लखनऊ : दूसरे राज्यों से अपने घरो को लौट रहे मज़दूरों को भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के निर्देशों का पालन करते हुए NSUI द्वारा लगातार भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज NSUI उत्तर प्रदेश सेंट्रल द्वारा लखनऊ में दूसरे राज्यों से वापसी कर रहे श्रमिक मजदूरों के लिए भोजन, पानी व अन्य ज़रूरी सामान का वितरण NSUI राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनस रहमान, लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहम्मद तारिक द्वारा किया गया। NSUI की टीम ने दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रको और बसों में बैठे मजदूरों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।
टिप्पणियाँ