लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मध्यम एवं कमजोर वर्ग के लागों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संस्थाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को भी अच्छी गुणवत्ता की आवासीय कालोनियों एवं आवासों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ पार्कों, उपवन, वृक्षारोपण व वाटर कन्जर्वेशन आदि क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने कई उल्लेखनीय कार्यं किये है। यह जानकारी आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक भागीदारी में किफायती आवास के अन्तर्गत दुर्बल आय-वर्ग हेतु 4.00 लाख भवन निर्माण का लक्ष्य मार्च, 2021 तक के लिए रखा गया है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 1.50 लाख तथा राज्य सरकार द्वारा 1.0 लाख धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि 4.00 लाख भवन निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केन्द्रीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा 1.35 लाख भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 30639 भवनों का निर्माण का...