जून 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली,: साल 2019 में जून में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है :

एक जून : नयी दिल्ली : कांग्रेस सांसदों द्वारा संसदीय दल का नेता पुन: निर्वाचित किए जाने पर सोनिया गांधी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कई ''निर्णायक कदमों'' पर विचार किया जा रहा है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ''निडर नेतृत्व'' की प्रशंसा की।

दो जून : भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बीजेपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया और हिन्जिली सीट को चुना।



चार जून : नयी दिल्ली : प्रख्यात वैज्ञानिक और चक्रवात चेतावनी विशेषज्ञ मृत्युंजय मोहपात्रा को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया।

नौ जून : नयी दिल्ली : सामरिक रूप से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरकार ने 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस करने का फैसला किया।

10 जून : पठानकोट : एक अदालत ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में खानाबदोश समुदाय की आठ साल की बच्ची से 17 माह पूर्व किए गए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में मंदिर के संरक्षक समेत तीन लोगों को अंतिम सांस तक उम्रकैद की सजा सुनाई।

13 जून : नयी दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के सघन वन्य पर्वतीय क्षेत्र में 10 दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए एएन-32 मालवाहक विमान में सवार सभी 13 नौसैनिकों की मौत हो गई।



17 जून : नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा को भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

18 जून : नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता नियुक्त किया गया जबकि केरल के सांसद के. सुरेश को निचले सदन में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया।

24 जून : जयपुर/नयी दिल्ली : राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी का दिल्ली में एम्स में इलाज के दौरान निधन।

26 जून : नयी दिल्ली : खुफिया ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को नये प्रमुख मिले। सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार और सामंत गोयल के नामों को मंजूरी दी।


टिप्पणियाँ