सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकडाऊन मे सरकारी निर्दशो के तहत मुस्लिम समुदाय मे भी शादीयाँ का सीलसीला शुरु।

            सीकर।              लोकडाऊन मे सरकारी दिशा-निर्दशों के तहत अधिकतम पचास लोगो की उपस्थिति मे शादीयाँ होने की शुरुआत राजस्थान के मारवाड़ व शेखावाटी जनपद मे होने के बाद लगता है कि मुस्लिम समुदाय मे ईद के चांद माह मे शादीयाँ खूब होने की रिवायत के तहत इस माह मे आगे भी सादगी व सीमित तादाद वाली इस तरह की शादीयों का सीलसीला जारी रह सकता है।             लोकडाऊन के तहत पहले पचास लोगो की सीमा की बाध्यता के साथ स्थानीय उपखण्ड अधिकारी की इजाजत के बाद शादी की जा सकती है। लेकिन रमजान माह खत्म होते ही ईद के त्योहार के बाद सरकार का नया आदेश आया कि अब शादीया करने मे उपखण्ड अधिकारी की इजाजत की आवश्यकता नही है। केवल उपखण्ड अधिकारी को पूर्व मे सुचित करना अनिवार्य बताया गया है।          उदाहरण के तोर पर मारवाड़ के लाडनू कस्बे मे सम्पन्न शादी मे डीडवाना के खात्यासनी गावं से बारात आई। इसी तरह शेखावाटी के बेसवा मे गारीण्डा गावं से आई बारत की तरह कि किरडोली मे सम्पन्न शादी मे सरकारी दिश...

राजस्थान लोकसेवा आयोग के चार सदस्यों की जल्द नियुक्ति की सम्भावना।

जयपुर।            राजस्थान लोकसेवा आयोग की शुरुआत दो सदस्यों के होने के बाद 1973 मे संख्या बढकर चार हुई ओर फिर 1981 मे संख्या पांच एवं वर्तमान मे आठ सदस्यो की संख्या वाला आयोग पुरा आयोग कहलाता है। वर्तमान मे एक चेयरमैन दीपक उत्प्रेती व तीन सदस्य कार्यरत है। चारो ही सदस्य पीछली भाजपा सरकार के समय नियुक्ति पाने वाले है। कांग्रेस सरकार के समय नियुक्ति पाने वाले सभी सदस्य रिटायर हो चुके है।              हालांकि चेयरमैन उत्प्रेती के कार्यकाल मे अभी पांच माह का समय बाकी है। लेकिन रिक्त चल रहे चार सदस्यो के पदो पर चार लोगो की बतौर सदस्यो की नियुक्ति जल्द होने की सम्भावना प्रबल बताते है। उक्त संवैधानिक चारो पदो पर नियुक्ति के लिये जातीय आधार को भी नजर मे रखा जायेगा।        आयोग के गठन मे आधे सदस्य राज्य व केन्द्र सरकार मे कम से कम दस साल की सेवा करने वालो का होना आवश्यक होने के कारण अब मनोनीत होने वालै चार सदस्यो मे से दो सदस्य सरकारी अधिकारियों मे से नियुक्त किये जायेगे। बाकी दो सदस्य जनसेवक बन सकता है। वर्तमा...

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर मुद्दे के हल, सीएए को दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां बताया

नयी दिल्ली, :: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने, राम मंदिर मुद्दे के समाधान, एक बार में तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में लाने तथा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले साल की प्रमुख उपलब्धियों के रूप में गिनाया और कहा कि ऐसे निर्णयों ने भारत की विकास यात्रा को नई गति, नए लक्ष्य दिए और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर देशवासियों के नाम खुले पत्र में मोदी ने कहा कि वर्ष 2019 में देश की जनता ने केवल सरकार को जारी रखने के लिये ही वोट नहीं दिया बल्कि जनादेश देश के बड़े सपनों और आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए था। और इस एक साल में लिए गए फैसले इन्हीं बड़े सपनों की उड़ान है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में देश ने सतत नए स्वप्न देखे, नए संकल्प लिए और इन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए निरंतर निर्णय लेकर कदम भी बढ़ाए। मोदी ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 (प्रावधानों को समाप्त करने) की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम ...

कोविड-19 : देश में एक दिन में रिकार्ड 265 लोगों की मौत एवं 7,964 नए मामले

नयी दिल्ली, :: देश में शनिवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 265 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके साथ ही अब देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,971 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 1,73,763 पर पहुंच गई है। भारत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 86,422 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जबकि 82,369 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। पिछले 24 घंटों में 11,264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 47.40 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमित मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक हुई 265 मौतों में 116 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 82 की दिल्ली में,20 की गुजरात,मध्य प्रदेश में 13, नौ की तमिलनाडु, सात की पश्चिम बंगाल, चार-चार लोगों की मौत तेलंगाना और राजस्थान, दो की पंजाब और एक-एक व्यक्ति की मौत छत्तीसगढ़, जम...

आज़म  को बड़ा झटका जौहर ट्रस्ट को मुतवल्ली पद से हटाया, यतीमों को जगह एलॉट।

 रामपुर :: सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को वक़्फ़ संख्या 157 के मुतवल्ली पद से हटाकर अपना एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्ति कर दिया है और जगह वापस उन्हीं ग़रीब यतीमों को आवंटित कर दी है जो परिवार यहां 50-60 सालों से रहते आए थे। बोर्ड ने 26 परिवार को जगह आवंटित की है, बोर्ड ने आदेश की कॉपी जौहर ट्रस्ट को भेजने के साथ ज़िलाधिकारी रामपुर तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर को भी भेजी है।  फैसल लाला ने बताया कि 31 मार्च को बोर्ड का कार्यकाल ख़त्म होने से पहले ही चेयरमैन ज़फ़र फ़ारूखी ने 20 मार्च को जौहर ट्रस्ट को टर्मिनेट करके वक़्फ़ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री जुनैद खान को वक़्फ़ संख्या 157 का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्ति कर दिया था जिसके बाद एडमिनिस्ट्रेटर ने उसी दिन 26 ग़रीब यतीम परिवारों को जगह आवंटित कर दी थी, बोर्ड ने आदेश की कॉपी रामपुर के डीएम-एसपी सहित जौहर ट्रस्ट को भेज दी थी परंतु लॉक डाउन की वजह से आदेश अब मिला पाया है। विदित हो कि साल 2016 में आज़म खान तब के वक़्फ़ मंत्री  ने  जौहर ट्रस्ट को वक़्फ़ संख्या 157 यतीमखाना रामपुर...

यतीम खाना प्रकरण में आज़म खान को नहीं मिली फौरी राहत - जमानत पर सुनवाई के बाद १ मामले में फैसला सुरक्षित,बाकि मामलो में सोमवार को होगी सुनवाई।

रामपुर  :-सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है हांलाकि आजम खान और उनका परिवार 26 फरवरी के बाद से लगातार जेल में ही है इस बीच उनके ऊपर चल रहे कई सारे मामलों में उनकी जमानत को लेकर भी सुनवाई की जा चुकी है कुछ मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है वहीं कुछ ऐसे संगीन मामले हैं जिनमें उनके ऊपर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है ऐसे ही कुछ मामलों में आज रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई की गई यह मामले यतीमखाना प्रकरण से संबंधित हैं जिनमें आजम खान और उनके सहयोगी वीरेंद्र गोयल पर संगीन आरोप लगे हैं फिलहाल आज जमानत पर एक मामले में सुनवाई की गई है लेकिन कोर्ट ने आज कोई फैसला नहीं सुनाया फैसले को रिजर्व रखते हुए अन्य मामलों में सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है अब देखना यह होगा की आजम खान को यतीमखाना प्रकरण में राहत मिल पाएगी या उनकी मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी रहेगी।   इस संबंध में वादी पक्ष के अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया आजम खान से संबंधित मुकदमा क्राइम नंबर 538 में आज अरगुमेंट हो गए हैं दोनों तरफ से और आर्डर रिजर्व कर लिया है कोर...

झारखंड के मजदूरों को विमान से लाया गया वापस

रांची , :: झारखंड के करीब 180 प्रवासी श्रमिक बृहस्पतिवार को मुंबई से हवाई मार्ग से यहां पहुंचे और एक अधिकारी ने दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान देश में सबसे पहले मजदूरों को विमान से झारखंड में लाया गया है। झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुंबई में फंसे झारखंड के करीब 180 प्रवासी मजदूर आज सुबह एयर एशिया की उड़ान से अपने राज्य लौट आए हैं। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के बाद यह देश में पहला मौका है, जब प्रवासी मजदूरों को विमान से अपने राज्य वापस लाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयासों से मजदूरों को हवाई मार्ग से उनके पैतृक राज्य लाया जा सका। इसमें अलमनाई नेटवर्क ऑफ नेशनल स्कूल ऑफ लॉ, बेंगलुरु ने भी अहम योगदान दिया। मुंबई से रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पहुंचे मजदूरों की विमानपत्तन पर स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उन्हें नाश्ता और पानी की बोतल दी गयी। अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को उनके संबंधित जिले भेजने के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई थी, जिनसे उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया। मुंबई से रांची पहुंचे मजदूर झारखंड के अलग अलग ...

मातृ, नवजात संबंधी सेवाओं के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली,:: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्रों और बफर जोन में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं सीमित तरीके से जारी रहनी चाहिए। साथ ही उसने कहा कि ये सेवाएं देने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जहां तक संभव हो जच्चा-बच्चा की देख-रेख साथ होनी चाहिए और कोविड-19 संबंधी स्थिति चाहे जो भी हो, प्रसव के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान करवाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया कि मां को फेस मास्क पहनना होगा और बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी होगी। मंत्रालय ने बुधवार को ‘कोविड-19 महामारी के दौरान और बाद में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य तथा पोषण सेवाओं (आरएमएनसीएएच+एन) संबंधी प्रावधानों पर मार्गदर्शक नोट’ जारी किया। इसमें कहा कि महिलाओं, बच्चों और किशोरों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं चाहे उनकी कोविड-19 संबंधी स्थिति कुछ भी हो। उसने कहा, ‘‘किसी भी स्थिति में उन्हें आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए।’’ मंत्रा...

देश में कोविड-19 के मामले 1,51,767 पर पहुंचे, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,337 हुई

नयी दिल्ली, :: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 42.45 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह से जिन 170 लोगों की मौत हुई है उनमें से 97 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 12 दिल्ली में, नौ तमिलनाडु में, पांच-पांच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, तीन राजस्थान में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना और उत्तराखंड में हुई। देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,337 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 915 मरीजों की मौत गुजरात ...

दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 700 से ज्यादा मामले, मृतकों की संख्या 303 पहुंची

नयी दिल्ली, ::  दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 792 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 22 मई को सबसे ज्यादा 660 नए मामले सामने आए थे। यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को जारी एक बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 303 तक पहुंच गई है और कुल 15,257 लोग संक्रमित हैं। बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि मृतकों की सूची में वही लोग शामिल हैं जिनकी मौत प्राथमिक तौर पर कोरोना वायरस की वजह से हुई है। यह संख्या मृत्यु लेखा-जोखा समिति द्वारा विभिन्न अस्पतालों से हासिल किए गए आंकड़ों के आधार पर है। मंगलवार को संक्रमितों का आंकड़ा 14,465 और मृतकों का आंकड़ा 288 था।

कोरोना 2021 तक रहेगा, आर्थिक गतिविधियों पर लोगों में विश्वास पैदा करने की जरूरत: प्रोफेसर आशीष झा

नयी दिल्ली , ::  भारतीय मूल के जाने माने अमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वायरस अगले साल तक रहने वाला है और लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां आरंभ करते समय लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की जरूरत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के दौरान ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के नवनियुक्त डीन झा ने यह भी कहा कि भारत को लॉकडाउन और कोरोना जांच को लेकर रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव के साथ ही इसका मनोवैज्ञानिक असर भी है और सरकारों को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। ‘हारवर्ड ग्लोब्ल हेल्थ इंस्टीट्यूट’ के निदेशक झा ने कहा, ‘‘ इस वायरस का मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी है। लॉकडाउन के जरिए आप अपने लोगों को एक तरह का संदेश देते है कि स्थिति गंभीर है। ऐसे में जब आप आर्थिक गतिविधियां खोलते हैं तो आपको लोगों में विश्वास पैदा करना होता है।’’ उनके मुताबिक यह वायरस अगले 18 महीने यानी 2021 तक रहने वाली समस्या है। अगले साल ही कोई टीका या दवा आएगी। लोगों को समझने...

उत्तराखंड में कोरोना के 38 नए मामले

देहरादून, : उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 438 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ताजा मामलों में से 16 टिहरी जिले में, 13 पौडी जिले में, छह हरिद्वार जिले में और तीन देहरादून जिले में सामने आए हैं । बुधवार को हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती उधमसिंह नगर जिले के 12 और नैनीताल जिले के तीन मरीजों समेत कुल 15 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गये । प्रदेश में अब तक 79 मरीज ठीक हो चुके हैं । प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 352 है। ताजा मामलों में से ज्यादातर मरीज बाहर से आए लोग हैं।

देश में कोविड-19 के मामले 1,51,767 पर पहुंचे, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,337 हुई

नयी दिल्ली, :: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब 42.45 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार सुबह से जिन 170 लोगों की मौत हुई है उनमें से 97 महाराष्ट्र में, 27 गुजरात में, 12 दिल्ली में, नौ तमिलनाडु में, पांच-पांच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, तीन राजस्थान में, एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, तेलंगाना और उत्तराखंड में हुई। देश में संक्रमण से अब तक कुल 4,337 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 915 मरीजों की मौत गुजरात ...

लॉक डॉउन के दौरान श्रमिकों और जरूरतमंदों में भोजन वितरण और उनकी सहायता करना ही हमारी प्राथमिकता : NSUI

लखनऊ :: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI द्वारा लखनऊ में श्रमिक मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए अनाज, भोजन व पानी का वितरण आज शहीद पथ व रतन खंड क्षेत्र में राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी व भानु प्रताप पांडे द्वारा किया गया। आदित्य चौधरी ने कहा कि NSUI का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे  साथ ही जारी रहेगा भोजन वितरण। गरीब जरूरतमंदों में भोजन और राहत सामग्री का वितरण NSUI और कांग्रेस के पदाधिकारी लॉक 1. 0  से ही कर रहे है।

लोकडाऊन काल मे संकट की जद मे आये लोगो कि निजी तौर पर मदद करने वाले मादरे वतन के बेटो को हमेशा याद रखा जायेगा।

जयपुर।                 लोकडाऊन व कोराना काल मे जहां सरकारी उपेक्षा के चलते भारत भर मे सड़क व टेढे मेढे कच्चे-पक्के रास्तो से मजदूर नंगे पावं व साईकिल या फिर किसी अन्य उपलब्ध साधनो से भूखे प्यासे अपने घरो की तरफ लोटते नजर आये वही अनेक संस्थाओं व लोगो ने सामुहिक व निजी तौर पर इनकी मदद करने के लिये अपनी हैसियत से अधिक बढकर मदद कार्य करके संकट के काल मे इंसानियत को जीन्दा रखते हुये वो पूण्य का काम किया है जिससे लोगो को सबक लेना चाहिए। इनमे अदाकार सोनू सूद, पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव , हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन आवैसी व राजस्थान के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के नाम प्रमुख रुप से लिये जा रहे है।             तेलंगाना सरकार की समर्थक इत्तेहादुल मुस्लेमीन के नेता व सांसद असदुद्दीन आवेसी का वेसे तो उनके क्षेत्र मे विशाल एम्पायर खड़ा हुवा है लेकिन उन सबको को अलग छोड़ देते है तो लोकडाऊन मे फंसे मजदूर व जरुरतमंदों को बेतहासा कच्चा-पक्का राशन की निजी तोर पर उपलब्धता करवाने के अतिरिक्त उनके घरो तक उनको पहुंचाने मे...

बुलंद हौसले के साथ NSUI ने आज भी वितरण की भोजन सामग्री

लखनऊ :: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आवाहन पर यू.पी सेंट्रल NSUI द्वारा लखनऊ में लगातार श्रमिक मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए भोजन, पानी व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, भानु प्रताप पांडे, प्रभाकर मिश्रा द्वारा शहीद पथ व सहारा अस्पताल के निकट वितरण किया गया।

लखनऊ : लगातार जारी है NSUI का भोजन वितरण

लखनऊ :: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आवाहन पर यू.पी सेंट्रल NSUI द्वारा लखनऊ में लगातार दूसरे राज्यों से अपने घर वापस जा रहे श्रमिक मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए भोजन, पानी व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान, भानु प्रताप पांडे, नीरज पाठक द्वारा शहीद पथ पर सुबह दोपहर व शाम के समय वितरण किया जा रहा है

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने को लेकर राजस्थान की राजनीति मे आया भूचाल

         ।अशफाक कायमखानी। चूरू (राजस्थान)।                 राजस्थान के पुलिस विभाग के कर्मठ, दबंग व ईमानदारी के साथ इंसाफाना कार्रवाई करने के लिये विख्यात चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिलने की जानकारी सवेरे.मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप व जनता मे शोक की लहर छाने के बाद थाने से सामने भारी भीड़ जमा होने व अनेक नेताओं के इस घटना को लेकर सक्रिय होने से राजस्थान की राजनीति मे एक तरह से अचानक भूचाल सा आ गया है। दूसरी तरफ थाना प्रभारी विष्णु विश्नोई के आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी व आईजी रेंज जोश मोहन भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं। मौके से सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि आईजी रेंज ने कर दी है।              जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट मे क्या लिखा है, इसके बारे मे पुलिस अधिकारी अभी तक कुछ खास नही बता रहे है लेकिन आईजी ने यह जरूर कहा है कि किसी राजनीतिक दवाब का नोट मे कोई जीक...

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी आवास में फंदे से झूलता मिला। - घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

चूरू (राजस्थान)।                  चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है,  लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है।              जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है. विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे. शुक्रवार देर रात तक वे हत्या के एक मामले की जांच कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आईजी जोस मोहन राजगढ़ थाने के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया है। राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा           मेडिकल टीम स...

लखनऊ : शहीद पथ पर NSUI ने प्रवासी मजदूरों को किया भोजन वितरण

लखनऊ :: कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर NSUI व युवा कांग्रेस द्वारा लखनऊ में दूसरे राज्यों से वापसी कर रहे श्रमिक मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए भोजन, पानी व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण आदित्य चौधरी, अनस रहमान व त्रिपाठी नीरज पाठक द्वारा शहीद पथ पर किया गया।

जुमातुल विदा की विशेष नमाज मस्जिदों मे सामुहिक रुप के बजाय घरो मे अदा गई।

              ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             लोकडाऊन के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के साथ साथ प्रदेश भर की सभी मस्जिदो मे पवित्र माह रमजान का आखिरी जुमा "जुमातुल विदा" की विशेष नमाज सामुहिक रुप से नही पढी जाने के साथ साथ मस्जिद मे चार-पांच नमाजियों ने सरकारी आदेश के मुताबिक उक्त विशेष नमाज अदा की। बाकी सभी लोगो द्वारा अपने अपने घरो मे रहकर इबादत की गई है।                  अनेक उम्रदराज लोगो का कहना है कि जयपुर के जौहरी बजार स्थित जामा मस्जिद मे 160 साल मे पहली दफा जुमातुल विदा की नमाज सामुहिक तौर पर अदा नही हो पाई है। वही प्रदेश भर मे मस्जिदों की तामीर के बाद उसमे नमाज शुरू होने के बाद से अबके पहली दफा आज सामुहिक तौर पर जुमातुल विदा की नमाज अदा नहीं हो पाई है। पवित्र माह रमजान के आखिरी जुमा (शुक्रवार) को जुमातुल विदा की विशेष नमाज अदा की जाती है। एक तरह से यह रमजान माह की विदाई का दिन के रुप मे देखा जाता है। इस दिन रोजो की विदाई होने के संकेत से ...

अग्रणी कायमखानी बिरादरी को सीमित संख्या वाली शादी की सरकारी बाध्यता को अब पूरी तरह जीवन मे उतार लेना चाहिए। - उस बचत को शिक्षा पर खर्च करने की आवश्यकता को समझना होगा।

जयपुर।               फौज-पुलिस की सेवा के अलावा किसान के रुप मे जीवन जीने वाली राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी को लोकडाऊन मे सरकार द्वारा शादी समारोह मे अधिकतम पच्चास लोगो तक की सीमित संख्या मे शामिल होने की बाध्यता को अब आगे भी अपने जीवन मे पूरी तरह उतार कर उसको अपना लेने पर विचार कर ही लेना चाहिए।           चाहे किसी समय शादी मे बारात परिस्थिति पूर्ण 3-7 दिन रुकती थी। लेकिन उसके बाद समाज के बुजुर्ग लोगो ने पहले दो दिन की शादी व फिर एक दिन की शादी का चलन आम किया। उसके बाद धीरे धीरे हालातो के मध्यनजर दिन मे कुछ घंटो की शादी का चलन आम हुवा। जिसके कारण काफी फिजूलखर्ची रुकती नजर आयी। लेकिन एक समय बाद अचानक पैसा वाला बनने वाले अचानक सेठ व कुछ अधिकारी वर्ग ने रात को डेकोरेशन वाली शादी करने का चलन चलाकर बुजुर्ग लोगो द्वारा डाली परिपाटी मे खलल डालने की कोशिश जरूर की। पर आज भी कुछ अपवादों को छोड़कर बिरादरी की अधीकांश शादी दिन मे ही हो रही है। पीछले कुछ सालो से कायमखानी यूथ ब्रिग्रेड ने जोड़ा बंदी को लागू करने के अलावा फिजू...

यू.पी सरकार और कांग्रेस में बसों को लेकर जंग जारी - धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

आगरा - बसों को लेकर कांग्रेस की जंग जारी, यूपी सरकार और कांग्रेस में १००० बसों को लेकर छिड़ी है  जंग,  कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू सिंह धरने पर बैठे, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी धरने पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे,  बसों को यूपी में प्रवेश न मिलने पर धरना। इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद  प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रवासी गरीब मजदूरों को तकनीकी आधार पर प्रताड़ित करने और इस महामारी के दौरान घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया था । उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है। उ0प्र0 के बार्डर पर लाखों की संख्या में श्रमिक अपने घरों को आना चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 1000 बसों की व्यवस्था कराई है जिसे प्रदेश की योगी स...

संभल में सपा नेता और उनके बेटे की हत्या

संभल (उप्र), :: संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे, उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन यह सीट गठबन्धन में चली गई थी ।’’ उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,‘‘ संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों ख़ासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुले आम...

राजस्थान के झुंझुनूं में भूकंप के झटके

जयपुर, ::  राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जयपुर के मौसम केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बज कर 21मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा , :: नोएडा सेक्टर 46 में आपसी रंजिश के चलते वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में वर्ष 2018 में आपशी रंजिश के चलते अनिल उर्फ नीलू तथा हरीनाथ उर्फ मिथुन की छह दिसंबर 2018 को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने छोटन, हरिशंकर, शरीफ, किसना गुप्ता, सूरज, प्रभाकर, सत्येंद्र आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इससे पूर्व छोटन, शरीफ, किशन, सूरज, प्रभाकर व सतेंद्र को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी हरी शंकर पुत्र जनक सिंह निवासी शिकोहाबाद को आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किय था।

दिल्ली में दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन बहाल

नयी दिल्ली ,::  दिल्ली में करीब दो महीने बाद, सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार को बहाल हो गई। सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन सीमित संख्या में इनमें सवारियां यात्रा कर रही हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन को बहाल करने के संबंध में विभाग सभी जरूरी सावधानी बरत रहा है और लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने कुछ टर्मिनल और बस स्टैंड पर बस में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। हम सभी व्यस्त बस स्टैंड पर इसे लागू करने का प्रयास करेंगे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार जनता के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रही है।’’ दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस सेवा शुरू हो गयी है और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियम और सैनेटाइजर का इस्तेमाल तथा मास्क जैसे सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘जितना संभव हो रहा है, उतनी ज्यादा ब...

डब्ल्यूएचओ चीन के हाथ की कठपुतली है : ट्रंप

वाशिंगटन, :: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर एक बार फिर सोमवार को हमला बोला और कहा कि संयुक्त राष्ट्र का यह स्वास्थ्य निकाय चीन के हाथ की ‘कठपुतली’ है। ट्रंप ने दावा किया कि अगर उन्होंने चीन से यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाए होते तो कोरोना वायरस से देश में और लोगों की मौत हुई होती जिसका स्वास्थ्य एजेंसी ने ‘विरोध’ किया था। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “वे (डब्ल्यूएचओ) चीन के हाथ की कठपुतली हैं। सही ढंग से कहा जाए तो वे चीन केंद्रित हैं। लेकिन वे हैं चीन के हाथ की कठपुतली ही।” ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत खराब काम किया है। अमेरिका उन्हें हर साल 45 करोड़ डॉलर देता है। चीन उनको साल में 3.8 करोड़ डॉलर का भुगतान करता है।” ट्रंप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन जनवरी अंत में चीन से यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ था। उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएचओ इसके खिलाफ था। वे मेरे प्रतिबंध लगाने के खिलाफ थे। उन्होंने कहा था कि आपको इसकी जरूरत नहीं है, ये बहुत ज्यादा है और बेहद सख्त है लेकिन वे गलत साबित हुए।” ट्...

कमजोर होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदला ‘अम्फान’

कोलकाता, :: पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के मंगलवार दोपहर तक ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ के रूप में कमजोर पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और आज दोपहर या बुधवार शाम में ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि ‘अम्फान’ 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश तटों से गुजर सकता है। तटों से टकराने से पहले इसकी प्रचंडता कुछ कम होगी और हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य और उसके बगल में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रति घंटे 240 से 250 किलोमीटर की रफ्तार वाली तूफानी हवाओं की स्थिति बन रही है। साथ ही बताया कि मंगलवार शाम ...

सड़क किनारे खड्ड में गिरा ट्रक, नौ प्रवासी मजदूरों की मौत

 भागलपुर, ::  बिहार के नौगछिया के खरीक थाना अंतर्गत अम्भो चौक के निकट मंगलवार को एक ट्रक के अनियंत्रित होकर एक खड्ड में पलट जाने से ट्रक पर सवार नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। नौगछिया पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया है । मंगलवार की सुबह घटना उस वक्त हुई जब विपरीत दिशा से आ रही एक बस से बचने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्ड में पलट गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दरभंगा से बांका जा रही बस में सवार कुछ लोग घायल हो गए थे। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद वे आगे की यात्रा पर रवाना हो गए हैं । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल से बिहार के कटिहार जिले होते हुए आया था। हादसे के बाद से ट्रक का चालक और खलासी फरार है। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों ने साइकिल से कोलकाता से छह दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी और वे रास्ते में ट्रक में सवार हुए होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ मजदूरों की पहचान उनके पहचान पत्र से हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही ह...

केंद्र ने राज्यों से प्रवासी मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए और विशेष ट्रेनें चलाने को कहा

नयी दिल्ली, :: केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश से प्रवासी मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए रेलवे के साथ करीबी समन्वय कर और विशेष रेलगाड़ियां चलाने को कहा है। साथ ही कहा है कि महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ख्याल रखा जाए। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रशासनों को भेजे पत्र में कहा कि फंसे हुए कर्मियों के घर लौटने की सबसे बड़ी वजह कोविड-19 का खतरा और आजीविका गंवाने की आशंका है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘प्रवासी मजदूरों की चिंताओं को दूर करने के क्रम में, अगर निम्न कदमों को लागू किया जाता है तो मैं आभारी रहूंगा।” गृह सचिव ने सुझाव दिया कि राज्यों एवं रेल मंत्रालय के बीच सक्रिय समन्वय के माध्यम से और विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई, भोजन एवं स्वास्थ्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ठहरने की जगहों की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। भल्ला ने कहा कि बसों एवं ट्रेनों के प्रस्थान के बारे में और अधिक स्पष्टता होनी चाहिए क्योंकि स्पष्टता के अभाव में और अफवाहों के चलते श्रमिकों में बेचैनी देखी गई है। प्रवासी श्रमिकों...

देश में कोविड-19 के मामले एक लाख के पार, मृतक संख्या 3,163 हुई

नयी दिल्ली, :: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को एक लाख के पार पहुंच गए जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कुल 134 लोगों की मौत हुई और कोविड-19 के 4,970 मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए हैं। इसने बताया कि 58,802 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 39,173 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 38.73 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार सुबह से लेकर अब तक हुई 134 मौतों में, 51 महाराष्ट्र में, 35 गुजरात में, 14 उत्तर प्रदेश में, आठ दिल्ली में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार मध्य प्रदेश में, चार तमिलनाडु में तथा पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, बिहार और तेलंगाना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। देश में अब तक हुई कुल 3,163 मौतों में सबसे ज्यादा 1,249 मौतें महा...

आज भी जारी रहा NSUI का भोजन सामग्री वितरण कार्यक्रम

लखनऊ :: कांग्रेस महासचिव व उ.प्र कांग्रेस की प्रभारी  प्रियंका गांधी  के आवाहन पर लगातार NSUI उत्तर प्रदेश सेंट्रल द्वारा श्रमिक मजदूरों के लिए आज प्रातः काल भोजन, पानी का वितरण लखनऊ के शहीद पथ पर NSUI राष्ट्रीय संयोजक  आदित्य चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष  अनस रहमान, लखनऊ जिला अध्यक्ष मो० तारिक, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव  शिवम त्रिपाठी, लखनऊ कैंट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, AICC सदस्य  दिलप्रीत सिंह डी.पी व लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मुकेश सिंह चौहान जी के साथ श्रमदान किया गया।

जारी है NSUI का भोजन सामग्री वितरण कार्यक्रम

लखनऊ : दूसरे राज्यों से अपने घरो को लौट रहे मज़दूरों  को भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देशों का पालन करते हुए NSUI द्वारा लगातार भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।  इसी क्रम में आज NSUI उत्तर प्रदेश  सेंट्रल द्वारा लखनऊ में दूसरे राज्यों से वापसी कर रहे श्रमिक मजदूरों के लिए भोजन, पानी व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण NSUI राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान, लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद तारिक द्वारा किया गया। NSUI की टीम ने दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रको और बसों में बैठे मजदूरों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।    

कोरोना पॉजिटिव ने बाइक पर तोड़ा दम, मचा हडक़ंप

सीकर जिले में सोमवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत पर हडक़ंप मच गया। श्रीमाधोपुर का हासपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय शख्स 11 मई को महाराष्ट्र से गांव लौटा था। जो तीन दिन से बुखार से पीडि़त था। 16 मई को उसे श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जहां वह चार घंटे भर्ती रहा। सैंपल लेने के बाद चिकित्सकों ने उसे दवा देकर घर भेज दिया गया था। लेकिन, उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। आज सुबह सांस में तकलीफ बढऩे पर परिजन उसे आनन फानन में बाइक पर फिर श्रीमाधोपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद ही सैंपल की आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कस्बे व स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। मृतक के अंतिम संस्कार के साथ प्रशासन ने मृतक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने व प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है।   32 लोगों के साथ बस में आया मृतक महाराष्ट्र में मजदूरी करता था। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से राजस्थान पहुंचने के लिए अपनेे साथियों स...

गहलोत ने की इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत

  जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को निःशुल्क दिये जाने वाले ‘इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट‘ वितरण कार्यक्रम की आज यहां शुरूआत की।       श्री गहलोत ने अपने निवास पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने जनाना हॉस्पिटल से आई दो प्रसुताओं सोनम एवं मीनाक्षी की नवजात बालिकाओं को पिंक कलर के किट सौंपे।     सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को अब पिंक कलर का बेबी किट मिलेगा। जयपुर जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को सोमवार से पिंक कलर का बेबी किट मिलना शुरू हो गया। अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में किट वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा।     शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात बालकों को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किया जायेगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाले करीब 11 लाख से अधिक नवजात बालक-बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट दिये जायेंगे।    उल्लेखनीय है कि बच्चे के जन्म लेते ही उसे...

ओछी राजनीति कर रही हैं प्रियंका : योगी सरकार

लखनऊ, ::  उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर प्रवासी कामगारों के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ओछी सियासत कर रही हैं। सिंह ने रविवार को यहां एक बयान में कहा "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। प्रियंका उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसें भेजने की बात कर रही हैं। इससे जाहिर होता है कि उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी ही नहीं है और वह केवल ओछी राजनीति कर रही हैं।" मंत्री का यह बयान प्रियंका गांधी की उस मांग के बाद आया है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने के लिए 1000 बसें चलाने और उनका किराया पार्टी द्वारा वहन किए जाने की इजाजत मांगी थी। सिंह ने कहा,‘‘प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से आ रहे हैं। इन राज्यों में या तो कांग्रेस की सरकार है या फिर उनके गठबंधन की सरकार। अगर प्रियंका को स्थिति की जानकारी होती तो वह उन राज्यों...

दिल्ली मेट्रो 31 मई तक बंद रहेगी

नयी दिल्ली, :: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के मद्देनजर मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ाये जाने की रविवार को घोषणा की। एनडीएमए ने एक आदेश में कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन उपायों को और 14 दिन के लिए लागू किये जाने की जरूरत है। डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये के मद्देनजर, मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए 31 मई तक बंद रहेंगी। हमारी हेल्पलाइन सेवा 155370 भी उपलब्ध नहीं होगी। आप हम तक helpline@dmrc.org पर पहुंच सकते हैं।’’

औरैया हादसे में मृतकों की संख्या हुई 26

औरैया (उप्र),:: औरैया सड़क हादसे में रविवार को एक और प्रवासी मजदूर की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढकर 26 हो गयी । औरैया पुलिस ने एक बयान में बताया कि शनिवार तडके लगभग तीन बजे सडक किनारे खडे डीसीएम मिनी ट्रक और ट्राला की टक्कर के बाद दोनों वाहन निकट के गडढे में पलट गये । हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी जबकि 36 अन्य घायल हो गये थे । शनिवार देर रात एक और घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना तिकौली गांव में शिवाजी ढाबे के निकट हुआ । मृतकों की संख्या का ताजा आंकडा बताते हुए पुलिस ने कहा कि हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि 34 अन्य घायल हैं । पुलिस के अनुसार दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों, मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ औरैया के कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता, महामारी कानून और मोटर वाहन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है । दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों, मालिकों और ट्रांसपोर्टरों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं । दुर्घटना में घायल प्रवासी मजदूरों को सैफई आय...

राजस्थान में कोरोना के मामले पांच हजार के पार, करीब 130 लोगों की मौत

जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और इसके मामले बढ़कर पांच हजार को पार कर गये है वहीं इससे अब तक करीब 130 लोगों की मौत हो चुकी हैं।      हालांकि प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक लगभग तीन हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि ढाई हजार से अधिक मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पतालों में इसके करीब ढाई हजार मरीज भर्ती है।     चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 123 नये मामले और सामने आने से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर पांच हजार 83 पहुंच गए। प्रदेश के 33 में से 31 में कोरोना ने अपने पैर पसार चुका है। इनमें सर्वाधिक मामले 1553 राजधानी जयपुर में सामने आये है। जयपुर में इनमें अब तक 901 मरीज ठीक हो गए और 802 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जोधपुर में अब तक एक हजार  से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जहां 722 मरीज स्वस्थ हुए तथा 718 घर भी पहुंच गये।      इसी तरह कोटा में 321 मामलों में अब तक 223 मरीज ठीक हुए हैं इनमें 157 को छुट्टी मिल गई है। अजमेर में 255 मा...

प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व NSUI ने वितरित की भोजन सामग्री

लखनऊ :: देश के अलग अलग राज्यों से लौट रहे मज़दूरों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने में NSUI और कांग्रेस कार्यकर्ता जीजान से लगे हुए है इसी क्रम में आज  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  के साथ भी आज प्रातकाल जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण शहीद पथ पर किया गया । भोजन सामग्री का वितरण में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी  प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर NSUI द्वारा प्रतिदिन दूसरे राज्यों से वापसी कर रहे श्रमिक मजदूरों के लिए भोजन व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण किया जा रहा है। आज शहीद पथ पर राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान व लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद तारिक द्वारा किया गया।

प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 20 घायल

महोबा (उप्र), :: महोबा जिले में पनवाड़ी कस्बे के पास प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक बृहस्पतिवार देर रात पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए। प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे ट्रक के चालक को झपकी लग गयी और यह हादसा हो गया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राव ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात ढाई-तीन बजे के बीच करीब 70-80 प्रवासी मजदूरों को गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रक पनवाड़ी कस्बे में झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पलट गया, जिससे उसमें सवार 20 मजदूर घायल हो गए। उन्होंने कहा, "पनवाड़ी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है।" इस बीच, पनवाड़ी पुलिस ने कहा, "चालक को अचानक झपकी लग जाने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।’’

एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कहा: उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हैं सबसे अधिक रेहड़ी पटरी वाले

मुंबई, :: भारतीय स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेहड़ी पटरी वाले हैं, जो देश की कुल संख्या के मुकाबले एक चौथाई हैं। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों के लिए 5,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा का ऐलान किया है। इसके एक दिन बाद जारी टिप्पणी के मुताबिक दस राज्यों में 35 लाख से 50 लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना से फायदा होगा। उन्हें अपना व्यापार फिर शुरू करने के लिए 10,000 रुपये का कर्ज दिया जाएगा। एसबीआई की टिप्पणी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 7.8 लाख रेहड़ी पटरी वाले हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में इनकी संख्या 5.5 लाख है। देश के कुल रेहड़ी पटरी वालों में दोनों राज्यों की सामूहिक हिस्सेदारी 27 प्रतिशत है। इसके मुताबिक बिहार में 5.3 लाख रेहड़ी पटरी वाले, राजस्थान में 3.1 लाख, महाराष्ट्र में 2.9 लाख, तमिलनाडु में 2.8 लाख, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 2.1 लाख, गुजरात में दो लाख, केरल और असम में 1.9 लाख, ओडिशा में 1.7 लाख, हरियाणा में 1.5 लाख और मध्य प्रदेश तथा पंजाब में 1.4 लाख...

अमेरिका में 30 लाख लोग और हुए बेरोजगार, छंटनी जारी रहने की आशंका

वाशिंगटन, ::  कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 30 लाख अमेरिकियों ने बीते सप्ताह बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया। अमेरिका में ज्यादातर राज्यों द्वारा कई कारोबारों को दोबारा खोलने की इजाजत देने के बावजूद कंपनियां छंटनी के लिए मजबूर हैं। सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सिर्फ दो महीनों में करीब 3.6 करोड़ लोगों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा पिछले सप्ताह करीब 8.42 लाख लोगों ने स्वरोजगार और अस्थाई श्रमिकों के लिए एक अलग योजना के तहत सहायता के लिए आवेदन किया। ये आंकड़े बताते हैं कि रोजगार बाजार एक बड़े संकट की चपेट में है और अर्थव्यवस्था गहरी मंदी का सामना कर रही है। कई अर्थशास्त्रियों का कहना है कि एक और सहायता पैकेज के बिना हजारों छोटे व्यवसाय दिवालिया हो जाएंगे, जिससे लाखों लोग बेरोजगार होंगे। दूसरी ओर केंद्रीय सरकार और स्थानीय सरकारों को राजस्व में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

कोविड-19: विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की सहायता देने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, :: विश्व बैंक ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी। ये सहायता ‘भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन’के रूप में दी जाएगी। इसके साथ ही विश्व बैंक ने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत को अब तक कुल दो अरब डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई है। पिछले महीने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की मदद के लिए एक अरब अमरीकी डालर की सहायता देने की घोषणा की गई थी। भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने मीडिया के साथ एक वेबिनार में कहा कि कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए दुनिया भर में सरकारों को अभूतपूर्व तरीके से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी को लागू करना पड़ा है। हालांकि, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए इन उपायों से अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई है और खासतौर से अनौपचारिक क्षेत्र में नौकरियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारत इसका अपवाद नहीं है। एक अरब डॉलर की इस सहायता में 55 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण विश्व ब...

देश का खाघान्न उत्पादन 2019-20 फसल वर्ष में रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन रहने का अनुमान

नयी दिल्ली, :: देश का खाद्यान्न उत्पादन फसल वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन रहने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह लगातार चौथा साल होगा जबकि देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन होगा। यह पिछले फसल वर्ष की तुलना में 1.04 करोड़ टन अधिक हो गा। फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई से जून) के दौरान धान, गेहूं, मोटे अनाज, तिलहन और कपास का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय ने तीसरा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि देश का खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 29.56 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल के 28.52 करोड़ टन के उत्पादन से करीब 1.04 करोड़ टन अधिक होगा। अग्रिम अनुमान के अनुसार धान का उत्पादन रिकॉर्ड 11.79 करोड़ टन और गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 10.71 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

प्रवासियों के गृह राज्य लौटने के साथ बढ़े कोरोना के मामले

नयी दिल्ली, :: भारत में लॉकडाउन लागू होने के बाद से लोगों में घर लौटने की बेताबी थी और अब जब प्रवासी मजदूर एवं अन्य अपने घरों, गृह राज्यों को लौटने लगे हैं तो कोविड-19 के मामले भी उसी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। ट्रेनों में किसी तरह सवार होकर, ट्रकों और बसों में ठसाठस भरकर या साइकिल चलाकर और पैदल चलकर, लाखों परेशान प्रवासी मजदूरों ने अब घरों को पहुंचना शुरू कर दिया है जब 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को 50 से ज्यादा दिन हो गए हैं। देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में लोगों का जाना शुरू करने के साथ ही मामले भी बढ़ने शुरू हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 80,000 के पार चले गए हैं और कम से कम 2,649 लोगों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों में सटीक संख्या का तो नहीं पता, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में वे मामले हैं जो अपने राज्य लौटकर आए हैं। उदाहरण के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही में ऐसे मामलों का सामने आना भी शामिल है जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम या महाराष्ट्र के नांदेड़ के गुरुद्वारे जैसे बड़ी जन सभाओं से लौटे हैं। कई लोगों को अपन...

असम ने लॉकडाउन को दो और हफ्तों तक बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा

गुवाहाटी, :: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र को पत्र लिखकर लॉकडाउन को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने की अपील की है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि सभी राज्यों को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी और असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र को अवगत करा चुकी है। सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने बंद के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा, “भारत सरकार को इस पर विचार करने दिया जाए। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता। सभी राज्यों ने केंद्र को लिखा है जो बंद की अवधि बढ़ाए जाने पर फैसला लेगा।” 

भारत को कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर प्रसार के लिए तैयार रहना चाहिए : स्वास्थ्य विशेषज्ञ

बेंगलुरु, ::  भारत को कोविड-19 के सामुदायिक स्तर पर फैलने के जोखिम का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। एक प्रख्यात स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने शुक्रवार को यह बात कही और आगाह किया कि लॉकडाउन में राहत देने के चलते कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर फैल सकता है। कुछ विशेषज्ञों की चेतावनी कि देश में वायरस का सामुदायिक स्तर पर फैलना (चरण तीन) पहले ही शुरू हो चुका है पर पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, प्रोफेसर के श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि यह परिभाषा पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि क्योंकि अगर हम उन लोगों में प्रसार को देखते हैं जिन्होंने कहीं की यात्रा नहीं की या किसी संक्रमित के संपर्क में नहीं आाए, तो निश्चित तौर पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “लेकिन ज्यादातर मामले विदेशी यात्रियों के प्रवेश के मूल कारण के इर्द-गिर्द या उनके जानकारों की यात्रा करने से संबंधित हैं। इसलिए जो लोग इसे अब भी दूसरा चरण बता रहे हैं, उनका कहना है कि यह पता लग सकने वाला स्थानीय प्रसार है और ऐसा सामुदायिक प्रसार नहीं है जिसका अनुमान न लगाया जा सके।” उन्होंने कहा कि इसलिए हम सामु...

अमेरिकी सांसद ने चीन को कोरोना वायरस प्रकोप के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए 18 सूत्री योजना पेश की

वाशिंगटन, :: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने चीन की सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बनने वाले उसके “झूठ, छल और बातों को गुप्त रखने की कोशिशों” के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर 18 सूत्री योजना सामने रखी है। भारत के साथ सैन्य संबंध बढ़ाना इस योजना का एक हिस्सा है। इसके अलावा अन्य प्रमुख सुझावों में चीन से उत्पादन श्रृंखलाओं को हटाना तथा भारत, वियतनाम और ताइवान के साथ सैन्य संबंध प्रगाढ़ करना है। सीनेटर थोम टिलिस ने बृहस्तिवार को अपनी 18 सूत्री योजना को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा, “चीन सरकार ने खराब मंशा से बातों को छिपाया और ऐसी वैश्विक महामारी फैलायी जो हजारों अमेरिकियों के लिए विपत्ति लेकर आई। यह वही शासन है जो अपने ही नागरिकों को श्रम शिविरों में बंद करके रखता है, अमेरिकी की प्रौद्योगिकी एवं नौकरियां चुराता है और हमारे सहयोगियों की संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न करता है।” उन्होंने कहा, “यह अमेरिका और समूचे स्वतंत्र विश्व के लिए बड़ी चेतावनी है। मेरी कार्ययोजना चीनी सरकार को कोविड-19 के बारे में झूठ बोलने के लिए जिम्मेदार ठहराएगी, अमेरिका की अर्थव्यवस्था, जन स्वास्थ्य एव...

देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,649 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 81,970 तक पहुंची: मंत्रालय

नयी दिल्ली, ::  देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,649 तक पहुंच गई है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,967 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 81,970 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 51,401 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 27,919 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 34.06 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से 100 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 44 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 20, दिल्ली में नौ, पश्चिम बंगाल में आठ, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, राजस्थान में चार, तमिलनाडु और कर्नाटक में दो-दो तथा आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 1,019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल मे...

कोविड -19 महामारी को मध्यनजर रखते हुये रेडियोग्राफर की भर्ती होगी।

जयपुर।           कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदोें पर शीघ्र भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।          .राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 37 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इसमें सूचना सहायक के 10, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 10, लिपिक ग्रेड प्रथम के 4 पद तथा 6 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हैं। इसके अलावा अनुभागाधिकारी, सहायक अनुभागाधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर के 2-2 पद तथा सहायक शासन सचिव का 1 पद सृजित किया गया है।             अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सीकर, राजसंमद, चित्तौड़गढ़, चूरू, जालौर एवं पुलिस जिला भिवाड़ी में स्थापित विशिष्ट न्यायालयों में सहायक निदेशक अभियोजन के 1-1 पद के सृजन की स्वीकृति दी है।            इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने एवं वहां राजनीति विज्ञान विषय में सहायक आचार्य के 2 पद सृजित करने तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीका...

गर्मी मे पेयजल समस्या पर सरकार का विशेष ध्यान।

जयपुर।         मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि गर्मी में बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए कंटीन्जेंसी प्लान के कार्योें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। जिला कलेक्टर तीन दिन में सांसदों-विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजना तैयार कर कार्यवाही करें।          मुख्यमंत्री निवास पर पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए आरओ, हैंडपम्प एवं ट्यूबवैल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत एवं विस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी लाएं। साथ ही जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहां के लिए एडवांस प्लान तैयार करें। हैण्डपम्प एवं ट्यूबवैल की जो स्वीकृतियां लंबित हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए।                   राज्य सरकार क...

कोराना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये क्वारंटाईम व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा।

जयपुर।             मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जो कामयाबी हमें अभी तक मिली है उसे बरकरार रखने के लिए क्वारंटाइन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होगा। अभी तक शहरों में कोरोना के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संक्रमण गांवों में नहीं फैले, इसके लिए क्वारंटाइन व्यवस्था का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो और साथ ही क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की मॉनिटरिंग के पुख्ता इंतजाम हों।        मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर, जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों से क्वारंटाइन व्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री द्वारा चर्चा करते हुये  जिले से लेकर पंचायत स्तर तक मौजूद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर क्वारंटाइन व्यवस्था को ग्राम स्तर तक सुचारू बनाने को कहा। इस काम में सांसदों, विधायकों के साथ-साथ सभी शहरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है। ट्रेन से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग करवाकर बसों से उन्हें...