‘‘ प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ’’ : वी हनुमंत राव
हैदराबाद, - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वी हनुमंत राव ने मंगलवार को मांग की कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए।
अविभाजित आंध्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राव ने कहा, '' प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ।'' उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रियंका गांधी ही समूचे देश में कांग्रेस को फिर से खड़ा कर सकती हैं। राव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मामले में उनकी हालिया सक्रियता से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में पार्टी की हार के मद्देनजर देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है ।
टिप्पणियाँ