सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए सांगलिया धूणी के दर्शन।

         ।अशफाक कायमखानी। जयपुर/ सीकर 29 सितम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीकर के धोद में सांगलिया धूणी के दर्शन किए। उन्होंने धूणी स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश में खुशहाली, सामाजिक सौहार्द और मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।   गहलोत ने कहा कि सांगलिया धूणी धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और अटूट विश्वास का प्रतीक है। आज भी लाखों लोग प्रसिद्ध संत खींवादास जी महाराज के बताए मार्ग पर चल रहे हैं।  इस दौरान गहलोत ने खींवादासजी महाराज की समाधि के दर्शन कर सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास जी महाराज तथा पीठ के प्रबंधकों से मुलाकात कर समाधि के इतिहास के बारे में जानकारी ली। प्रबंधकों ने राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।   इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, धोद विधायक परसराम मोरदिया, खंडेला विधायक महादेव सिंह, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, बिसूका जिला उपाध्यक्ष  सुनीता गठाला, राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिवभगवान नागा, संभागीय आयु...

राज्यपाल मिश्र ने शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी की प्रतिमा एवं स्मारक पट्टिका का किया लोकार्पण

          ।अशफाक कायमखानी। सीकर-जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को एक दिवसीय  दौरे पर जिले के मंगलूणा गांव आए। राज्यपाल मिश्र ने मंगलूणा गांव में शिक्षा संत स्वामी केशवानंद की प्रतिमा एवं स्मारक पट्टिका का अनावरण किया।         कार्यक्रम में राज्यपाल मिश्र ने कहा कि महान शिक्षा संत, स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी केशवानंदजी ने पूरे समाज को शिक्षित एवं जागृत करने का कार्य किया। स्वामीजी का पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ महिला शिक्षा एवं ग्रामीण स्वरोजगार के लिए निरंतर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संत केशवानंदजी ने राजस्थान के मरुस्थलीय गांवों में घूम-घूम कर लोगों को शिक्षा प्रदान की। स्वामीजी ने 287 शिक्षा शालाओं की स्थापना कर उनका संचालन भी किया।         राज्यपाल मिश्र ने कहा कि स्वामी केशवानंद ने अपने जीवन काल में मृत्युभोज, बाल विवाह, नारी उत्पीड़न,  पर्दा प्रथा, शोषण के खिलाफ  आवाज बुलंद कर लगाता...

झूंझुनू मे कामयाबी मिलने के बाद सीकर के कोचिंग व स्कूल संचालक भी राजनीति मे किस्मत अजमाने की तरफ बढने लगे।

                        ।अशफाक कायमखानी। सीकर।               हालांकि राजस्थान के हर भाग मे स्कूल व कोचिंग संचालक स्थानीय स्तर पर कुछ जमने व धन कमाने के बाद समय समय पर राजनीति मे आकर अपनी किस्मत अजमाते रहे है। लेकिन शेखावाटी जनपद मे करीब तीस साल मे स्कूल/कोचिंग संस्थान कायम करके बडा नाम बनाने वाले अधीकांश लोग राजनीति मे कदम रखकर या फिर रखने की कोशिश मे लगे रहकर विधायक व सांसद बनने की जी तोड़ कोशिश करते रहने के साथ वर्तमान मे विधायक बनने की तरफ बढते नजर आ रहे है।                  झुंझुनूं जिले मे टैगोर स्कूल समुह चलाने वाली संतोष अहलावत सांसद रहने के बाद अब विधायक बनने के लिये प्रयासरत है। जबकि  इण्डियन स्कूल चलाने वाले नरेन्द्र खिचड़ पूर्व मे विधायक व वर्तमान मे झूंझुनू से सांसद है। यह दोनो ही भाजपा की टिकट पर जनप्रतिनिधि बने है। इन्हीं की राह पकड़कर सीकर जिले मे भी शैक्षणिक संस्थान के अनेक संचालक भाजपा व कांग्रेस से विधानसभा की टिकट पा...

राजस्थान विधानसभा चुनावी खर्च पर इस बार निर्वाचन आयोग की पैनी नजरें रहेंगी

     ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। विधानसभा चुनाव में नेताओं के चुनावी खर्च पर इस बार निर्वाचन आयोग की पैनी नजरें रहेंगी। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही चुनाव प्रचार में प्रयुक्त होने वाली प्रचार सामग्री और खाने-पीने आदि की 135 वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को 5 रुपये की चाय और 12 रुपये का समोसा पड़ेगा। नेताजी खर्च करेंगे और हिसाब चुनाव की मशीनरी रखेगी ताकि आंकलन किया जा सके कि कहीं नेताजी खर्च में लिमिट से बाहर तो नहीं जा रहे।    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टिकट पर टकटकी लगाए तमाम नेताओं ने अपने क्षेत्रों में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। चुनाव का प्रचार करना है तो नेताजी को समर्थक भी चाहिए और उन पर खर्चा भी करना पड़ेगा। अभी आचार संहिता लागू नहीं हुई है तो चुनाव खर्च का मीटर चालू होने का भी डर नहीं है।     बाजार में खाने-पीने की चीजों को लेकर भाव क्या हंै यह आम जनता को पता हैं लेकिन अब आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताजी को भी चुनावी खर्च को लेकर इनके बारे में जानना होगा। निर्...

विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान लाउड स्पीकर के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित

     ।अशफाक कायमखानी। सीकर 27 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार ने नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता  को निर्देशित किया है कि भविष्य में सम्पन्न होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी, जो निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।  आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के दौरान रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक के बीच  डोर-टू-डोर अभियान, एसएमएस, वाट्सएप, काॅल, लाउडस्पीकर आदि के उपयोग संबंधी गतिविधियों पर प्रतिबंधित लगाया है क्योंकी नागरिकों के सार्वजनिक जीवन, गोपनीयता एवं अशान्ति को कम करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त लाउडस्पीकरों के उपयोग की पूर्व अनुमति लिया जाना आवश्यक है, लाउडस्पीकर की आवाज अनुमत्य सीमा के भीतर ही होनी चाहिए। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 

2024 लोकसभा चुनाव में मुस्लिम एकतरफा कांग्रेस के साथ- शाहनवाज़ आलम

*प्रयागराज के तीन दिवसीय दौरे में मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार लोगों के साथ चौपाल बैठकों में बोले कांग्रेस नेता* प्रयागराज, 27 सितंबर 2023। लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज पूरी तरह कांग्रेस के साथ आने का मन बना चुका है। मुस्लिम वर्ग के 20 प्रतिशत वोट के साथ अन्य वर्ग भी कांग्रेस के साथ आ कर राहुल गाँधी के नेतृत्व में सेकुलर और प्रगतिशील सरकार बनाएंगे। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने प्रयागराज के तीन दिवसीय दौरे के दौरान शहर, गंगापार और यमुनापार में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों के साथ चौपाल बैठकों में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुस्लिम वर्ग को एहसास हो गया है कि जब तक वो कांग्रेस को एकतरफा वोट करते रहे तब तक भाजपा के पूरे देश में सिर्फ़ दो ही सांसद होते थे। जबसे वो भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस से दूर हुए न सिर्फ़ भाजपा और मजबूत होती गयी बल्कि मुस्लिम नेतृत्व भी खत्म हो गया। आज उत्तर प्रदेश की 20 प्रतिशत आबादी वाला मुस्लिम वर्ग नेतृत्वविहीन हो गया है। जबकि उसके वोट से ही अन्य वर्गों में नेता पैदा होते रहे।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2014...

भाजपा के दमदार मुस्लिम नेता पूर्व मंत्री यूनुस खान को भाजपा खोने जा रही है ?

       5-अक्टूबर को डीडवाना मे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की विशाल सभा की तैयारी मे लगे यूनुस खान।                         ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                  परम्परागत रुप से भाजपा के मुकाबले कांग्रेस का मतदाता समझे जाने वाले मुस्लिम समुदाय मे से निकल कर भाजपा पार्टी मे रहकर दो दफा विधायक बनकर दोनो दफा वसुंधरा राजे सरकार मे नम्बर टू मंत्री रहने वाले यूनुस खान को दो महिने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव मे लगता है कि भाजपा खोने जा रही है।                     वसुंधरा राजे खेमे के प्रमुख नेता यूनुस खान की राजनीति पार्टी मे राजे के पार्टी मे प्रभाव के बने रहने पर निर्भर करती है। कल प्रधानमंत्री के जयपुर आकर सभा करने के समय उनके द्वारा राजे से किनारा करने के बाद अब निश्चित लगने लगा है कि राजे समर्थकों के लिये टिकट पाना काफी मुश्किल होता नजर आने लगा है। प्रधानमंत्री की सभा मे ऐनवक्त पर पी...

कुम्हार के घर से ही हुआ है कला का जन्म : आकाश

  राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की ओर से आयोजित प्रजापति जागृति सम्मेलन में बोले शहर विधायक रामपुर/तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान / शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि कला का जन्म कुम्हार के घर से ही हुआ है। क्योंकि, कला के शुरूआती दौर में कुम्हार समाज ने अपने हुनर से लोगों की आवश्यकताओं को पूरा किया। उस समय मशीनों का दौर नहीं था। लेकिन, भाजपा की सरकार में कुम्हारों की प्रतिभा को निखारने व समाज के सशक्तिकरण के लिए विश्वकर्मा जैसी योजना लागू की।   ग्राम पंजाबनगर में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की ओर से प्रजापति जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने महाराज दक्ष प्रजापति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में कुम्हार समाज की अहम भूमिका है। इस सभ्यता के शुरूआती दौर में जब लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक मशीनें आदि नहीं थीं, तब कुम्हार समाज ने विकास की नई अवधारणा को सृजित किया। लेकिन, यह समाज खुद विकास से पीछे छूट गया। आज इस समाज को मजबूत करने का काम केंद्र की नरेंद्...

केयर एजुकेशनल एंड वैलफ़ेयर सोसाइटी तथा राज लक्ष्मी ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया

        रामपुर / तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान /   इंपैक्ट कॉलेज थूनापुर भोट, जनपद रामपुर में केयर एजुकेशनल एंड वैलफ़ेयर सोसाइटी तथा राज लक्ष्मी ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छात्राओं में मेहंदी कला और स्किल डेवलपमेंट के प्रति जागरूकता आये I   इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इरम नईम रहीं I तथा निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर शिखा शर्मा व डॉ० इरम नईम रहीं I इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कुसुम द्वितीय पुरुस्कार फ़ातिमा तथा तृतीय पुरुस्कार अन्तशा ने जीता तथा सांत्वना पुरुस्कार मोहिनी, अपूर्वा तथा इक़रा को मिला I  इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया I   इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुल्तान अहमद सैफ़ी ने कहा की इंपैक्ट कॉलेज हमेशा छात्र छात्राओं के सही मार्गदर्शन और अलग अलग क्षेत्रों मैं स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास पर ख़ास ध...

प्रेस क्लब क्लब ऑफ इंडिया चुनाव : गौतम लाहरी पैनल के सभी उम्मीदवार सफल रहे ।

 गौतम लाहरी पैनल के सभी उम्मीदवार सफल रहे, जिनमें विजेताओं में महताब आलम, अब्दुलबारी मसूद और अशरफ अली बस्तवी शामिल थे। नई दिल्ली: प्रेस क्लब क्लब ऑफ इंडिया चुनाव के नतीजों का ऐलान आज शाम को कर दिया गया। इस बार गौतम लहरी पैनल के सभी 21 उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है।   वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार गौतम लेहरी को अध्यक्ष, एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती को उपाध्यक्ष, द प्रोब के नीरज ठाकुर को महासचिव, द वायर के महताब आलम को संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया।  इस बार प्रेस क्लब की 16 सदस्यीय प्रबंध समिति में एशियानेट के अनीश कुमार, एशिया टाइम्स के प्रधान संपादक अशरफ अली बस्तवी, असोमिया प्रतिदिन के आशीष गुप्ता, जागरण न्यू मीडिया के जतन गांधी, पीटीआई के मनविंदर वशिष्ठ शामिल हैं।    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के माणिक सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया की मेघना धूलिया, डेली सालार उर्दू के अब्दुल बारी मसूद, स्वतंत्र पत्रकार एनआर मोहंती, न्यूज क्लिक की प्रज्ञा सिंह, सीएनएन न्यूज 18 के रविंदर कुमार, न्यूज 18 के शंकर कुमार आनंद, स्वतंत्र पत्रकार सुनील नेगी,...

भाजपा मुसलमानों की राजनीतिक परिपक्वता से डरी हुई है- शाहनवाज़ आलम

  मम्मन खान को जानबूझ कर फंसाया है खट्टर सरकार ने इलाहाबाद, 24 सितंबर 2023। मुस्लिम जन प्रतिनिधियों को अपमानित करने और फ़र्ज़ी मुकदमों में  फंसाकर जेल भेजने का एक मात्र मकसद मुस्लिम समाज का राजनीतिक मनोबल गिराना और उनके नेतृत्व को कमज़ोर करना है। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने आज साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 115 वीं कड़ी में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुसलमानों में राजनीतिक परिपक्वता बढ़ रही है जिनकी आबादी उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत है। भाजपा को डर है कि यह प्रक्रिया चलती रही तो मुसलमानों में राजनीतिक नेतृत्व विकसित हो जाएगा। इसीलिए उनका मनोबल तोड़ने के लिए मुस्लिम सांसदों और विधायकों को टार्गेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुस्लिम विधायक मम्मन खान को खट्टर सरकार ने जानबूझ कर फंसाया है। जबकि हरियाणा हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में नूह में मुस्लिम समुदाय के घरों के तोड़े जाने की तुलना नस्लीय सफाए से की थी।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियां टूटे हुए मनोबल वाले मुस्लिम समाज को ही अपने हित मे...

आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ ने 18वाँ दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया

  लखनऊ : आई0आई0एल0एम0 एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ जो कि प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थापित नाम है, ने दिनांक 23 सितम्बर, 2023 को अपना 18वाँ दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया एवं पी0जी0डी0एम0 के स्नातक बैच को डिप्लोमा और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इसमें बैच 2021-23 के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।   इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि  राहुल राही, क्षेत्रीय निदेशक, लखनऊ क्षेत्र, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड;  सम्मानित अतिथि डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रोफेसर, आईआईएम, लखनऊ; डॉ. सुजाता शाही, कुलपति, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम; और श्री अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।   दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में, श्री राहुल राही, क्षेत्रीय निदेशक, लखनऊ क्षेत्र, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, और श्री अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पीजीडीएम  छात्रों को प्रदान किय...

संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और सेकुलर शब्द गायब करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाई के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस संविधान को बदलने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी- शाहनवाज़ आलम लखनऊ, 23 सितंबर 2023। सरकार द्वारा सांसदों को बांटे गए संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और सेकुलर शब्द को गायब कर देने के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई करने की मांग के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदेश भर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि आर एस एस शुरू से ही सबको बराबरी का दर्जा देने वाले संविधान को बदलना चाहती है ताकि हज़ार साल पुरानी व्यवस्था फिर से लागू हो जाए। इसीलिए मोदी सरकार और उससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार भी संविधान की प्रस्तावना से इंदिरा गाँधी सरकार द्वारा जोड़े गए समाजवादी और सेकुलर शब्द को हटाने की साज़िश करती आ रही है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से राज्यसभा में भाजपा सांसदों द्वारा दो बार संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और सेकुलर शब्द हटाने की मांग वाले प्राइवेट मेंबर बिल लाए गए। जबकि सुप्रीम कोर्ट कई फैसलों में कह चुका है कि संसद भी प्रस्तावना में कोई बदलाव नहीं कर सकती...

लोकसभा चुनाव में मुसलमान एक तरफा कांग्रेस को वोट करेंगे- शाहनवाज़ आलम

  चंदौली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदारों के साथ की कई बैठकें मुगलसराय, 21 सितंबर 2023। लोकसभा चुनाव में मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ आने का फैसला कर चुके हैं। संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर और समाजवादी शब्द को हटाने की किसी भी साज़िश को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। 2024 में राहुल गाँधी के नेतृत्व में सेकुलर और प्रगतिशील सरकार बनवाने में सबसे बड़ी भूमिका उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की होगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने चंदौली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुगलसराय और सैयद राजा के विभिन्न मुहल्लों में मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार लोगों के साथ आयोजित बैठकों में कहीं। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी सरकार संविधान की प्रस्तावना में इंदिरा गाँधी सरकार द्वारा जोड़े गए समाजवादी और सेकुलर शब्द को हटाने की साज़िश रच रही है। इन दोनों शब्दों के हटने के बाद भारत सेकुलर देश नहीं रह जाएगा। संविधान सिर्फ़ राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ही बचा सकती है। इसीलिए मुसलमान अब संविधान बचाने के लिए कांग्रेस को वोट करने का संकल्प कर चुके हैं। उन्होंने यह भ...

राज्यपाल की अध्यक्षता में मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय, गोरखपुर का 8वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न

      लखनऊ: 19 सितम्बर, 2023   प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय, गोरखपुर का 8वाँ  दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। राज्यपाल जी ने समारोह का शुभारम्भ सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष कलश में जलधारा अर्पण करके जल संरक्षण के संदेश के साथ किया।         इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यपाल जी ने सभी उपाधि एवं पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ सभी प्रतिभागियों को आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपाधि ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि उनकी सफलताओं के पीछे अभिभावक और गुरूजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सम्बोधन में प्राचीन भारत की समृद्ध शिक्षा व्यवस्था, विश्वविद्यालयों में विविध विषयों की उच्च शैक्षिक व्यवस्था की चर्चा करते हुए हाल ही भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में लगायी गयी नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीर पर भी चर्चा की। इसी क्रम में राज्यपाल जी ने भारत द्...

महिला आरक्षण संबंधी विधेयक में पिछड़े वर्ग की महिलाओ को आरक्षण ना देना भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी सोची समझी रणनीति और साजिश का हिस्सा है।

  लखनऊ, 19 सितंबर 2023। पिछड़ा वर्ग विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय की धुर विरोधी है और आरएसएस घोर मर्दवादी संस्था है जो अपने गठन के सौ सालो मे भी एक महिला को संघ प्रमुख नही बना सका। ,महिला सशक्तिकरण के नाम पर भाजपा सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक तबके की महिलाओं को आरक्षण न देकर गरीब वर्ग की महिलाओं को संसद से दूर रखने का प्रयास किया है। जिसे हम पिछड़े वर्ग के लोग बदर्शात नहीं करेंगे। ,यह उसी प्रकार की साजिश है जिस प्रकार से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नाम पर सिर्फ कुछ उच्च जातियों को आरक्षण देकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक तबके  के साथ धोखा किया गया और सामाजिक न्याय का भाजपा ने गला घोटा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार की पिछड़ा, दलित आदिवासी के अधिकारों के प्रति नीयत ठीक नहीं है। यह इन शोषित वँचित जातियों के अवसर और समता के अधिकार आरक्षण की कट्टर विरोधी रही है इन शोषित वँचित तबके की महिलाओं को महिला आरक्षण के अंदर आरक्षण की अनदेखी करने पर कांग्रेस पार्टी इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक स...

प्रदेश के दिग्गज नेताओं की गठबंधन की कोशिश को झटका लगा।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान मे कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के विधानसभा चुनाव मे राज्य स्तर पर माकपा-रालोपा व बीटीपी को कुछ सीटे देकर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की कोशिश पर तेलंगाना मे आयोजित वर्किंग कमेटी की मीटिंग मे पूर्व मंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश चोधरी ने झटका दे दिया है।                  राजनीतिक सुत्र बताते है कि संगठन मुखिया सीकर जिले के दो विधायकों की टिकट कटवा कर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिये उन दोनो सीट सहित भादरा, रायसिंहनगर व डूंगरगढ सीट माकपा को दिलवाने के अलावा माकपा सहित रालोपा व बीटीपी से समझौता करने के प्रयास मे लगे हुये थे। जिसके लिये संगठन मुखिया ने इस बात पर मुख्यमंत्री को भी  सहमत करने की कोशिश की बताते।                      ...

क्षेत्रीय टीबी मुक्त पंचायत” के आयोजन, देश और प्रदेश से टीबी रोग का उन्मूलन सुनिश्चित होगा - प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा

  लखनऊ, उत्तर प्रदेश- 19 सितम्बर, 2023 : टीबी रोग के समूल उन्मूलन के लिए सेंट्रल टीबी डिवीज़न, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 19 से 20 सितम्बर 2023 तक दो दिवसीय “क्षेत्रीय टीबी मुक्त पंचायत” कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इसी क्रम में इस कार्यशाला के पहले दिन भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अधिकारियों द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु किये जा रहें प्रयासों और रणनीतियों पर गहन चर्चा की गयी। इस अवसर पर देश के अन्य राज्यों के राज्य क्षय अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी एवं जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे ।   कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि “टीबी उन्मूलन के लिए आज आयोजित “क्षेत्रीय टीबी मुक्त पंचायत” कार्यशाला के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए यहाँ उपस्थित सभी राज्यों के अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ एक सुनियोजित रणनीति एवं कार्ययोजना बन...

भूगर्भ जल के निरंतर गिरने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की खेती को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया

  रामपुर - तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान / भूगर्भ जल के निरंतर गिरने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ द्वारा ग्रीष्मकालीन धान (साठा धान) की खेती को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। साठा धान की रोपाई माह जनवरी से प्रारम्भ होकर माह मई तक सामान्यतः चलती रहती है। ग्रीष्मकालीन धान (साठा धान) खेती को प्रतिबंधित करने के लिए यह आवश्यक है कि जनपद में माह जनवरी से माह अप्रैल तक धान के बीज की बिक्री एवं भण्डारण पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाय।         जिला कृषि अधिकारी  नरेन्द्र पाल ने जनपद के समस्त बीज निर्माता एवं बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि जनपद में जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक धान के बीज की बिक्री/भण्डारण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी प्रतिष्ठान पर इस अवधि में धान बीज का भण्डारण अथवा बिक्री पाई जाती है अथवा किसी कृषक के प्रक्षेत्र पर इस अवधि में धान की फसल लगी हुई पाई जाती है, तब कृषक द्वारा बीज क्रय करने से संबंधित प्रतिष्ठान का बीज बिक्री प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए बीज अधिनियम एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत क...

नशे की सौदागर पूजा भादू गिरफ्तार

      ।अशफाक कायमखानी। नागौर-राजस्थान।      * शक्ल सूरत से मासूम लगने वाली पूजा भादू को देखकर लगता नही है कि वह नशे के कारोबार में लिप्त है। लग्जरी लाइफ जीने के लिए नशे का व्यापार करती है। सोशल मीडिया पर लेडी तस्कर की देखकर लगता है कि वह अपनी लग्जरी लाइफ को दिखाती है। वह सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती है। इतना ही नहीं वह अवैध हथियार भी रखती है। दरअसल, रविवार को राजस्थान के नागौर पुलिस अधीक्षक की डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की।नागौर एसपी की डीएसटी टीम ने नशा बेच रही लेडी तस्कर को गिरफ्तार किया है। नागौर डीएसटी टीम ने इस लेडी तस्कर पूजा भादू के पास से 2.45 ग्राम स्मैक और 2.45 ग्राम एमडी जब्त की है। पुलिस ने जब इसको गिरफ्तार किया तो इसके पास से एक अवैध पिस्तौल और दो कारतूस बरामद भी किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवती नागौर शहर में एमडी और स्मैक बेचती है। उसके बाद डीएसटी ने इस युवती पर लगातार नजर रखनी शुरू की। बाद में रविवार को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे स्मैक और एमडी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसस...

एल.पी.एस. फाउंडर्स डे पर हर्षित सिंह ने दिव्यांगों को बांटा उपहार

लखनऊ, लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल के ट्रस्टीज़ - हर्षित सिंह व शिखर पाल सिंह ने महानगर स्थित रेनबो सोसायटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड में जाकर वहाँ की संस्थापक निदेशक स्वाति शर्मा, मेंटोर राकेश वर्मा (पूर्व आई. ए. एस.) एवं एल. पी. एस. निदेशक नेहा सिंह व गरिमा सिंह के साथ 70 बच्चों को स्कूल बैग्स, फिजियोथेरेपी बॉल्स व स्टेशनरी गिफ्ट हेम्पर्स वितरित किये । इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल्स  एण्ड कॉलेजेज़ के संस्थापक दिवस के अवसर पर सभी 15 शाखाओं में लघु वनस्पति उद्यान बनाकर रुद्राक्ष, कपूर, अजान, करौंदा, मुरैया इत्यादि के पौधे लगाए गए ।  

आजम खां के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी तकरीबन साठ घंटे चली - अखिलेश बोले - सरकार जितनी कमजोर होगी विपक्ष पर बढ़ते जाएंगे छापे

रामपुर / तासीन मोहम्मद फैय्याज खान / पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा। आयकर विभाग की टीम द्वारा रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में कथित  गड़बड़ियों के सुराग तलाशे गए । सीतापुर में आजम के करीबी रीजेंसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा । दो गाड़ियों से आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने लगभग साठ घंटे छापेमारी की  । रामपुर में सपा विधायक नसीर खां के घर पर आयकर की छापेमारी की गई। आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर भी आयकर विभाग के अफसरों ने छापेमारी की है। इसी तरह मध्य प्रदेश के विदिशा में भी आयकर विभाग की टीम ने बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर छापेमारी की।   वहीं, छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। बता दें कि छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी ...