जनवरी 2019 में देश की प्रमुख घटनाओं का ब्यौरा

नयी दिल्ली, :  साल 2019 में जनवरी में हुई महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है :

चार जनवरी : नयी दिल्ली : लोकसभा ने आधार कानून और दो संबंधित कानूनों में संशोधन वाला विधेयक पारित किया जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खुलवाने और मोबाइल फोन कनेक्शन लेने जैसी सेवाएं हासिल करने के लिए पहचान के माध्यम के तौर पर स्वैच्छिक बायोमीट्रिक आईडी दे सकेगा।

पांच जनवरी : लखनऊ : समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने पर राजी हो गईं।

आठ जनवरी : नयी दिल्ली : केंद्र को झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई निदेशक के तौर पर आलोक वर्मा को बहाल किया।

16 जनवरी : नयी दिल्ली : तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। इस कार्यक्रम में 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर विवाद हुआ।

23 जनवरी : नयी दिल्ली : वर्षों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए गांधी परिवार की सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया। उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया।


टिप्पणियाँ