सरकार बेटियों को सम्मान की जिन्दगी देने में पूरी तरह से फेल है : अनूप सिंह पटेल

लखनऊ :  जनता दल (यू) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल  ने  कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है अपराधी निरंकुश होकर आये दिन जनपदों में बलात्कार, लूट, हत्या, छिनैती की घटनाएं आम हो गयी है जिससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है सरकार ने नारा दिया था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन सरकार बेटियों को सम्मान की जिन्दगी देने में पूरी तरह से फेल है भय मुक्त प्रदेश का नारा खोखला साबित हो चुका है | किसान लाचार बदहाली की स्तिथि में धान बेचने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है वही विचौलिये किसानों से औने पौने दामों में धान खरीद कर सरकारी केन्द्रों में धड़ल्ले से बेच रहे है सरकार किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है वही किसान अपनी उपज के वाजिब दाम नही पा रहा है जिलों में क्रय केन्द्र सिर्फ कागजों पर खुले है |


       जनता दल (यू) के प्रवक्ता प्रो.के.के. त्रिपाठी ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल हो चुकी है उनका नारा सबका साथ सबका विकास जुमला बन कर रह गया | आम जनता की आवाज थानों व तहसीलों में सुनी नहीं जा रही डी.एम, एस.पी. बेलगाम हो चुके हैं जिससे कानून व्यवस्था प्रदेश की चरमरा गयी है और आये दिन प्रदेश में बलात्कार घटनाओं में इजाफा हो रहा है जनता त्राहि त्राहि कर रही है | जनता दल (यू) महामहिम राज्यपाल से माँग करता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए कड़ा से कड़ा कदम उठाये तभी बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाया जा सकता है |


धरने को प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा, भैया हरिशंकर जी पटेल, श्रीमती पूनम सिंह महिला उपाध्यक्ष, मनीष नन्दन अध्यक्ष आई टी सेल, प्रमोद पटेल अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष आकाश कुमार उर्फ़ दाउ जी, संजय वर्मा जिला अध्यक्ष बाराबंकी, पवन कुमार गुप्ता, जुबेर खान, कलीम खान, अवधेश प्रताप वर्मा, सुभम, सद्दाम, अमित सिंह, विशाल, इमरान, डब्बू आदि उपस्तिथ रहे | 


टिप्पणियाँ