सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शपथ के पहले सांसद अमरा राम ने बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट को घेरा।

 




          ।अशफाक कायमखानी।
सीकर/जयपुर।
         .भंयकर गर्मी के चलते बिजली व पानी की किल्लत को लेकर सीकर जिले मे जनता द्वारा त्राहि त्राहि करने का अहसास लेकर सांसद कामरेड अमरा राम ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज सीकर कलेक्ट्रेट को घेर पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हल की मानग की।
 ।   आम लोगों की परेशानी को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के आह्वान पर आज सीकर जिला कलेक्ट्रेट के घेराव  से पहले आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद कॉमरेड अमराराम ने कहा कि जिले के तमाम अधिकारी एयर कंडीशन में बैठते हैं न तो उनके कार्यालय में और न हीं उनके घरों में पावर कट होता है , एयर कंडीशन में बैठने वाले अधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी 45 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा गर्मी में बिना बिजली के रहने वाले बुजुर्ग ,नवजात बच्चों और उनकी मांओ की तकलीफ नहीं जानते हैं लंबे पावर कट से गांव व शहरों में अनेक जगह पीने के पानी का संकट हो गया है मोहल्ले में पांच-पांच दिनों तक नल से एक बूंद पानी नहीं आता है आम लोग अपनी गाड़ी कमाई का पैसा पानी के टैंकर खरीदने में खर्च करते हैं। 
             सांसद अमराराम में चुटकी लेते हुए कहा की पर्ची की सरकार 6 माह बाद भी प्रदेश के आम लोगों के लिए पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं कर पाई है पानी यमुना का हो या कुंभाराम लिफ्ट का या फिर बीसलपुर का सीकर की जनता को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। बीजेपी की भजनलाल सरकार राजस्थान की जनता द्वारा लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नफरत की राजनीति को नकार देने का बदला ले रही है ।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है आखिर में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए अमराराम ने कहा कि हम प्रशासन को 7 दिन का समय देते हैं बिजली, पानी की माकूल इंतजाम नहीं हुआ तो 27 जून को जनता जिले के सभी सहायक अभियंता कार्यालय को ठप करेगी, उपस्थित जन समुदाय ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया। 
          सभा के दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल भारत आदिवासी पार्टी के डूंगरपुर बांसवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत व बागीदौरा से विधायक श्री कृष्ण पटेल सभा स्थल पर पहुंचे माकपा जिला सचिव किशन पारीक व किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक पेमाराम ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। 
           सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने सीकर की जनता को अमराराम जी को जीताने के लिए बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान में जनता ने किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, आदिवासी व महिला अधिकारों के लिए अपना वोट दिया है और बीजेपी के नकली हिंदुत्व को आइना दिखाया है उन्होंने अपने जिले की मेडिकल छात्र की कुछ समय पहले की गई हत्या जो मेडिकल बोर्ड की जांच में प्रमाणित हो चुकी है को न्याय दिलाने के लिए समर्थन मांगा जिसे सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। 
             माकपा जिला सचिव किशन पारीक ने 5 सूत्री मांग पत्र सभा के सामने रखा जिसमें संपूर्ण जिले में बिजली कटौती पूरी तरह बंद करने, पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने , फर्जी तरीके के हजारों रुपए की वीसीआर भरकर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करने, आदान अनुदान का मुआवजा व खरीफ फसल 2023 का बीमा क्लेम जारी करने की मांगों का हाथ उठाकर जन समुदाय ने समर्थन किया। 
        सभा को पूर्व विधायक पेमाराम, सुभाष नेहरा, झाबर  सिंह काजला, सागर खाचरिया, सुभाष जाखड़, जयप्रकाश पूनिया, बनवारी नेहरा, बृज सुंदर जांगिड़, पन्नालाल, रामप्रसाद जांगिड़ , खंडेला के उप प्रधान शीशराम ,बागीदौरा के विधायक श्री कृष्ण पटेल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया । सभा का संचालन हरफूल सिंह बाजिया ने किया तथा अध्यक्षता भगवान सिंह बगड़िया, केसाराम धायल, उस्मान खा व बी.एस मील ने की। 
           सभा के बाद नारेबाजी करते हुए भारी संख्या में लोग जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी के बाद किशन पारीक, पेमाराम, मंगल सिंह मांडोता, हरफूल सिंह, सुभाष नेहरा, पन्नालाल, व आबिद हुसैन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को पांच सूत्री मांग पत्र दिया जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
             कुल मिलाकर यह है कि देश की प्रमुख पार्टियां तो आंदोलनों से दूर रहकर अलग ऐजेण्डे पर राजनीति करती आई है। लेकिन वामपंथियों की मजबूती आंदोलन करने पर निर्भर रहती आई है। सांसद कामरेड अमरा राम ने जनहित के मुद्दे पर छोटे बडे आंदोलन करके हमेशा सरकार व प्रशासन को झुकाकर जनता को राहत मे हमेशा आगे रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।