कांग्रेस नेता कमलम का निधन

कोझिकोड :: कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता एवं केरल की पूर्व मंत्री एम कमलम का यहां बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया।


वह 94 साल की थीं।


उनके परिवार में चार बेटे एवं एक बेटी है।


पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कमलम के पति का उनसे पहले निधन हो गया था।


कमलम को 1980 और 1982 में कलपेट्टा से राज्य विधानसभा में चुना गया था। उन्होंने 1982 से 1987 तक के. करुणाकरण मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं।


उन्होंने एआईसीसी सदस्य, केपीसीसी महासचिव और केरल महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दीं थीं।


मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


कांग्रेस ने कोझिकोड जिले में निर्धारित सीएए विरोधी प्रदर्शनों को उनके सम्मान में स्थगित कर दिया है।


टिप्पणियाँ