लॉक डॉउन के दौरान श्रमिकों और जरूरतमंदों में भोजन वितरण और उनकी सहायता करना ही हमारी प्राथमिकता : NSUI
लखनऊ :: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI द्वारा लखनऊ में श्रमिक मजदूरों व जरूरतमंदों के लिए अनाज, भोजन व पानी का वितरण आज शहीद पथ व रतन खंड क्षेत्र में राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी व भानु प्रताप पांडे द्वारा किया गया। आदित्य चौधरी ने कहा कि NSUI का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे साथ ही जारी रहेगा भोजन वितरण। गरीब जरूरतमंदों में भोजन और राहत सामग्री का वितरण NSUI और कांग्रेस के पदाधिकारी लॉक 1. 0 से ही कर रहे है।
टिप्पणियाँ