सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा CAA से भारतियों पर नहीं पढ़ेगा कोई प्रभाव

रामपुर : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज रामपुर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वह जिला सहकारी बैंक की 31 वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में सम्मिलित हुए और जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से साक्षात्कार किया। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा नागरिकता संशोधन अधिनियम से भारत के किसी नागरिक पर नहीं होगा कोई प्रभाव।


सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हैं वास्तव में नागरिकता संशोधन बिल क्या है हम लोग जानते हैं की नागरिकता अधिनियम बहुत पहले से बना हुआ है उस नागरिकता एक्ट में कई बार संशोधन हुए हैं जब आवश्यकता हुई है तब संशोधन हुआ है इस बार भी जो संशोधन हुआ है वह भी आवश्यकता को देखकर हुआ है उन्होंने साफ तौर पर कहा है इस संशोधन के बाद भारत के किसी भी नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है यह एक्ट उन पर प्रभाव डालने वाला नहीं है भारत के किसी नागरिक को ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है कि उस पर क्या होगा यह संशोधन उन लोगों के लिए है जिनके घर लूट लिए गए जिनकी बेटियों का अपहरण हुआ है जो ऐसी स्थिति में है कि वहां (बाहर) रह नहीं सकते विशेष रूप से पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान वहां से जो भागे हुए लोग जो शरणार्थी आए हैं उन सबके लिए हम नागरिकता संशोधन अधिनियम में हम छूट दे रहे हैं उनको 11 साल में नहीं अब 5 साल में ही नागरिकता मिल जाएगी उनको विभिन्न प्रकार के पेपर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उसके लिमिट भी तय कर दी है।


मैंने बताया लोग कहते हैं कि बहुत बोझ पड़ जाएगा लेकिन वह तो 2014 और उससे पहले के आए हुए लोगों पर है बोझ तो पिछले 5 साल से है ही जिसे हम बर्दाश्त कर ही रहे हैं इसलिए मानकर नहीं चलना चाहिए कि किसी भी प्रकार का बोझ पड़ेगा यह नागरिकता संशोधन अधिनियम है केवल उन लोगों के लिए केवल उन लोगों को सुविधा देना है उनके आंसू पोछ्ना है जो लगातार हमारे देश में रह रहे हैं उनको नागरिकता नहीं मिली इसलिए वह कुछ कर नहीं पा रहे हैं उनको यह सुविधा प्रदान करने का है हमारा उद्देश्य इस स्वभाव का है कि जो भी हमारे यहां आया है उसको हमने शरण दिया है हमारा देश हमेशा हमेशा इसलिए कहा गया है अतिथि देवो भव।


 सहकारिता मंत्री से मीडिया ने सवाल किया कि सीएए लागू होने के बाद क्यों भाजपा को सफाई देनी पड़ रही है पहले सफाई क्यों नहीं दी इस पर  सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा उन्होंने कहा सफाई पहले या बाद का सवाल नहीं है हम तो यह मानकर चलते हैं जो एक्ट बना है वह समाज के लोगों को जानकारी देकर ही बना है क्योंकि एक्ट छपता है लिखा जाता है बिल बनता है चर्चा होती है हमसे ज्यादा अखबार उसकी चर्चा करते हैं मीडिया उसकी चर्चा करता है लोगों को इसकी जानकारी हो जाती है लेकिन कभी-कभी लोग आधार बना लेते हैं कुछ लोगों ने इसे आधार बना लिया है बहुत दिन हो गए कुछ हुआ नहीं है लगा के इस में सफाई देना चाहिए यह सफाई देना नहीं है यह जानकारी देना है हम चाहते हैं समाज में इसकी जानकारी हो इस संविधान की कितनी लिमिट होगी इस पर मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा 30 दिसंबर 2014 तक जो लोग आ गए हैं यदि उनका 5 साल पूरा हो गया है तो उनको नागरिकता मिलेगी किसी भी जाति का हो इस सवाल पर मंत्री जी ने कहा नहीं इस संविधान में मुसलमान शामिल नहीं है मीडिया ने सवाल किया मुस्लिम शामिल क्यों नहीं है इस पर मंत्री जी ने कहा इसलिए जिन 3 देशों से हम बुला रहे हैं उसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम नहीं है एनआरसी के सवाल पर मंत्री जी ने साफ कहा कि हमने एनआरसी पर चर्चा करना बंद कर दिया है हम एनआरसी का उत्तर इसलिए नहीं देते क्योंकि अभी एनआरसी लागू नहीं है भाजपा की मंशा यह है जो गरीब दुखियारे इन 3 देशों में जिन को अल्पसंख्यक मानकर निरी भगाया गया हम उनके आंसू पोछने का काम कर रहे हैं। 


टिप्पणियाँ