केरल की छात्रा के भारत में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला

नयी दिल्ली, :: भारत में नोवेल कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि गुरुवार को केरल में हुई है। चीन के वुहान शहर में पढ़ने वाली एक छात्रा की जांच के नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं।


चीन में इससे संक्रमित 170 लोगों की मौत हो गई है और धीरे धीरे इसके मामले अन्य देशों में भी फैल रहे हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि मरीज की जांच नोवेल कोरोना वायरस पॉजिटिव पायी गयी और उसे अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है। छात्रा की हालत स्थिर है और उस पर नजर रखी जा रही है।


पुणे में आईसीएमआर-एनआईवी की निदेशक प्रिया अब्राहम ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में अभी तक 49 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से एक पॉजिटिव पाया गया है।


अब्राहम ने कहा,‘‘जो नमूना पॉजिटिव पाया गया है वह केरल की एक छात्रा का है जो वुहान में पढ़ाई कर रही है। अब उसके नमूने की अगली जांच जिसे ‘नेक्स्ट जेन सीक्वेंसिंग टेस्ट’ कहते हैं,की जाएगी और जांच के संबंध में कल शाम तक बताया जाएगा।


भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से दो उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।


अधिकारी हवाई अड्डों,बंदरगाहों और सीमा पर मरीजों की जांच कर रहे हैं वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोरोना वायरस से संबंधित सवालों के लिए 24 घंटे और सातों दिन कार्यरत हेल्पलाइन नम्बर 011-23978046 का इस्तेमाल करने की अपील की।


मंत्रालय ने लोगों से चीन के अलावा नेपाल की सीमा से लगते उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,बिहार,पश्चिम बंगाल और सिक्किम की यात्रा करने से बचने को कहा है।


अब्राहम ने कहा कि प्रतिदिन 9 से 10 नमूने जांच के लिए संस्थान (एनआईवी-पुणे) में आ रहे हैं। नमूनों की जांच के लिए सभी सुविधाएं और क्षमताएं यहां हैं और कोरोना वायरस की जांच में एक दिन का समय लगता है।’’


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पृथक वार्ड में रखे गए तीन लोगों की जांच निगेटिव आई हैं।


चीन जाने वाली भारत की दो विमानन कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने वहां के लिए अपनी अधिकतर उड़ानों को रद्द करने की बुधवार को घोषणा की । 


टिप्पणियाँ