जयपुर,:: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।
गहलोत ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि लोग महंगाई, मुद्रास्फीति के कारण बेहद परेशान हैं।
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘एक नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार लोग मानते हैं कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनके जीवन स्तर में गिरावट आई है और जीवन गुणवत्ता भी घटी है।’’
गहलोत के अनुसार, खर्च बढ़ने और आमदनी घटने के कारण आज जनता तनाव में है।
मुख्यमंत्री ने जिस सर्वेक्षण का जिक्र किया है उसके अनुसार देश में 72 प्रतिशत लोग मानते हैं कि मोदी के शासन में महंगाई बढ़ी है।
टिप्पणियाँ