प्रेस क्लब क्लब ऑफ इंडिया चुनाव : गौतम लाहरी पैनल के सभी उम्मीदवार सफल रहे ।

 गौतम लाहरी पैनल के सभी उम्मीदवार सफल रहे, जिनमें विजेताओं में महताब आलम, अब्दुलबारी मसूद और अशरफ अली बस्तवी शामिल थे।



नई दिल्ली: प्रेस क्लब क्लब ऑफ इंडिया चुनाव के नतीजों का ऐलान आज शाम को कर दिया गया। इस बार गौतम लहरी पैनल के सभी 21 उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है।
 
वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार गौतम लेहरी को अध्यक्ष, एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती को उपाध्यक्ष, द प्रोब के नीरज ठाकुर को महासचिव, द वायर के महताब आलम को संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। 
इस बार प्रेस क्लब की 16 सदस्यीय प्रबंध समिति में एशियानेट के अनीश कुमार, एशिया टाइम्स के प्रधान संपादक अशरफ अली बस्तवी, असोमिया प्रतिदिन के आशीष गुप्ता, जागरण न्यू मीडिया के जतन गांधी, पीटीआई के मनविंदर वशिष्ठ शामिल हैं। 
 
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के माणिक सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया की मेघना धूलिया, डेली सालार उर्दू के अब्दुल बारी मसूद, स्वतंत्र पत्रकार एनआर मोहंती, न्यूज क्लिक की प्रज्ञा सिंह, सीएनएन न्यूज 18 के रविंदर कुमार, न्यूज 18 के शंकर कुमार आनंद, स्वतंत्र पत्रकार सुनील नेगी, द कारवां के साराभी कांगा, टीवी5 तेलुगु के तेला प्रो श्रीनिवास राव और ऑल इंडिया रेडियो की वेनिता ठाकुर सफल रहे हैं। 
 
प्रेस क्लब के 5,000 से अधिक सदस्य हर साल 21 सदस्यीय समिति का चुनाव करते हैं, जिसमें प्रबंध समिति के 16 सदस्य और 5 पदाधिकारी चुने जाते हैं। इस बार खराब मौसम के कारण पिछले चुनाव से कम वोटिंग हुई, कुल 1157 वोट पड़े. इस बार अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गौतम लहरी और प्रशांत टंडन मैदान में थे। उपाध्यक्ष पद के लिए मनोरंजन भारती और प्रदीप शर्मा, महासचिव पद के लिए नीरज ठाकुर और प्रदीप श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पद के लिए महताब आलम और केवीएनएनएस प्रकाश जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार अतुल मशरेक आमने-सामने थे। चुनाव में मोहित दुबे और राहील चोपड़ा ने हिस्सा लिया।

इस बार चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी एमएमसी शर्मा ने संभाली. गौतम लाहरी पैनल ने इस चुनाव में पिछले साल की अपनी उपलब्धियों के लिए वोट पाने की कोशिश की और साथ ही इस कठिन दौर में मीडिया की स्वतंत्रता, संस्थागत स्वायत्तता और कामकाजी पत्रकारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए वोट मांगे। जबकि विपक्ष ने बदलाव को चुनावी मुद्दा बना लिया था।


टिप्पणियाँ