प्रतिभाशाली छात्रों के ग्रामों को जोड़ने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाई जा रही है ‘डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों के गांवों को जोड़ने हेतु 'डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम गौरव पथ' योजना संचालित की जा रही है। प्रतिभा, शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुए प्रदेश में पहली बार छात्रों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों के निवास स्थल हेतु मार्ग का निर्माण/मरम्मत कर
'डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ' के रूप में विकसित किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष (वर्ष 2019 -20) में प्रदेश में 174 मेधावी छात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनके गांवों में कार्यो हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है। अतिशीघ्र सर्वे का कार्य पूर्ण करते हुए यथा आवश्यक कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2018- 19 में इस योजना में 89 मेधावी छात्रों के निवास स्थल के मार्ग निर्माण/मरम्मत कार्य हेतु 23.17 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई, जिसमें 87 कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं, अवशेष दो कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाना लक्षित है।वर्ष 2017- 18 में 24 मेघावी छात्रों के निवास स्थल तक मार्ग निर्माण/मरम्मत का कार्य
रू0 7 करोड़ 46 लाख की धनराशि से पूर्ण किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ