डबल मर्डर का खुलासा,,,4 अभियुक्त गिरफ़्तार


रामपुर : थाना पटवाई में  प्रेम प्रसंग के चलते हुए डबल मर्डर का अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया इस डबल मर्डर में चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा इस मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने किया,,,


रामपुर के थाना पटवाई के बकैनिया गांव में 26 जनवरी को कुएं में दो शव मिलने से सनसनी मच गई थी इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था,, मृतक जगत सिंह और हरबंस दोनों आपस में दोस्त थे,,,और यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई ,,जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया इस हत्या में चार लोगों को आज गिरफ्तार किया जिनके नाम है अमर सिंह,,, राम सिंह,,, जयवीर और उमेश इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है,,


पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह ने बताया गया कि मृतक हरवंश व जगत सिंह दोनों गहरे मित्र थे मेरी पुत्री की शादी हो जाने के बाद उसके घर पहॅुच जाते थे। मृतक हरवंश के मेरी पुत्री से सम्वंध थे। हम लोगो ने इन दोनों को कई बार समझाया था परन्तु यह लोग नही माने दि0 25.01.2020 को हम लोगों ने दोनों को खेत पर बने कुए पर बुलाया। इन्होने पहले से ही शराब पी रखी थी। कुछ हमने पिला दी जब दोनों पूरे नशे मे हो गये तब हमने हरवंश का गला दबा दिया और दोनों को कुए में धक्का दे दिया जिससे उसके दोस्त जगत सिंह की कुए में डूबने से मृत्यु हो गयी। 


वही इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया 25 जनवरी की रात से बकैनिया गांव के दो युवक हरबंस और जगत सिंह लापता थे इनके परिजन ढूंढ रहे थे 26 जनवरी की रात को एक लड़की ने गांव के कुएं के पास इनके कपड़े देखे तो इसकी सूचना दिया इस आधार पर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर कुए से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा मृतक हरबंस के परिजनों की ओर से एक तहरीर दी गई जिसमें 4 लोगों को नामजद किया गया था हत्या का कारण हरबंस का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग बताया गया  युवती की शादी होने के बाद भी वो पीछा करता था तो इसी प्रतिशोध में परिजनों ने यह दोनों हत्याएं की है,,


टिप्पणियाँ