अधिवक्ताओं ने राहुल और प्रियंका गाँधी से प्रेरित होकर ली कांग्रेस की सदस्यता

 




लखनऊ, 14 जून 2024. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रेरित हो कर आज लखनऊ सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले मुस्लिम समुदाय के अधिवक्तागण एडवोकेट सिराज अहमद, एडवोकेट मुजीब अहमद खान, एडवोकेट मोहम्मद जैन, एडवोकेट फहीम अंसारी, एडवोकेट मुइदुल हसन, पूर्व शासकीय अधिवक्ता सय्यद सईद अख्तर और एडवोकेट शराफत रसूल ने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, एआईसीसी संयोजक शमीम खान और अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहम्मद उमैर के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीस अख़्तर और सचिव शमशेर अली मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ