यू.पी सरकार और कांग्रेस में बसों को लेकर जंग जारी - धरने पर बैठे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू


आगरा - बसों को लेकर कांग्रेस की जंग जारी, यूपी सरकार और कांग्रेस में १००० बसों को लेकर छिड़ी है  जंग,  कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू सिंह धरने पर बैठे, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर भी धरने पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे,  बसों को यूपी में प्रवेश न मिलने पर धरना।



इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद  प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रवासी गरीब मजदूरों को तकनीकी आधार पर प्रताड़ित करने और इस महामारी के दौरान घृणित राजनीति करने का आरोप लगाया था । उन्होने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है।


प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है। उ0प्र0 के बार्डर पर लाखों की संख्या में श्रमिक अपने घरों को आना चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 1000 बसों की व्यवस्था कराई है जिसे प्रदेश की योगी सरकार तकनीकी तौर पर उलझाकर चलाने की अनुमति नहीं दे रही है।



उन्होने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने 16 मई को पत्र लिखकर 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगीं थीं। उस पत्र को प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र ले जाकर दिया गया जिस पर दो दिन बाद सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी ने श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निजी सचिव श्री संदीप सिंह को पत्र भेजकर बसों का विवरण, फिटनेस, चालक एवं परिचालक के नामों की सूची मांगी। जिसे कांग्रेस पार्टी ने तत्काल 1000 से अधिक बसों की सूची सरकार को उपलब्ध करा दिया।


टिप्पणियाँ