सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कल भी प्रासंगिक थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगेः अजय कुमार लल्लू


लखनऊ, : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72वीं पुण्यतिथि पर आज यहां प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में प्रातः 11.00बजे दो मिनट मौन रहकर सबसे पहले गांधी जी की पुण्य स्मृति को नमन किया गया तदुपरान्त गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।


  इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में ‘‘आज का भारत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार’’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।


संगोष्ठी में अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने गांधी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी आज के ही दिन 30 जनवरी 1948 को सरीर छोड़कर चले गये लेकिन वह हमेशा जिन्दा थे और जिन्दा रहेंगे। वह जिन्दा हैं हममें, आपमे, कंाग्रेस में और हमारे विचारों में। वह अपने युग के महामानव  थे। यही कारण है कि समूची दुनिया उन्हें सत्य, अहिंसा और लोकतंत्र के पुजारी के रूप में पूजती और स्वीकार करती है। वह समाज के सभी वर्गों के समानता के हिमायती रहे। उनकी सोच पर आधारित बना संविधान ही हम सबको न्याय के समक्ष बराबरी का अधिकार देता है और उनके बताये गये तीन अमूल्य हथियार सत्याग्रह-अर्थात सत्य के प्रति आग्रह, जो आजादी के आन्दोलन के दौरान सुदूर पिछड़े क्षेत्र के किसानों को जो नील की खेती से तबाही और बर्बादी के दौर में थे अपने साथ खड़ा पाता है और उस अंग्रेजी हुकूमत का सत्य के प्रति आग्रह के मजबूत हथियार से गांधी जी ने न केवल उन बर्बाद किसानों को बचाकर जीवनदान दिया अपितु तानाशाही हुकूमत को झुकने के लिए विवश किया। दूसरा सबसे बड़ा हथियार सविनय अवज्ञा-अर्थात विनय पूर्वक सरकार के गलत कानून को मानने से इंकार कर देना, जो रौलट एक्ट और नमक कानून के खिलाफ गांधी जी द्वारा प्रयोग किया गया। तीसरा सबसे बड़ा हथियार कि जब सरकार पूरी तरीके से निरंकुश हो जाए, सत्याग्रह और सविनय अवज्ञा निष्प्रभावी साबित हो, तब महान जनता से करो या मरो का आवाहन, जो वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान प्रयोग में लाया गया और अंग्रेजी हुकूमत का अन्त हो गया। आज भी सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीतने का पूरी दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है यही कारण है कि संयुक्त राष्ट्र संघ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती (02अक्टूबर) को सत्य और अहिंसा दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाता है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी अछूतोद्धार की बात करते हैं वह भारत में निवास करने वाले अंतिम आदमी के चेहरे पर मुस्कार देखना चाहते हैं। वह ग्राम स्वराज की बात करते हैं और कहते हैं कि असली भारत तो गांव में रहता है यही कारण रहा कि पं0 जवाहर लाल नेहरू से लेकर डा0 मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्री और सरकारों ने गांधीवादी मूल्यों पर चलकर भारत को मजबूत किया और उनके ग्राम स्वराज के सपने को अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान की परिकल्पना को साकार करने का काम किया। पंचायतों, स्थानीय निकायों को आर्थिक अधिकार देकर समाज के हर वर्ग अनु0जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को पंचायत से लेकर संसद तक आरक्षण सुनिश्चित करके उनकी भागीदारी तय की। वहीं सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन, वंचित, शोषित और गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग, महात्मा गांधी रेाजगार गारंटी कानून, भोजन का अधिकार, वन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि तमाम कानून बनाकर कांग्रेस की सरकारों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को मूर्त रूप देने के लिए ऐतिहासिक कार्य किये।


अन्त में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष ने कहा कि आज जब समूचा देश सरकार के संविधान विरोधी और जनविरोधी कानून से उद्वेलित है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सविनय अवज्ञा के हथियार से आन्दोलन कर रहा है तो सरकार को चाहिए कि उन लोगों से संवाद स्थापित करे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति सम्पूर्ण दुनिया जिस कृतज्ञ भाव से उन्हें याद कर रहा है उनके मूल्यों को याद कर रहा है, उससे पे्ररणा लेकर देश में लागू किए गए असंवैधानिक कानून(सीएए-एनआरसी) को वापस ले। यही आज के दिन गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


इस अवसर पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बाराबंकी से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री तनुज पुनिया ने कहा कि गांधी जी की सामाजिक समरसता और अछूतोद्धार के प्रयास से ही अखण्ड भारत का निर्माण हुआ। क्येांकि वह समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति केा मजबूत देखना चाहते थे उसके चेहरे पर खुशहाली देखना चाहते थे।


उ0प्र0 कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री अरशी रजा ने गांधी जी के सबको सुनने और सबको साथ लेकर चलने के विचार को आजादी के बाद सबसे भरोसे एवं भावना के साथ स्वीकार करने को देश की एकता का आधार बताया। उन्होने कहा कि यही कारण है कि भारत का लोकतंत्र गांधी जी के मूल्यों से दिन-प्रतिदिन और अधिक मजबूत होकर निखर रहा है।


श्री संदीप वर्मा ने गांधी जी और डा0 आम्बेडकर के पूना पैक्ट को भारत की एकता-अखण्डता का आधार बताते हुए कहा कि गांधी जी अकेले महामानव थे जो हजारों वर्ष की गुलामी के बाद स्वतंत्र होने वाले देश को कैसे एकजुट रखकर आगे बढ़ा जा सकता है उनके विचार कल भी प्रासंगिक थे और आज बहुत जरूरी है।


प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री ब्रहमस्वरूप सागर ने गांधी जी को दलितों का भगवान बताया। उनकी सोच ही थी कि आज पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक समाज का सबसे वंचित, दोहित और पिछड़ा समाज खुद को मुख्यधारा में और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।


संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल एवं श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री अनूप गुप्ता, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री जे0पी0 मिश्रा, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री पंकज तिवारी, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री दिनेश सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री रमाशंकर द्विवेदी, श्री सुभाष मिश्रा, श्री बी.डी. सिंह, श्री उबैदउल्लाह नासिर, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री संजय सिंह, श्री हरनाम सिंह चैहान, श्री आलोक सिंह रैकवार, श्री संतोष सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्रीमती रफत फातिमा, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डा0 शहजाद आलम, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री राकेश पाण्डेय, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री नीरज तिवारी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री श्रीराम यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।