केयर एजुकेशनल एंड वैलफ़ेयर सोसाइटी तथा राज लक्ष्मी ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया

 

     

रामपुर / तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान /  इंपैक्ट कॉलेज थूनापुर भोट, जनपद रामपुर में केयर एजुकेशनल एंड वैलफ़ेयर सोसाइटी तथा राज लक्ष्मी ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे छात्राओं में मेहंदी कला और स्किल डेवलपमेंट के प्रति जागरूकता आये I
 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इरम नईम रहीं I तथा निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर शिखा शर्मा व डॉ० इरम नईम रहीं I
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कुसुम द्वितीय पुरुस्कार फ़ातिमा तथा तृतीय पुरुस्कार अन्तशा ने जीता तथा सांत्वना पुरुस्कार मोहिनी, अपूर्वा तथा इक़रा को मिला I  इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया I
 

इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुल्तान अहमद सैफ़ी ने कहा की इंपैक्ट कॉलेज हमेशा छात्र छात्राओं के सही मार्गदर्शन और अलग अलग क्षेत्रों मैं स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास पर ख़ास ध्यान देता है ताकि छात्र छात्राओं का चौमुखी विकास हो सके I इंपैक्ट कॉलेज का फोकस अपने छात्र छात्राओं का शैक्षिणिक बौद्धिक तथा स्किल डेवलपमेंट पर रहता है तथा हमारे छात्र छात्रायें हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं I
मुख्य अतिथि राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० इरम नईम ने भी स्किल डेवलपमेंट की महत्ता बताई और छात्र छात्राओं से अपने अपने करियर में बेस्ट करने को कहा तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जो कि महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत चलाई जा रही हैं का फ़ायदा उठाने को कहा I
 

इस अवसर प्रबंध निदेशक सरताज अहमद, प्राचार्य प्रो० आसिम अहमद, कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट फ़ैसल शाह ख़ान, रामनदीप कौर, डॉ० शाज़िया, तथा प्रवक्तागण मौजूद रहे I
संचालन रक़दा नवाब और शगुन ने किया I






टिप्पणियाँ