इण्डिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव मे राजस्थान मे अच्छी सीट जीती।
पेंतीस साल बाद माकपा का दूसरा सांसद कामरेड अमरा राम के रुप मे प्रदेश से चुनाव जीतकर दिल्ली जायेगा।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
पिछले दो लोकसभा चुनावो मे प्रदेश की सभी पच्चीस सीटो पर
भाजपा का कब्जा रहने के बावजूद आज इण्डिया गठबंधन ने ग्यारह सीटो पर कब्जा
करके भाजपा के दबदबे को कमजोर करके आगामी दिनो मे सियासत के समीकरण बदलने
के संकेत दिये है।
प्रदेश व
केन्द्र सरकार मे मंत्री रहे राजस्थान कांग्रेस के सीनियर नेता शीशराम ओला
के पूत्र विजेंदर ओला झूंझुनू से व भाजपा के दिग्गज नेता रहे रामसिंह कस्वा
के पूत्र राहुल कस्वां के पाला बदलकर कांग्रेस से चुनाव चूरु से जीता है।
विजेंद्र ओला स्वयं चार दफा के विधायक व राज्य मे मंत्री रह चुके है।
बाडमेर से चुनाव जीते उम्मेदा राम रालोपा से पाला बदलकर कांग्रेस टिकट पर
चुनाव लड़कर जीते है। नागौर से दूसरी दफा सांसद बने हनुमान बेनीवाल 2019 मे
एनडीए के घटक के तौर पर अब इण्डिया के घटक के तौर पर चुनाव जीते है। दोनो
दफा मिर्धा परिवार की ज्योति मिर्धा को चुनाव हराया है। बांसवाड़ा से बाप के
राजकुमार रोत पहली दफा सांसद बने है। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा के
उम्मीदवार बने महेन्द्र जीत मालवीय को हराया है। राजकुमार रोता की भारतीय
आदिवासी पार्टी ने बागीदौरा विधानसभा का उप चुनाव भी जीता है। 1989 मे
माकपा के नीसान पर बीकानेर लोकसभा से कामरेड श्योपत सिंह पहले सांसद चुने
गये थे। उसके पेंतीस साल बाद माकपा के नीसान पर सीकर से कामरेड अमरा राम
दुसरे सांसद बने है।
राजस्थान के
श्रीगंगानगर, चूरु, झूंझुनू, दौसा, भरतपुर, करोली, टोंक-सवाईमाधोपुर, व
बाडमेर से कांग्रेस के नीसान पर व सीकर से माकपा, नागौर से रालोपा एवं
बांसवाड़ा से बाप पार्टी के नीसान पर जीतने वाले कुल ग्यारह इण्डिया गठबंधन
के जीते है। इण्डिया गठबंधन के जीते ग्यारह सांसद मे से पांच जाट है।
जिनमें राहुल कस्वां, विजेंद्र ओला, कामरेड अमरा राम, हनुमान बेनीवाल व
उम्मेदा राम शामिल है।
हालांकि
कांग्रेस के खाते सीज होने के बावजूद व इण्डिया गठबंधन ने चुनाव ठीक से
लड़ा। जनता ने भाजपा के खिलाफ जमकर चुनाव लड़ा। किसान आंदोलन, बेरोजगारी,
महंगाई व अग्निवीर जैसे कुछ मुद्दे भाजपा के खिलाफ गये।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान की कृषि आधारित जातीया,
एससी एसटी व मुस्लिम बिरादरियों के इण्डिया गठबंधन के पक्ष मे खड़े होने से
राजस्थान मे अच्छा चुनाव हुवा। जिससे ग्यारह सीटे तो जीती व कुछ सीटे बहुत
कम मतो से हारी। इस चुनाव मे गहलोत के पूत्र वैभव सहित उनके द्वारा दिलाई
गई टिकट पर उम्मीदवार जीत नही पाये जबकि सचिन पायलट द्वारा दिलाई गई टिकटों
पर अधीकांश उम्मीदवार चुनाव जीत गये। इससे दोनो नेताओं की राजनीति पर
प्रतिकूल व अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
टिप्पणियाँ