लखनऊ, लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई गोल फॉर आल के ट्रस्टीज़ - हर्षित सिंह व शिखर पाल सिंह ने महानगर स्थित रेनबो सोसायटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड में जाकर वहाँ की संस्थापक निदेशक स्वाति शर्मा, मेंटोर राकेश वर्मा (पूर्व आई. ए. एस.) एवं एल. पी. एस. निदेशक नेहा सिंह व गरिमा सिंह के साथ 70 बच्चों को स्कूल बैग्स, फिजियोथेरेपी बॉल्स व स्टेशनरी गिफ्ट हेम्पर्स वितरित किये । इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के संस्थापक दिवस के अवसर पर सभी 15 शाखाओं में लघु वनस्पति उद्यान बनाकर रुद्राक्ष, कपूर, अजान, करौंदा, मुरैया इत्यादि के पौधे लगाए गए ।
टिप्पणियाँ