सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मार्च, 2021 तक दुर्बल आय-वर्ग हेतु 4.00 लाख भवन निर्माण का लक्ष्य -गिरीश चन्द्र यादव

 लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मध्यम एवं कमजोर वर्ग के लागों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संस्थाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को भी अच्छी गुणवत्ता की आवासीय कालोनियों एवं आवासों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ पार्कों, उपवन, वृक्षारोपण व वाटर कन्जर्वेशन आदि क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने कई उल्लेखनीय कार्यं किये है।      यह जानकारी आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक भागीदारी में किफायती आवास के अन्तर्गत दुर्बल आय-वर्ग हेतु 4.00 लाख भवन निर्माण का लक्ष्य मार्च, 2021 तक के लिए रखा गया है। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 1.50 लाख तथा राज्य सरकार द्वारा 1.0 लाख धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जाती है। उन्होंने बताया कि 4.00 लाख भवन निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केन्द्रीय मूल्यांकन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा 1.35 लाख भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष 30639 भवनों का निर्माण का...

शिथिलता एवं उदासीनता बरते जाने पर चित्रकूट के खान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

लखनऊ, : उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक, डा0 रोशन जैकब ने जनपद चित्रकूट के खान अधिकारी, श्री राजकुमार संगम को चित्रकूट में संचालित खनन पट्टों, स्टोन क्रेसर व उपखनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच एवं माप में शिशिलता बरते जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये है। डा0 जैकब ने बताया कि शिथिलता एवं उदासीनता बरते जाने पर चित्रकूट के खान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी 

लक्ष्मी नारायण चैधरी तथा उपेन्द्र तिवारी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई दी

 लखनऊ, : प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री  लक्ष्मी नारायण चैधरी तथा युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  उपेन्द्र तिवारी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुये उनके सुखद जीवन की मंगलकामना की है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज यहाॅ जारी अपने-अपने बधाई संदेश में  चैधरी तथा  तिवारी ने कहा है कि यह नववर्ष प्रदेश वासियों को जीवन हर्ष-उल्लास से परिपूर्ण हो तथा बेहतर जीवन की उनकी आकांक्षायें साकार हों।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे हेतु 200 करोड़ रूपये स्वीकृत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना से आच्छादित जनपदों में भूमि अधिग्रहण व क्रय करने हेतु 200 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।       उल्लेखनीय है कि गोरखपुर को निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए 91.352 किमी लंबाई में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है। परियोजना की लागत 5794.79 करोड़ रूपये है। परियोजना हेतु आवश्यक भूमि का क्रय वित्तीय वर्ष 2018-19 से प्रारंभ किया जा चुका है। अबतक लगभग 53.6 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है। परियोजना का निर्माण कार्य जनवरी 2020 से प्रारंभ होना संभावित है। इसे 36 माह में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। इस परियोजना से गोरखपुर, संतकबीर नगर तथा अम्बेडकर नगर जनपद लाभान्वित होंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की नोडल एजेंसी यूपिडा है।

कल पूर्वान्ह 11 से 12 के बीच वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल ने नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है। नववर्ष पर जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि नववर्ष-2020 सभी के लिये सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान, गरीबों एवं जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ हम प्रदेश एवं देश के विकास में सहयोग का संकल्प लें।  आनंदीबेन पटेल नववर्ष के अवसर पर राजभवन में कल पूर्वान्ह 11ः00 से 12ः00 बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगी।

जनता की आवाज को उठाने पर किये गये जुर्माने को जनता के सहयोग से भरेगी कांग्रेस पार्टी

लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय की महासचिव प्रभारी उ0प्र0  प्रियंका गांधी  के लखनऊ स्थित पूर्व आईपीएस अधिकारी अम्बेडकरवादी समाजसेवी दारा पुरी जी जिनको बीजेपी सरकार द्वारा  गिरफ्तार करके जेल भेजा गया उनके परिजनों से मिलने उनके आवास जाते वक्त यूपी की बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि को उ0प्र0 कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनके सहयोग से जुर्माने की भरपाई करेगी। आज राजधानी लखनऊ में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान के नेतृत्व में स्थानीय जनपथ मार्केट में कांग्रेसजन जनता के बीच गये जहां आम जनमानस एवं व्यापारियों ने पहल करते हुए चालान की धनराशि में अपना सहयोग दिया जिससे चालान की धनराशि को कांग्रेसजन जमा करेंगे। सहयेाग में महिलाओं, नौजवानों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले एक मोची ने भी अपना सहयोग कर मा0 प्रियंका गांधी जी के जनता की आवाज उठाने को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव  मनोज यादव, सचिव  शाहनवाज आलम,  रमेश मिश्रा,बृजेन्द्र कुमार सिंह,  रमाशंकर द्विवेदी, राजेश...

सीकर जिला परिषद चुनाव मे कांग्रेस भी कभी मुस्लिम को उम्मीदवार बनाने का साहस दिखायेगी?

सीकर।                नये साल की शूरुआत मे प्रदेश के साथ साथ सीकर जिले मे भी पंचायत चुनाव होने वाले है। जिन चुनाओ के तहत सीकर जिले की उनचालीस जिला परिषद वार्डों मे से किसी एक-दो सीट से कांग्रेस पार्टी मुस्लिम को उम्मीदवार बनाने का साहस अपना परम्परागत वोटबैंक होने के बावजूद दिखा पायेगी या फिर वही मिठ्ठी गोली देकर बहाना तलासा जायेगा कि मुस्लिम जीत नही पाता है।                   हालांकि शेखावटी के चूरु जिले मे कांग्रेस ने एक दफा एक मात्र हुसैन सैयद को जिला परिषद सदस्य के लिये उम्मीदवार बनाया वही झूंझुनू जिला परिषद सदस्य के लिये कांग्रेस ने अब तक एक मात्र खलील बूढाना को उम्मीदवार बनाया। जिसमे सैयद विजयी नही हो पाये लेकिन बूढाना चुनाव जीतने मे कामयाब रहे। वही चूरु जिला परिषद सदस्य के लिये पूरे शेखावटी जनपद मे भाजपा ने एक दफा एक मात्र रफीक खान को उम्मीदवार बनाया। रफीक खान वो चुनाव जीते एवं जीतकर उप जिलाप्रमुख भी बने थे।                 चूरु व झूंझुनू के मुकाबले सीकर के म...

बैंक धोखाधड़ी: मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

नयी दिल्ली , :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में एक मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। जांच एजेंसी के मंगलवार को बयान में कहा कि यह मामला पिक्सन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड , पर्ल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड , महुआ मीडिया प्राइवेट , पिक्सन विजन प्राइवेट लिमिटेड , पर्ल स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड , पर्ल विजन प्राइवेट लिमिटेड , सेंचुरी कम्युनिकेशन लिमिटेड और उनके निदेशकों पीके तिवारी , आनंद तिवारी , अभिषेक तिवारी और अन्य से संबंधित है। ईडी ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुल 127.74 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें मुंबई , चेन्नई , नोएडा और कोलकाता में समूह की कंपनियों के 11 वाणिज्यिक भूखंड और भूतल (फ्लोर) शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि समूह की कंपनियों ने धोखे से बैंकों से 2,600 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

आगामी कुछ हफ्तों में जारी होगा एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र: हरदीप पुरी

नयी दिल्ली , : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय आने वाले कुछ हफ्तों में एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जारी करने की कोशिश करेगा। पुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय विमानन क्षेत्र के लिए नोडल (प्रमुख) मंत्रालय है। वह विनिवेश विभाग का प्रभारी नहीं है। उन्होंने कहा , " एअर इंडिया प्रथम श्रेणी की एयरलाइन है लेकिन उसके निजीकरण को लेकर कोई दो राय नहीं है। हम किसी निश्चित समयसीमा के अधीन नहीं हैं। हम जल्द से जल्द एअर इंडिया के विनिवेश की कोशिश कर रहे हैं। "

छत्तीसगढ़ में बनेगा सिंचाई विकास प्राधिकरण

रायपुर, : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सिंचाई विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला किया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों को सिंचाई सुविधाओं का भरपूर लाभ प्रदान करने के लिए राज्य में सिंचाई विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंचाई विकास प्राधिकरण के गठन का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में वर्तमान में वास्तविक सिंचाई क्षमता 10.38 लाख हेक्टेयर है जो कि कुल कृषि योग्य भूमि का 18 प्रतिशत है। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा है कि सिंचाई साधनों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए मिशन मोड में कार्य करना आवश्यक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य में छत्तीसगढ़ सिंचाई प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व में गठित छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) का वर्तमान में अपेक्षित उपयोग नहीं हो रहा है इसलिए आईडीसी को ही सिंचाई विकास प्राधिकरण में परिवर्तित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल कृषि योग्य भूमि लगभग 57 लाख हेक्टेयर ह...

जनवरी 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, :  साल 2019 में जनवरी में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है : चार जनवरी : नयी दिल्ली : लोकसभा ने आधार कानून और दो संबंधित कानूनों में संशोधन वाला विधेयक पारित किया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल फोन कनेक्शन लेने जैसी सेवाएं हासिल करने के लिए पहचान के माध्यम के तौर पर स्वैच्छिक बायोमीट्रिक आईडी दे सकेगा। पांच जनवरी : लखनऊ : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने पर राजी हो गईं। आठ जनवरी : नयी दिल्ली : केंद्र को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के तौर पर आलोक वर्मा को बहाल किया। 16 जनवरी : नयी दिल्ली : तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इस कार्यक्रम में 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर विवाद हुआ। 23 जनवरी : नयी दिल्ली : वर्षों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए गांधी परिवार की सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया। उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया ...

फरवरी 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, : वर्ष 2019 के फरवरी माह में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है : एक फरवरी : नयी दिल्ली : चुनाव से पहले अपने अंतिम बजट में जनवादी रुख दिखाने के लिए नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने पांच लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को आय कर भुगतान से छूट दी, छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 3,000 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की। दो फरवरी : नयी दिल्ली : अटकलों पर विराम लगाते हुए, सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया। केंद्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख के पद से आलोक कुमार वर्मा को विवादित तरीके से हटाने के बाद यह फैसला लिया गया। तीन फरवरी : नयी दिल्ली : दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे बिहार के वैशाली में पटरी से उतर गए जिससे छह लोगों की मौत हो गई। 11 फरवरी : लखनऊ : प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस महासचिव के तौर पर विशाल रोड शो के जरिए उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मैदान में कदम रखा। 12 फरवरी : नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो ग...

मार्च 2019 की महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा

नयी दिल्ली, :  देश में मार्च 2019 में हुईं महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं... एक मार्च: वाघा/अटारी : भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान तीन दिन तक पाकिस्तान में बंधक रहने के बाद स्वदेश लौटे। अभिनंदन की रिहाई ने भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे आसार कम करने में मदद की। छह मार्च: नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के कार्यालय में बुधवार को आग लगने से सीआईएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई और कई अहम दस्तावेज जल कर खाक हो गए। सात मार्च :नयी दिल्ली: एक अहम घटनाक्रम के तहत संयुक्त राष्ट्र ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपना नाम प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची से हटाने की अपील की थी। आठ मार्च: वाराणसी/कानपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की शुरूआत की। 10 मार्च : नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में देश में लोकसभा चु...

जून 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली,: साल 2019 में जून में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है : एक जून : नयी दिल्ली : कांग्रेस सांसदों द्वारा संसदीय दल का नेता पुन: निर्वाचित किए जाने पर सोनिया गांधी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कई ''निर्णायक कदमों'' पर विचार किया जा रहा है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ''निडर नेतृत्व'' की प्रशंसा की। दो जून : भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बीजेपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया और हिन्जिली सीट को चुना। चार जून : नयी दिल्ली : प्रख्यात वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी विशेषज्ञ मृत्युंजय मोहपात्रा को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया। नौ जून : नयी दिल्ली : सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस करने का फैसला किया। 10 जून : पठानकोट : एक अदालत ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में खानाबदोश समुदाय की आठ साल की बच्ची से 17 माह पूर्व किए गए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में मंदिर के संरक्षक समेत तीन लोगों क...

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी

जयपुर, " राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में मामूली बढोत्तरी होने के बावजूद राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सीकर न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर और बीकानेर में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 3.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 3.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 5.7 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सीकर और अलवर तेज शीतलहर, जबकि अजमेर, जयपुर, पिलानी, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर शीतलहर की चपेट में रहे। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर जारी रहने और तापमान में विशेष बदलाव नहीं होने के साथ सर्दी का प्रकोप बने रहने की संभावना जताई है।

जुलाई 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, :  वर्ष 2019 के जुलाई माह में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं : दो जुलाई, नयी दिल्ली : बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाले लोगों के खिलाफ संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 18 शहरों में करीब 61 स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने 1,139 करोड़ रुपये की हेराफेरी के 17 मामले दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की। तीन जुलाई : नयी दिल्ली : संकट में घिरी कांग्रेस के लिए नयी परेशानी खड़ी करते हुए राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपने इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा की। उन्होंने लोकसभा चुनावों में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया। छह जुलाई : नयी दिल्ली : जयपुर को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया। गुलाबी नगरी अहमदाबाद के बाद यह गौरव पाने वाला दूसरा शहर बनी। 14 जुलाई : चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया। 20 जुलाई : नयी दिल्ली : तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं एवं कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां के एक निजी अस्पताल में निधन। 22 जुलाई : श्रीहरिकोटा : भारत ने अप...

सर्वसम्मति से पारित हुआ संविधान संशोधन विधेयक

लखनऊ, : उत्तर प्रदेश विधान परिषद ने भी मंगलवार को अपने विशेष सत्र के दौरान लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण की अवधि को 10 साल के लिए और बढ़ाने के विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। विधान परिषद में नेता सदन उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुके 126वें संविधान संशोधन विधेयक 2019 को समर्थन देने का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में पिछले 70 वर्षों से दिए जा रहे अजा, अजजा और एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षण की मीयाद 25 जनवरी, 2020 को खत्म होने वाली थी। सदन में सपा और विपक्ष के नेता अहमद हसन ने इस विधेयक का पुरजोर समर्थन करते हुये कहा ''यह विधेयक समाज में समानता लाने वाला है। यह देश के दबे-कुचले लोगों को समाज की अगली कतार में खड़ा करने वाला है। हमारी पार्टी सदैव इसका समर्थन करती रही है।'' सदन में बसपा के नेता दिनेश चन्द्रा ने कहा ''यह एक ऐतिहासिक विधेयक है। इस विधेयक के माध्यम से ही हमारे समाज के लोग इस सदन में आते हैं। इसका मैं पुरजोर समर्थन करता हूं।'' कांग्...

अगस्त 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, :  अगस्त 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा- एक अगस्त: नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कई सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और आपातकालीन विभाग में सभी सेवाओं को वापस ले लिया। इसके चलते मरीजों के परेशानी का सामना करना पड़ा। दो अगस्त: नई दिल्ली/लखनऊ/ उन्नाव: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने के अपने आदेश को टाल दिया। पांच अगस्त : केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द कर दिए और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। 17 अगस्त: श्रीनगर: अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में शनिवार को लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल की गईं और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील दी गई। 18 अगस्त: नई दिल्ली: उत्तरी भागों में भारी बारिश हुई, जिसमें रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में कम से कम 28 लोग मारे गए और 22 लापता हो गए। 19 अगस्त: मुंबई: “कभी कभी” और “उमराव जान” जैसी फिल्मों का स...

सितंबर 2019 की महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा

नयी दिल्ली, :  वर्ष 2019 के सितंबर माह में देश भर में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा इस प्रकार है : एक सितंबर : नयी दिल्ली : प्रख्यात मुस्लिम नेता आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया। पांच सितंबर : नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल जाना पड़ा। सात सितंबर : बेंगलुरु : चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की भारत की कोशिश बड़ी निराशा में बदल गई जब चंद्रयान-दो के लैंडर विक्रम का चंद्रमा की सतह पर उतरने से कुछ सेकेंड पहले पृथ्वी से संपर्क टूट गया। आठ सितंबर : नयी दिल्ली : प्रख्यात कानूनविद् एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का 95 की उम्र में निधन। 11 सितंबर : नयी दिल्ली : प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया जबकि पूर्व कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा नये प्रधान सचिव नियुक्त किए गए। 16 सितंबर : श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के तीन बार के मुख्यमंत्री एवं पांच बार के सांसद फारुक अब्दुल्ला को जन सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके घर को जेल घोषित कर दिया गया। 18 सितंबर : ...

नवंबर 2019 की महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, : वर्ष 2019 के नवंबर माह में देश भर में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा इस प्रकार है : दो नवंबर : नयी दिल्ली : दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए। आठ नवंबर : नयी दिल्ली : सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली और उन्हें सीआरपीएफ द्वारा जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने का ऐलान किया। नौ नवंबर : नयी दिल्ली : वर्षों पुराने विवाद का समाधान करते हुए उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसला दिया और विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का निर्णय दिया। साथ ही शहर में पांच एकड़ जमीन मस्जिद बनाने के लिए देने का भी आदेश दिया। 10 नवंबर : आदर्श आचार संहिता लागू करने और 1990 के दशक में उग्र चुनाव सुधार करने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन का 86 की उम्र में निधन। 13 नवंबर : दो हफ्तों तक चले आंदोलनों के बाद जेएनयू ने बढ़ा हुआ छात्रावास शुल्क बीपीएल छात्रों के लिए आंशिक रूप से वापस लेने का फैसला किया। 16 नवंबर : बालासोर : भारत ने ओडिशा तट...

हथियारबंद उग्रवादियों ने हाइवा को जलाया

मेदिनीनगर, : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों के हथियारबंद दस्ते ने मुनकेरी के पास एक हाइवा को जला दिया। इस बात की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि इस घटना को टीपीसी ने इलाके में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए अंजाम दिया है। उन्होंने बताया बताया कि उग्रवादियों ने पहले हाइवा रोकने के लिए चालक को मजबूर किया और फिर हाइवा की टंकी से पेट्रोलियम उत्पाद निकाल कर उसे हाइवा पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस घटना को क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाकर वर्चस्व स्थापित करने के लिए अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर गश्त तेज कर दी है।

2019 में बडी घटनाओं का गवाह बना उत्तर प्रदेश

लखनऊ, : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा-बसपा-रालोद का गठबंधन और भाजपा का शानदार प्रदर्शन, दशकों पुराने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला तथा संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन जैसी कई बड़ी घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश वर्षभर सुर्खियों में रहा। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार के आरोप और भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को नाबालिग से बलात्कार करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी। कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल भी उठे। प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया। जनवरी में मकर संक्रांति से शुरू होकर चार मार्च तक आयोजित कुंभ मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान कई नयी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया । अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में धुर विरोधी सपा और बसपा के बीच गठबंधन हुआ। इसमें दो और दल कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हुए। धुआंधार प्रचार के बावजूद विपक्षी गठबंधन भाजपा की चुनावी रणनीति से पार पाने में सफल नहीं हुए। विपक्षी गठबंधन को राज्य में लोकसभा की 80 सीटों में से सिर्फ...

पीएफआई पर प्रतिबंध की मांग की गयी

लखनऊ,:  उत्तर प्रदेश पुलिस ने उग्रवादी इस्लामिक कटटरपंथी संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया :पीएफआई: पर प्रतिबंध की मांग की है । संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में इस संगठन का हाथ होने का संदेह है । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर पीएफआई पर प्रतिबंध की मांग की गयी है । उत्तर प्रदेश में इस संगठन के प्रमुख वसीम और 16 अन्य कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा का कथित रूप से मास्टरमाइंड माना जाता है । डीजीपी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हमने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जाए । इस बीच उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रतिबंधित सिमी नये रूप में सामने आया है और राज्य में हुए बलबे में पीएफआई की भूमिका साबित हुई है । जांच से सच्चाई सामने आ रही है । अगर सिमी किसी भी अन्य रूप में फिर से सामने आया तो उसे कुचल दिया जाएगा। पीएफआई को प्रतिबंधित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है । ऐसे संगठनों को पन...

हरियाणा सरकार को कोई खतरा नहीं : रणजीत चौटाला

भिवानी, :  हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार के समर्थन में बहुमत से काफी ज्यादा विधायक हैं और उसे कोई खतरा नहीं है। चौटाला ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के अलावा जजपा और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 57 विधायक बनते हैं, जो बहुमत से काफी ज्यादा है जिससे सरकार को कोई खतरा नहीं है। वह भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में 50 लाख रुपए की लागत से तैयार जिम के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा व अन्य किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। राज्य की बेटियों के दम पर ही देश को मिलने वाले ओलम्पिक के 50 प्रतिशत मैडल हरियाणा को मिलते रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने ''बेटियों पर नाज'' कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए खेल व शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाली भिवानी जिले की 24 बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्री-पेड मीटर लगाने की परियोजना के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी अड़चनों के चलते अभी प्री-पेड मीटर लगाने के कार्य में ठहराव किया गया है। इस पर पुन: मंथन ...

जमानत पर बाहर आने के बाद सोनीपत पहुंचे चौटाला

सोनीपत,:  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो राज्य के हर शिक्षित युवा को नौकरी दी जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित हों। उन्होंने कहा कि वह 32 लोगों को रोजगार देने के नाम पर वह 10 वर्ष की सजा काट रहे हैं। चौटाला 14 दिनों की जमानत पर बाहर आने के पश्चात सोनीपत पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चौटाला ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछला वर्ष कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बुरे हालात से गुजरने वाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे देश का नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब से ताल्लुक रखता हो, किसी भी जाति से संबंधित हो, व्यापारी हो, मजदूर हो या किसान हो, इस मौजूदा ''कुशासन'' से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का पौधा पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल ने लगाया था जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून से सींचा। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि जब उस पौधे ने फल देना शुरू किया तो कुछ लोगों ने उसका फल 'लूटने' की कोशिश की। जजपा पर परोक्...

इंदौर लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर

नयी दिल्ली, :  केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार चौथी बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया। सर्वेक्षण के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के नतीजों में भोपाल दूसरे स्थान पर रहा जबकि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजों में राजकोट ने दूसरा स्थान हासिल किया। पहली तिमाही में सूरत को और दूसरी तिमाही में नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला।

दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी

नयी दिल्ली,:  राष्ट्रीय राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार की सुबह से दो डिग्री अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा, हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रहा और किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे है। पालम में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयानगर में यह 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। वायु की गुणवत्ता 401 दर्ज की गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है। कोहरे के कारण कम से कम 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसमें चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे और हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रहीं हैं। दिल्ली में सोमवार को अधितम तापामन लुढ़ककर 9.4 डि...

सीमा पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सेना है बेहतर तरीके से तैयार : जनरल रावत

नयी दिल्ली, :  थल सेना प्रमुख के पद से विदा होने के कुछ घंटे पहले जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान, चीन से लगी भारत की सीमा पर पैदा होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सेना बेहतर तरीके से तैयार है। जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को 27 वें थल सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था और विशिष्ट करियर के बाद पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सोमवार को वह भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किए गए। रस्मी विदाई ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जनरल रावत से पूछा गया कि तीन साल के उनके कार्यकाल में क्या जवान पाकिस्तान और चीन से लगी सीमा पर बेहतर तरीके से चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हुए। उन्होंने कहा, ''बेहतर तरीके से तैयारी....मैं हां कहूंगा।'' रायसीना हिल परिसर में साउथ ब्लॉक के प्रांगण में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया । थल सेना प्रमुख बनने के पहले कई वर्षों तक उन्होंने पाकिस्तान से लगी एलओसी और चीन के साथ लगी एलएसी पर तथा पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालन जिम्मेदारी संभाली थी । थल सेना प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी...

दिल्ली, वर्ष 2019 में फिर बनी गैस चैम्बर

नयी दिल्ली, :  अक्टूबर में नीले आसमान ने दिल्ली को साल के अंत में सर्दियों के मौसम में स्वच्छ हवा की आस जगाई, लेकिन शहर में कई स्रोतों से होने वाले प्रदूषण और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी 2019 में एक बार फिर से 'गैस चैम्बर' में तब्दील हो गई। इस वजह से अधिकारियों को स्कूल बंद करने पड़े और स्वास्थ्य के लिए आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी। दिवाली के कुछ ही दिनों बाद वायु प्रदूषण 2019 में दूसरी बार आपात स्थिति वाले स्तर तक पहुंच गया, जिस पर उच्चतम न्यायालय को इस संकट का फौरी हल निकालने के लिए आपात सुनवाई करनी पड़ी और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को उच्च स्तरीय बैठक बुलानी पड़ी। दिल्ली सरकार ने सितंबर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उसकी कोशिशों के चलते पिछले चार बरसों में वायु प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिल्ली के नीले आसमान की तस्वीरें पोस्ट की। यहां तक कि उन्होंने डेनमार्क के कोपेनहेगन में 'सी 40 वर्ल्ड मेयर समिट' में वाय...

सरकार ने सैन्य मामलों का नया विभाग बनाया, सीडीएस होंगे इसके प्रमुख

नयी दिल्ली, :  सरकार ने रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों का एक नया विभाग बनाया है और नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत इसके प्रमुख होंगे। मंगलवार को जारी एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। थल सेना प्रमुख के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जनरल रावत को सोमवार को देश का पहला सीडीएस नामित किया गया था। आदेश के अनुसार नए विभाग के पास तीनों सेनाओं - थल सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित कार्य होंगे। इसके अलावा मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार पूंजीगत खरीद को छोड़कर सेवाओं के लिए विशिष्ट खरीद की भी जिम्मेदारी नए विभाग के पास होगी। इस आदेश में कहा गया है कि विभाग संयुक्त और थिएटर कमानों की स्थापना सहित संचालन में सहयोग के जरिए संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए सैन्य कमांड के पुनर्गठन की सुविधा सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा यह संयुक्त योजनाओं और आवश्यकताओं के एकीकरण के जरिए सैन्य सेवाओं में खरीद, प्रशिक्षण और स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया में समन्वय लाएगा। साथ ही विभाग सेना में स्वदेश निर्मित उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने...

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, :  जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने यह कार्यभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत सीमा पार से आतंकवाद और सीमा पर चीन की ओर से मिल रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। उप सेना प्रमुख पद पर रहे जनरल नरवाने ने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया। जनरल रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। ऐसी संभावना है कि सेना प्रमुख के तौर पर जनरल नरवाने की प्राथमिकताएं सेना में लंबे समय से अटके सुधारों को लागू करना, कश्मीर में सीमा पार से जारी आतंकवाद पर लगाम लगाना और उत्तरी सीमा पर सेना की संचालनात्मक क्षमताओं को बढ़ाना है जहां तिब्बत में चीन अपना सैन्य ढांचा बढ़ा रहा है। उप सेना प्रमुख नियुक्त होने से पहले जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन के साथ लगती भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है। जनरल नरवाने के कार्यभार संभालने के साथ ही नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया समेत सभी तीनों सेनाओं ...

तमिलनाडु में जाली मुद्रा रैकेट का पर्दाफाश

कोयंबटूर,:  जाली मुद्रा के निर्माण और वितरण से संबंधित एक रैकेट का यहां पर्दाफाश हुआ है तथा आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरोपियों में द्रमुक का एक कार्यकर्ता भी शामिल है। गोपनीय सूचना के आधार पर अन्नूर यूनियन के सचिव और पूर्व द्रमुक विधायक एलांगो के पुत्र ई आनंदन के वडवली स्थित घर पर शनिवार को तलाशी ली गई। सूत्रों ने बताया कि आनंदन की अनुपस्थिति में उनके घर से एक हजार रुपये के बंद हो चुके नोट बरामद हुए। उन्होंने कहा कि जांच करने पर पता चला कि प्रतिबंधित एक हजार रुपये के नोट ऊपर रखे थे और ऐसे 100 नोटों का बंडल बनाने के लिए उनके नीचे गुलाबी रंग का कागज रखा गया था। पुलिस के मुताबिक ऐसे 934 बंडल मिले। आवास से इन बंडलों के अतिरिक्त रुपये गिनने वाली मशीन, गुलाबी पाउडर का पैकेट, एक एअरगन और पेलेट जैसी चीजें भी बरामद हुईं। उन्होंने कहा कि आनंदन और उनके दो सहयोगियों शेख और रशीद के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के एक विशेष दल का गठन किया गया है।

विहिप देश भर में मनाएगी राम उत्सव

नयी दिल्ली, : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को देश के सभी गांवों में राम उत्सव मनाने का फैसला किया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले के बाद लगभग पूरे देश में भारी उत्साह है। संगठन ने संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 में संशोधन की भी मांग की जो अल्पसंख्यकों को हितों को संरक्षण प्रदान करता है। विहिप ने कहा कि अनुच्छेद 29 और 30 के तहत मिलने वाले फायदे सभी दूसरे वर्गों को भी मिलना चाहिए, जिससे भेदभाव खत्म होगा। विहिप की मांग ऐसे वक्त आई है जब देश में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कर्नाटक के मेंगलुरु में संस्था की तीन दिवसीय बैठक के बाद विहिप ने एक बयान जारी कर कहा, “भगवान राम के जीवन और सिद्धांतों को आज के समाज में शामिल करने की जरूरत को दर्शाते हुए सभी गांवों और मुहल्लों में सभाओं का आयोजन किया जाएगा।” विहिप ने कहा कि समाज में कुल मिलाकर हिंदू मुल्यों का ह्रास हुआ है जिसका नतीजा है कि महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त

नयी दिल्ली, :  सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को सोमवार को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया। सीडीएस का काम सेना, नौसेना और वायुसेना के कामकाज में बेहतर तालमेल लाना होगा। सरकारी आदेश के मुताबिक सीडीएस के पद पर जनरल रावत की नियुक्ति 31 दिसंबर से प्रभावी होगी। जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला था। वह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे थे। सेना प्रमुख बनने से पहले उन्होंने पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा, चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा और पूर्वोत्तर में विभिन्न संचालनात्मक जिम्मेदारियां संभाल चुके थे। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले मंगलवार को सीडीएस का पद बनाए जाने को मंजूरी दी थी जो तीनों सेनाओं से जुड़े सभी मामलों में रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के तौर पर काम करेगा।

मुठभेड़ के बाद पांच नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के पीडिया गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली भीमा लेकाम :25 वर्ष:, राजू ओयाम :35 वर्ष:, भीमा बाड़से :23 वर्ष:, सोमलू ओयाम :45 वर्ष: और शांति कलमू :25 वर्ष: को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को इतावर, लेण्ड्रा, सावनार, मुनगा, तोड़का कोरचोली और पीडि़या गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब पीडि़या गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया तथा घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के कब्जे से कार्डेक्स तार,...

जम्मू-कश्मीर: मुगल रोड यातायात के लिए बंद

जम्मू, : जम्मू-कश्मीर में मुगल रोड को चंडीमढ़ से हीरपोरा के बीच वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ''मुगल रोड चंडीमढ़ (पुंछ) से हीरपोरा (शोपियां) के बीच 30 दिसंबर से वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी।'' उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली सड़क को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है क्योंकि तापमान में गिरावट के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है।

निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं निर्माण कार्य -केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के  अधिकारियों को  स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह विभाग द्वारा निर्माणधीन  परियोजनाओं  को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करें। श्री मौर्य आज जनपद गाजियाबाद के निरीक्षण भवन में  आयोजित उच्चस्तरीय बैठक मे विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन सड़को, सम्पर्क मार्गो व सेतु के कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा करायें। यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी  लगातार निरीक्षण करे और कार्य पर निगरानी रखें। कहा कि सभी कार्य गुणवत्तायुक्त  होने चाहिए। जांच मे कहीं कोई अनियमितता या गड़बड़ी पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों  व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा जनपद गाजियाबाद भ्रमण के दौरान आज निरीक्षण भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों ...

सरकार बेटियों को सम्मान की जिन्दगी देने में पूरी तरह से फेल है : अनूप सिंह पटेल

लखनऊ :  जनता दल (यू) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल  ने  कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है अपराधी निरंकुश होकर आये दिन जनपदों में बलात्कार, लूट, हत्या, छिनैती की घटनाएं आम हो गयी है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है सरकार ने नारा दिया था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  लेकिन सरकार बेटियों को सम्मान की जिन्दगी देने में पूरी तरह से फेल है भय मुक्त प्रदेश का नारा खोखला साबित हो चुका है | किसान लाचार बदहाली की स्तिथि में धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है वही विचौलिये किसानों से औने पौने दामों में धान खरीद कर सरकारी केन्द्रों में धड़ल्ले से बेच रहे है सरकार किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है वही किसान अपनी उपज के वाजिब दाम नही पा रहा है जिलों में क्रय केन्द्र सिर्फ कागजों पर खुले है |        जनता दल (यू) के प्रवक्ता प्रो.के.के. त्रिपाठी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल हो चुकी है उनका नारा सबका साथ सबका विकास जुमला बन कर रह गया | आम जनता की आवाज थानों व तहसीलों में सुनी नहीं ज...

देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराई जाए : अनूप सिंह पटेल

लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराई जाए और जातिगत गणना को देश में सार्वजनिक किया जाए| उन्होंने आगे कहा कि देश में इस वक्त जानना जरूरी है कि किसकी कितनी आबादी है उस लिहाज से केंद्र सरकार योजना बनाएं ताकि उन वर्गों के जरूरतमंदों तक फायदा मिल सके। ऐसा करना देश के हित में होगा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर केके त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार एनपीआर लागू कर रही है लेकिन सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक रूप से पिछड़ी जातियों दलितों की गणना कराने से परहेज कर रही है ,जिसकी जनता दल यूनाइटेड घोर विरोध करती है। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश देश के राष्ट्रपति से मांग करता है कि देश में आगामी एनपीआर में जातिगत जनगणना का कॉलम अवश्य रखें ताकि किस की कितनी आबादी है यह पता चले  और उस लिहाज से भारत सरकार योजना बनाकर सभी के मुख्यधारा में लाने का काम कर सके तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा |उन वर्गों को सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक रूप से उचित भागीदारी मिल सकेगी| अगर...

एक निजी कंपनी की महिला कर्मी ने खुदकुशी की

नोएडा,:  नामी निजी कंपनी की एक महिला कर्मी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने किराये के फ्लैट में फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। शहर के बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि सैमसंग कंपनी की कर्मचारी कुमारी अमीषा रावत (30) ने रविवार की रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी डायरी में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान होने के कारण आत्महत्या कर रही है। पाठक ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फ्लैट सैमसंग कंपनी में काम करने वाली चार महिलाओं ने किराए पर लिया है और जब यह घटना हुई तब रावत फ्लैट में अकेली थी।

संभल में 59 लोगों को दिया गया नोटिस

संभल (उ प्र), :  संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। अपर जिलाधिकारी कमलेश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि अब तक 59 लोगों को लगभग 15 लाख 35 हजार रूपये के नोटिस जारी किए गए हैं । जब अवस्थी से सवाल किया गया कि नोटिस पाने वाले खुद को निर्दोष बता रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर दिया गया है ,अब उन्हें जवाब देना है । सबको सुनवाई का पूरा मौका मिलेगा । जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर को बसों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटनाएं हुई थीं । उनमें अभी तक की प्रारम्भिक जांच के अनुसार 15 लाख 35 हजार की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है । सिंह ने बताया कि 59 लोगों को वीडियो क्लिप, फोटो व सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए है । सरकारी संपत्ति को हुए नुक़सान की इन्हीं से भरपाई की जाएगी।

स्वयंभू बाबा प्यारा सिंह भनियारावाले का निधन

रूपनगर,:  पंजाब में 'स्वयंभू' बाबा प्यारा सिंह भनियारावाले का 61 वर्ष की आयु में सोमवार की सुबह निधन हो गया। उनका डेरा रूपनगर जिले में नूरपुरबेदी के पास भनियारा गांव में है। उनके सहयोगियों ने बताया कि भनियारावाले ने सीने में दर्द था और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उन्हें मोहाली के अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन खरड़ के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके हजारों अनुयायी हैं, जिनमें अधिकतर दलित समुदाय से हैं। विवादित उपदेशक को गुरु ग्रंथ साहिब में बदलाव कर अपना खुद का 'भव सागर ग्रंथ' प्रकाशित करने के लिए सिख समुदाय के गुस्से का सामना करना पड़ा था और अकाल तख्त ने 1998 में उन्हें समुदाय से बाहर कर दिया था। उन्हें ईशनिंदा के आरोप में बाद में गिरफ्तार किया गया था और उनके द्वारा लिखी गई तथाकथित पवित्र किताब को प्रतिबंधित कर दिया गया था। रूपनगर जिले के धमियाना गांव निवासी भनियारावाले अपने पिता तुलसी राम के सात बच्चों में से एक थे। धार्मिक नेता बनने से पहले वह पंजाब सरकार के बागवानी विभाग में आसमानपुर गांव में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे।...

अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है- सुनील सिंह

 लखनऊ।  लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आज अर्थव्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने पूरे कार्यकाल में उसने नोटबंदी और जी.एस.टी के द्वारा जनता को सिर्फ परेशान करने का काम किया है। इससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। जीएसटी और नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चैपट कर दी है अगर यही हाल रहा तो कुछ महीने में अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाएगी गरीब जनता के सामने बुरे हालात होंगे। श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य को दुगुना करने के वादे, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान के वादे, सरकारी पदांे पर भर्ती के वादे, बिजली के दाम कम करने के वादे, महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे, नोटबन्दी के पचास दिन में हालात सुधर जाने के वादे को पूरा न कर पाने को याद करना चाहिए तथा जीएसटी से रोजगार को जो भारी हानि हुई है और लोगों का रोजगार छिन गया है उसको याद करने की जरूरत है। हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं उससे 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' जैसा नारा मात्र एक जुमला साबित हुआ है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के...

प्रियंका ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रदेश में प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारियों को लेकर साधा योगी सरकार पर निशाना

लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी  ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  मैं बिजनौर गई थी वहां दो बच्चों की मौत हुई है एक 21 साल का, एक 22 साल का। एक बच्चे का नाम अनस, दूसरे का नाम सुलेमान है। एक लड़का काॅफी मशीन चलाता था अपने परिवार की आमदनी के लिए, वह अपने अपने पिता के साथ घर के बाहर खड़ा था, उसने अपने पिताजी से कहा कि 5 मिनट में आ रहा हूं दूध लेने जा रहा हूं। पिताजी ने कहा कि अभी मत जाओ उधर से आवाजंे आ रही हैं। वह बच्चा चला गया। थोड़ी देर बाद कोई दौड़ा-दौड़ा आया और उसने कहा कि यहां गली में कोई बच्चा जो काली जैकेट पहने है की उसको गोली लगी है उसके पिताजी भागे वहां उन्हें अपने बच्चे की लाश मिली, बच्चे की लाश को लेकर अस्पताल गये, वहां पुलिस आ गई। पुलिस ने धमकाया और जहां वह रहता था वहां दफन करने से मना कर दिया और साथ ही परिवार को धमकाया कि आप एफआईआर दर्ज करोगे तो आपके ऊपर और मुकदमें होंगे। अन्त में उसको मुहल्ले से 20 किमी दूर दफनाया गया, बच्चे के पिता ने मुझसे रोते हुए कहा कि मैं अपने बच्चे की कब्र को देखने नहीं जा पाऊंगा। 21 साल का सुलेमान यूपीएससी की त...

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा CAA से भारतियों पर नहीं पढ़ेगा कोई प्रभाव

रामपुर : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज रामपुर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वह जिला सहकारी बैंक की 31 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में सम्मिलित हुए और जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से साक्षात्कार किया। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन अधिनियम से भारत के किसी नागरिक पर नहीं होगा कोई प्रभाव। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं वास्तव में नागरिकता संशोधन बिल क्या है हम लोग जानते हैं की नागरिकता अधिनियम बहुत पहले से बना हुआ है उस नागरिकता एक्ट में कई बार संशोधन हुए हैं जब आवश्यकता हुई है तब संशोधन हुआ है इस बार भी जो संशोधन हुआ है वह भी आवश्यकता को देखकर हुआ है उन्होंने साफ तौर पर कहा है इस संशोधन के बाद भारत के किसी भी नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है यह एक्ट उन पर प्रभाव डालने वाला नहीं है भारत के किसी नागरिक को ऐसा सोचने की आ...

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मिला राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल से सौपा ज्ञापन

लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी  के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू  के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल जी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता  आराधना मिश्रा'मोना', सांसद  पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद  प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व मंत्री  नसीमुद्दीन सिद्दीकी, उ0प्र0 कंाग्रेस के उपाध्यक्ष  पंकज मलिक एवं  वीरेन्द्र चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव  रमेश कुमार शुक्ल, अनीस अंसारी, लखनऊ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष  मुकेश सिंह चैहान शामिल रहे।

शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनों में शामिल गिरफ्तार किए गए बेगुनाहों-पीड़ितों की कानूनी मदद करेगी कांग्रेस पार्टी

लखनऊ : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी  ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनों में शामिल गिरफ्तार किए गए बेगुनाहों-पीड़ितों की कानूनी मदद करेगी। बैठक में निर्णय कहा गया कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से सरकारी तन्त्र ने अराजकता फैलायी है उसकी वजह से अनेकों निर्दोष लोग मारे गये और हजारों की संख्या में प्रदेश के नागरिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है प्रियंका गांधी ने कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस का यह कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक निर्दोष एवं पीड़ित परिवार एवं व्यक्ति के पक्ष में आवाज उठाए, साथ ही हर तरह की कानूनी राय एवं सहायता पार्टी प्रदान करे। कांग्रेस पार्टी प्रत्येक जिले में जहां-जहां भी निर्दोष नागरिकों का उत्पीड़न हुआ है उन सब जिलों में निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करेगी। कांग्रेस पार्टी यह मानती है कि प्रत्येक निर्दोष पीड़ित के साथ खड़ा होना राजनीतिक दलों का कर्तव्य है साथ ही यह संविधान सम्मत है कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए। न्याय की मूल भा...

भाजपा सरकार ही अराजकता को आमंत्रित करती है : अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में किसानों, नौजवानों और गरीबों के साथ एक भी वादा नहीं निभाया है। पूरे समय वे झूठ और भ्रम के सहारे अपनी राजनीति चलाती रही हैं और आज भी वही हालात हैं। भाजपा नेता तो लोकलुभावन बातें करने के मास्टर हैं। उनका ताजा बयान है कि युवा अराजकता को नापसंद करते हैं। हकीकत यह है कि भाजपा सरकार ही अराजकता को आमंत्रित करती है। अव्यवस्था फैलाना उसका एजेण्डा है। देश भर में नोटबंदी, जीएसटी के बाद  एनआरसी, सीएए, एनपीआर जैसे कदमों से देश में अव्यवस्था हिंसा और अराजकता ही बढ़ी है। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।     इसके विरोध में समाजवादी पार्टी ''नागरिकता सत्याग्रह'' करेगी। दक्षिण अफ्रीका में 1895 ई0 में इमीग्रेशन लाॅ संशोधन बिल में भी तमाम प्रतिबंध थे जिसे ''खूनी कानून'' बताते हुए गांधीजी ने इसके खिलाफ सत्याग्रह 'पैसिव रेजिस्टेंस' का अभियान छेड़ दिया था। गांधीजी ने 11 सितम्बर 1906 को दक्षिण अफ्रीका के शहर नटाल के नाट्य सभाग...

मुख्यमंत्री गरीबों की चिंता करते हैं तो प्रियंका वाड्रा दंगाईयों की - डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मूलभूत अंतर यह है कि भाजपा जहां अंत्योदय की बात करती है वहीं कांग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ दिखाई पड़ती है। यही विचारधारा को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका वाड्रा प्रदेश में हर उस शख्स के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं जो या तो दंगा कर रहा है या फिर दंगाइयों के साथ है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जहां भीषण ठंड में गरीबों के लिए रैनबसेरों का इंतजाम देखने निकलते है, वहीं श्रीमती प्रियंका गांधी गिन-गिन कर दंगा फैलाने वाले लोगों के घर पहुंचती हैं। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी को हर उस शख्स से हमदर्दी है जो जनता के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को जलाते हैं, जनता की संपत्ति का नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हर उस शख्स से हमदर्दी है जो जनता के भले के लिए काम कर रहा है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार जनता का जीवन बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों ...

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के लिये ‘सिडनी विशेषज्ञ’ समरविले को टीम में शामिल किया

वेलिंगटन , : विल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। आफ स्पिनर समरविले आस्ट्रेलिया में पले बढ़े हैं और वह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शैफील्ड शील्ड में खेलते रहे हैं। उन्हें शुक्रवार से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिये चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह लिया गया है। न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाये हैं और अब उस पर 'वाइटवाश' का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि छह फीट चार इंच लंबे समरविले के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की परिस्थितियां अनुकूल होंगी। उन्होंने कहा, ''यह सर्वविदित है कि एससीजी पिच आस्ट्रेलिया में स्पिनरों को मदद देने वाली पिच मानी जाती है। विल ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से काफी क्रिकेट सिडनी में खेली है जिससे हमें आखिरी टेस्ट की तैयारियों में मदद मिलेगी। ''

पुरुष मुक्केबाजी ट्रायल्स : विकास कृष्ण ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये भारतीय टीम में

बेंगलुरू, :  विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने सोमवार को यहां दो अन्य मुक्केबाजों के साथ अपना अंतिम ट्रायल मुकाबला जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम में जगह बनायी। विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विकास लंबे समय तक 75 किग्रा में खेलते रहे लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने 69 किग्रा में वापसी की। इससे पहले दो बार ओलंपिक में भाग ले चुके 26 वर्षीय विकास ने ट्रायल्स फाइनल्स में दुर्योधन सिंह नेगी को सर्वसम्मत फैसले में हराया। चीन में तीन से 14 फरवरी के बीच होने वाले एशिया ओसेनिया क्षेत्रीय क्वालीफायर के लिये राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और नमन तंवर (91 किग्रा) ने भी टीम में जगह बनायी। सोलंकी ने मोहम्मद हसमुद्दीन को जबकि तंवर ने नवीन कुमार को हराया। रविवार को एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और सचिन कुमार (81 किग्रा) ने टीम में जगह बनायी थी। अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने सितंबर में विश्व चैंपियनिशप में पदक जीतकर टीम में अपनी जगह ब...

देश को मेरीकोम और निकहत जरीन पर गर्व : रीजीजू

नयी दिल्ली, : खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि एमसी मेरीकोम और निकहत जरीन के बीच ट्रायल मुकाबले की घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए तथा देश को इन दोनों पर गर्व है। मेरीकोम ने शनिवार को जरीन को 9-1 से हराकर फरवरी में चीन में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में जगह बनायी। इस मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों के बीच कटुता साफ तौर पर दिखी और दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबले के बाद हाथ नहीं मिलाये। मेरीकोम मुकाबले के बाद जरीन के गले भी नहीं लगीं। रीजीजू ने ट्वीट किया, ''मेरीकोम दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी में वह हासिल किया है जो कोई अन्य मुक्केबाज नहीं कर पाया। निकहत जरीन भी शानदार मुक्केबाज है जिसमें मेरीकोम के पदचिन्हों पर चलने की क्षमता है। भारत को दोनों पर गर्व है। '' उन्होंने आगे लिखा, ''जुनून और भावनाएं खेल की आत्मा है। केवल यह बात दिमाग में रहनी चाहिए कि पेशेवर खेलों में खिलाड़ी और पैसा अधिक महत्व रखता है जबकि एमेच्योर खेलों में देश महत्वपूर्ण होता है। आपस में झगड़े का खिलाड़ियों पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विपरीत प...

पोंटिंग ने कोहली को दशक की टेस्ट टीम का कप्तान चुना

मेलबर्न, : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम का कप्तान चुना। उनकी इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल हैं। पोंटिंग की पिछले दस साल के प्रदर्शन पर आधार पर तैयार की गयी टीम में कोहली के अलावा कोई अन्य भारतीय शामिल नहीं है। कोहली अभी आईसीसी टेस्ट और वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को पोंटिंग की टीम में जगह मिली है उनमें आलराउंडर बेन स्टोक्स, सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक तथा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन शामिल हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में उन्होंने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तथा स्पिनर नाथन लियोन को अपनी टीम में रखा है। पोंटिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ''हर कोई दशक की अपनी टीम चुन रहा है तो मैंने सोचा कि मुझे भी इस खेल में शामिल होना चाहिए। '' उन्होंने आगे लिखा, ''पिछले दशक की मेरी टेस्ट टीम इस तरह से है डेविड वार्नर, एलिस्टेयर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, डेल स्...

कोहली विजडन की दशक की टी20 टीम में, धोनी को नहीं मिली जगह

लंदन, :  भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने दशक की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में जगह नहीं बना पाये। आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया है जिसमें दो अन्य आस्ट्रेलियाई शेन वाटसन और ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड विली, अफगानिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद नबी और राशिद खान, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो और श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा शामिल हैं। विजडन ने कोहली के बारे में लिखा है, ''कोहली का घरेलू टी20 रिकार्ड उतार चढ़ाव वाला रहा है लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। कोहली का औसत 53 है जो दशक में सर्वश्रेष्ठ है और जबकि उनकी निरंतरता उनके स्ट्राइक रेट से थोड़ा समझौता करती है, तब भी वह असाधारण नहीं लेकिन अच्छी दर से स्कोर बनाने में सक्षम हैं।'' विजडन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ''तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने दमदार और विकेटों के बीच तेज दौड़ के कारण कोहली नंबर तीन के आदर्श खिलाड़ी हैं जो शुरू में विकेट गिरने के बाद तीक्ष्ण गेंदबाज...

श्रम मंत्रालय शिकायतों के तीव्र समाधान के लिये अगले महीने शुरू करेगा ‘संतुष्ट’ पोर्टल

नयी दिल्ली, :  श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों के साथ-साथ नियोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के साथ ही जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अगले महीने नया पोर्टल 'संतुष्ट' शुरू करने की योजना बनायी है। एक सूत्र ने यह कहा। शुरू में संतुष्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) तथा स्वास्थ्य और बीमा सेवा प्रदाता ईएसआईसी द्वारा संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को दी जाने वाली सेवाओं की निगरानी करेगा। बाद में पोर्टल मंत्रालय की अन्य इकाइयों के कार्यों को शामिल करेगा। इसमें प्रत्येक अधिकारियों के कामकाज का आकलन का वास्तविक समय आधारित आंकड़ा भी होगा। सूत्र के अनुसार कर्मचारी और नियोक्ता अपनी शिकायतें पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। इसकी निगरानी आंतरिक प्रकोष्ठ करेगा। इसमें पांच से छह अधिकारी होंगे। फिलहाल मंत्रालय 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को चार संहिताओं... वेतन, औद्योगिक संबंध, सामाजिक सुरक्षा और कार्य स्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाज की स्थिति...में श्रेणीबद्ध करने की प्रक्रिया में है। मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को उम्मीद है कि चारों संहिताएं 2020 में अमल में आ जाएंगी।...

भारतीय स्टेट बैंक ने कर्जों के लिए मानक ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कमी की

मुंबई, :  देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज के लिए बाह्य मानकों पर आधारित अपनी ब्याज दर (ईबीआर) को 0.25 प्रतिशत कम कर 7.80 प्रतिशत करने की सोमवार को घोषणा की। अभी यह दर 8.05 प्रतिशत थी। नयी दर पहली जनवरी 2020 से प्रभावी होगी। बैंक के इस निर्णय से उसके आवास ऋण पर ब्याज कम हो जाएगा और उससे ईबीआर के आधार पर कर्ज लेने वाले सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों पर भी ब्याज के बोझ में प्रति सैकड़ा 25 पैसे की कमी हो जाएगी। बैंक नए आवास रिण वार्षिक 7.90 प्रतिशत की दर से पेश करेगा। अब तक यह दर 8.15 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने पहली अक्टूबर 2019 से ईबीआर आधारित ब्याज की व्यवस्था लागू की है। बैंक ने इसके तहत 1 अक्टूबर 2016 से सूक्षम, लघु और मझोले उद्यमों, आवास खरीदारों तथा खुदरा ग्राहकों के लिए परिवर्तनशील दर पर लिए गए कर्जों का ब्याज रिजर्व बैंक की रेपो दर (जिस दर पर वह बैंकों को फौरी जरूरत के लिए नकद धन देता है) में घट बढ़ के आधार पर समायोजित करने का निर्णय लागू किया है। इसके तहत बैंक तीन माह एक बार अपने कर्ज की ब्याज द...

जदयू को 2020 के विधानसभा चुनाव में अधिक सीटों पर लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

पटना, : संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भाजपा के खिलाफ लगातार आक्रोश जाहिर करने के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार में राजग की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था। किशोर ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता।'' वहीं भाजपा ने किशोर के इस बयान पर निराशा जाहिर की है। पार्टी बिहार में अपना पलड़ा भारी रखने की जुगत में है और नीतीश कुमार से खुद को कम आंकने के लिए कहीं से भी तैयार नहीं है। राज्य में भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, “भाजपा शिष्टाचार, अनुशासन बनाए रखने और ऐसे सार्वजनिक बयान नहीं देने में यकीन रखती है जो सिर्फ खबरों के लिहाज से दिए जाएं। आनंद ने कहा “2020 के विधानसभा चुनावों के संबंध में राजग के सभी फैसले हमारे शीर्ष नेतृत्व के बीच होने वाली चर्चा के विषय हैं।” किशोर ने कहा ...

नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मारी गोली, घायल

बीजापुर, :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गोली मार दी। घायल पूर्व सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के चिहका गांव के पूर्व सरपंच बोटी लेकाम :55 वर्ष: को नक्सलियों ने गोली मार दी है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीते रविवार की रात को हथियारबंद नक्सली लेकाम के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर निकालकर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तब लेकाम को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लेकाम के पैर में गोली मारी गई है तथा उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने लेकाम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है।

अवैध पिस्तौल के साथ दो लोग गिरफ्तार

मेदिनीनगर, : पलामू जिले के चैनपुर थानान्तर्गत सेमरटांड इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्तौल और गोली बारूद बरामद किया गया है। थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मनीष भुईयां उर्फ कुजूर तथा नितांत गुप्ता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुजूर के पास से पिस्तौल और गुप्ता के पास से कारतूस तथा बारूद बरामद किया गया है । कुमार ने कहा कि ये दोनों लोग राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे कि तभी पुलिस के गश्ती दल ने दोनों को दबोच लिया।

आप नेता गुग्गन सिंह भाजपा में शामिल

नयी दिल्ली,: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गुग्गन सिंह सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। गुग्गन लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार थे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी की मौजूदगी में सिंह भाजपा में शामिल हो गए। जावड़ेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी हैं। सिंह जुलाई 2017 में भाजपा छोड़कर आप में आ गए थे। दलित नेता को लोकसभा चुनाव में आरक्षित सीट से भाजपा के हंस राज हंस ने 5.9 लाख मत से हराया था। इससे पहले वह 2013 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर बवाना से विधायक निर्वाचित हुए थे।

नोएडा में दो दिन के लिए आठवीं तक के स्कूल बंद

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में कंपा देने वाली सर्दी और कोहरे के मद्देनजर सोमवार को नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को दो दिन की छुट्टी करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी को छुट्टी करने का आदेश स्कूलों को दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। सिंह ने कहा कि अगर कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एक निजी कंपनी की महिला कर्मी ने खुदकुशी की

नोएडा, :  नामी निजी कंपनी की एक महिला कर्मी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने किराये के फ्लैट में फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। शहर के बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने सोमवार को बताया कि सैमसंग कंपनी की कर्मचारी कुमारी अमीषा रावत (30) ने रविवार की रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी डायरी में लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान होने के कारण आत्महत्या कर रही है। पाठक ने बताया कि मृतका ने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह फ्लैट सैमसंग कंपनी में काम करने वाली चार महिलाओं ने किराए पर लिया है और जब यह घटना हुई तब रावत फ्लैट में अकेली थी।

एशिया की पहली एलजीबीटी स्ट्रीमिंग सेवा पर दिखाए जाएंगे विभिन्न रोमांटिक-कॉमेडी कार्यक्रम

सिंगापुर, :  अत्यधिक रूढ़िवादी माने जाने वाले क्षेत्र एशिया की, एलजीबीटी पर केंद्रित पहली स्ट्रीमिंग सेवा पर विभिन्न कार्यक्रम दिखाए जाएंगे जिसमें एक समलैंगिक फ्लाइट अटेंडेंट और समलैंगिकों के लिए बने स्पा में रोमांस की कहानियां भी शामिल हैं। 'गागाओओलाला' पर एशिया की एक हजार से अधिक फीचर फिल्में, लघु कहानियां, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी। समलैंगिक विवाह को वैध रूप देने वाले एशिया के पहले देश बने ताइवान में यह स्ट्रीमिंग सेवा 2017 में शुरू होने के बाद से 21 देशों तक फैल गई। इनमें वे देश भी शामिल हैं जहां समलैंगिकता अब भी अपराध है। ताइवान में प्रतिष्ठित एलजीबीटी अधिकार कार्यकर्ता जे लिन ने कहा, ''गागाओओलाला बनाने का मेरा एक मकसद कई मिथकों और भ्रमों को दूर करना है जो एलजीबीटी लोगों के बारे में हैं।'' ताइपे में अपने पार्टनर के साथ दो लड़कों की परवरिश कर रहे 46 वर्षीय लिन ने कहा, ''हम सभी त्रासद जीवन नहीं जी रहे हैं..हम उद्यमी हैं, हम पिता हैं।'' इस स्ट्रीमिंग सेवा में करीब 280,000 सदस्य है जिनमें से मुख्यत: समलैंगिक लोग हैं और साथ ही महिला...