यतीम खाना प्रकरण में आज़म खान को नहीं मिली फौरी राहत - जमानत पर सुनवाई के बाद १ मामले में फैसला सुरक्षित,बाकि मामलो में सोमवार को होगी सुनवाई।


रामपुर  :-सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है हांलाकि आजम खान और उनका परिवार 26 फरवरी के बाद से लगातार जेल में ही है इस बीच उनके ऊपर चल रहे कई सारे मामलों में उनकी जमानत को लेकर भी सुनवाई की जा चुकी है कुछ मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है वहीं कुछ ऐसे संगीन मामले हैं जिनमें उनके ऊपर कार्यवाही की तलवार लटकी हुई है ऐसे ही कुछ मामलों में आज रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई की गई यह मामले यतीमखाना प्रकरण से संबंधित हैं जिनमें आजम खान और उनके सहयोगी वीरेंद्र गोयल पर संगीन आरोप लगे हैं फिलहाल आज जमानत पर एक मामले में सुनवाई की गई है लेकिन कोर्ट ने आज कोई फैसला नहीं सुनाया फैसले को रिजर्व रखते हुए अन्य मामलों में सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है अब देखना यह होगा की आजम खान को यतीमखाना प्रकरण में राहत मिल पाएगी या उनकी मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी रहेगी।



 

इस संबंध में वादी पक्ष के अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया आजम खान से संबंधित मुकदमा क्राइम नंबर 538 में आज अरगुमेंट हो गए हैं दोनों तरफ से और आर्डर रिजर्व कर लिया है कोर्ट ने जो भी आएगा कल देखा जाएगा आज तीन चार मामलों में बेल लगी थी लेकिन लंबी सुनवाई होने की वजह से एक ही मामले में सुनवाई हो पाई यतीमखाना से संबंधित मामला है क्राइम नंबर 538 इसमें सेक्शन 395 और 389 हैं जो कि काफी सीरियस एलिगेशन हैं आज मोहम्मद आजम खान और वीरेंद्र गोयल की बेल लगी थी अलग अलग काफी सिर्फ एक पर ही सुनवाई हो पाई लंबी बहस चली 4:00 बजे तक उसके बाद सभी मामले ऐड्जॉन कर दिए गए मंडे के लिए, एलिगेशन के अनुसार यतीमखाना में लोगों को बेदखल किया गया था उनका सामान छीन लिया गया था लूट लिया गया था और उनका घर ध्वस्त कर दिया गया था यह सारे एलिगेशन हैं उनके साथ एक्सटॉर्शन किया गया है मारपीट की गई है यह सब एलिगेशन है। अब बहस हो गई है सुनने के बाद कोर्ट ऑर्डर देगी अपना जमानत मंजूर करेंगे या खारिज करेंगे। संभवतया कल आर्डर आ जाएगा बाकी मामलों में मंडे को सुनवाई की जाएगी।



टिप्पणियाँ