अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है- सुनील सिंह

 लखनऊ।  लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आज अर्थव्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने पूरे कार्यकाल में उसने नोटबंदी और जी.एस.टी के द्वारा जनता को सिर्फ परेशान करने का काम किया है। इससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। जीएसटी और नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चैपट कर दी है अगर यही हाल रहा तो कुछ महीने में अर्थव्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाएगी गरीब जनता के सामने बुरे हालात होंगे। श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य को दुगुना करने के वादे, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान के वादे, सरकारी पदांे पर भर्ती के वादे, बिजली के दाम कम करने के वादे, महिलाओं को सुरक्षा देने के वादे, नोटबन्दी के पचास दिन में हालात सुधर जाने के वादे को पूरा न कर पाने को याद करना चाहिए तथा जीएसटी से रोजगार को जो भारी हानि हुई है और लोगों का रोजगार छिन गया है उसको याद करने की जरूरत है। हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं उससे 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' जैसा नारा मात्र एक जुमला साबित हुआ है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और अत्याचार बढ़ा है ।

टिप्पणियाँ