संविधान बदलने की बात करने वाले अब संविधान के आगे नतमस्तक हैं- शाहनवाज़ आलम



लखनऊ, 10 जून 2024. इंडिया गठबंधन को मिले जनता के समर्थन के कारण मोदी सरकार संविधान से छेड़छाड़ करने का साहस नहीं कर पायेगी. मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाएगी और दो साल के अंदर ही फिर मध्यावधि चुनाव होंगे.

ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 148 वीं कड़ी में कहीं.


राहुल गाँधी ने आरएसएस और भाजपा द्वारा संविधान बदलने के मनसूबे को देश का केंद्रीय चुनावी मुद्दा बना दिया था. ये उनके दबाव का ही प्रमाण है कि जो मोदी संविधान की धज्जियां उड़ाते थे उन्हें अब संविधान के आगे नतमस्तक होना पड़ रहा है. 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भले भाजपा सत्ता में आ गयी हो लेकिन अपने आंतरिक अंतरविरोधों के कारण सरकार जल्दी ही गिर जाएगी. सीएसडीएस के  आंकड़ों के हवाले से उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दिया. इसलिए कांग्रेस इन तबकों के संवैधनिक अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना को बचाने, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 फीसदी की पाबंदी को हटाने के सवाल पर कांग्रेस लगातार लड़ती रहेगी.

टिप्पणियाँ