राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को राजभवन में श्रद्धांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर राजभवन परिवार के बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किये। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव सहित राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन सभी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से स्वत्रतंता की लड़ाई लड़ने के साथ समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया था। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, चिकित्सालय एवं गुजरात विद्यापीठ स्थापित कर उन्होंने भविष्य की नींव रखी। राज्यपाल ने कहा कि हम गांधी जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर समाज का किस प्रकार भला कर सकते हैं, हमें इस पर विचार करना होगा।
अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दिखाये रास्ते पर हम चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी


टिप्पणियाँ