दिल्ली के शाहीनबाग की तरह भारत भर मे सेंकड़ो जगह बने शाहीनबाग की तर्ज पर सीकर के शाहीनबाग मे सीएए का विरोध।
सीकर। सीएए-एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग की तरह राजस्थान के अनेक हिस्सों की तरह सीकर शहर के जाट बजार के नजदीक बने शाहीनबाग बाग मे पीछले एक सप्ताह से महिलाओं द्वारा अनिश्चितकालीन विरोध किया जा रहा है। उस विरोध के तहत आज महिलाओं ने शहर के मध्य स्थित जाट बजार मे सीएए की प्रति जलाकर विरोध किया गया। सीएए के प्रति जलाने के बाद महिलाएं फिर से शाहीनबाग जाकर धरने को जारी रखा। सीकर के शाहीनबाग मे लगातार हर दिन महिलाओं की तादाद मे लगातार भारी वृद्धि होने से लगने लगा है शहर ही उमड़ आ रहा है। शाहीनबाग मे चल रहे विरोध का मंच का संचालन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। हां एक तरफ महिलाओं के चल रहे उक्त विरोध मे पुरुषों का जमावड़ा भी रहता है। सीकर स्थित शाहीनबाग मे सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा कुछ समाजवादी पार्टी, माकपा, बसपा सहित अनेक सेक्युलर राजनीतिक दल के नेता समर्थन व्यक्त करने आ चुके है। लेकिन जिले के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक, विधायक व...