।अशफाक कायमखानी। झूंझुनू। पहले शीशराम ओला व फिर उनके पूत्र विजेंद्र ओला को विधायक बनाने वाले झूंझुनू विधानसभा ते विधायक ओला के सांसद बनने के बाद वहां अब उपचुनाव होगे। अभी उपचुनाव की तारीखो का ऐलान नही हुवा है फिर भी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल बढने लगी है। सम्भावित उम्मीदवार सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी उम्मीदवारी को दर्शाने लगे है। कांग्रेस की टिकट पर सांसद विजेंदर ओला के पूत्र अमित ओला का दावा मजबूत माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस से मुस्लिम समुदाय के एमडी चोपदार व सेवानिवृत्त आईएएस अशफाक हुसैन भी टिकट की दौड़ मे बताते है। जबकि भाजपा की टिकट पर राजेन्द्र भामू का दावा मजबूत बताते है। लेकिन भामू के अलावा शुभकरण चोधरी, बबलू चोधरी व वर्तमान जिला प्रमुख भी टिकट की दौड़ मे प्रयासरत है। उधर उदयपुर वाटी के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढा भी मैदान मे उतर सकते है।गुढा ने लोकसभा चुनाव के बाद झूंझुनू मे डेरा डाल रखा है।...