राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की ओर से आयोजित प्रजापति जागृति सम्मेलन में बोले शहर विधायक
रामपुर/तासीन मोहम्मद फ़ैयाज़ खान /
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि कला का जन्म कुम्हार के घर से ही हुआ
है। क्योंकि, कला के शुरूआती दौर में कुम्हार समाज ने अपने हुनर से लोगों
की आवश्यकताओं को पूरा किया। उस समय मशीनों का दौर नहीं था। लेकिन, भाजपा
की सरकार में कुम्हारों की प्रतिभा को निखारने व समाज के सशक्तिकरण के लिए
विश्वकर्मा जैसी योजना लागू की।
ग्राम पंजाबनगर में
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ की ओर से प्रजापति जागृति सम्मेलन का आयोजन किया
गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने महाराज दक्ष प्रजापति के
समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि मानव सभ्यता के विकास में कुम्हार समाज की अहम भूमिका है। इस सभ्यता के
शुरूआती दौर में जब लोगों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक
मशीनें आदि नहीं थीं, तब कुम्हार समाज ने विकास की नई अवधारणा को सृजित
किया। लेकिन, यह समाज खुद विकास से पीछे छूट गया। आज इस समाज को मजबूत करने
का काम केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। इसके
लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है।
इस योजना
के तहत कुम्हार, लोहार आदि विभिन्न कलाओं में पारंगत लोगों को आधुनिक
मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे समाज में पीछे छूटे लोगों को भी सभी
के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित
लोगों से 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
अंत में सुदर्शन गोला को जिलाध्यक्ष व सर्वेश प्रजापति को जिला संयोजक
मनोनीत किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी
बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी, हरज्ञान सिंह प्रजापति, राजीव लोचन, सुरेश
बहादुर प्रजापति, देवीलाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ