जम्मू मुठभेड़ : तीन आतंकवादी ढेर, पुलिसकर्मी घायल

जम्मू, ::  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।


पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से दाखिल हुआ और कश्मीर घाटी जा रहा था।


जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर जा रहे तीन-चार आतंकवादियों को पुलिस ने बाना टोल प्लाजा पर रोका था।


नगरोटा का बाना टोल प्लाजा जम्मू शहर से 28 किलोमीटर दूर है।


सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अन्य पास के जंगल में भाग गए। वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।


डीजीपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘संदेह है कि यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से दाखिल हुआ था। ’’


अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया, जिससे आतंकवादी अंदर फंस गए और मुठभेड़ शुरू हो गई।


उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड भी दागे।


डीजीपी ने बताया कि इस दौरान मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए और एक अन्य के वहां फंसे होने की आशंका है।


उन्होंने बताया कि मौके से चार हथियार और कुछ गोला बारूद सहित विस्फोटक बरामद हुए हैं।


उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी संभवत: विदेशी हैं।


जम्मू जोन के आईजीपी मुकेश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर जा रहे ट्रक को सुबह पांच बजे पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने टोल पर रोका था।


उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रक से गोलीबारी की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।


आईजीपी ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि बाकी वन क्षेत्र में भाग।


उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मकबूल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।


ट्रक में पॉलीविनाइल ले जाया जा रहा था और आतंकवादियों के छुपने के लिए छोटी सी जगह बना रखी थी।


उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी और हथियारों से लैस थे।


अधिकारियों को संदेह है कि आतंकवादियो की योजना महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित राजमार्ग के पास सुरक्षा शिविरों पर हमला करने की थी।


पुलिस ने नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका, जिसके बाद गोलीबारी हुई।


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तलाश अभियान पर नजर रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं।


उधमपुर जिले में एहतियाती तौर पर सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ