सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यपाल ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘हिस्से मेरी जिन्दगी के’ का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज ललित कला अकादमी, अलीगंज, लखनऊ में प्रिया कुमार की फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘हिस्से मेरी जिन्दगी के’ का उद्घाटन किया। प्रिया कुमार स्वयं भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं तथा पूर्व राज्यपाल झारखण्ड एवं पूर्व कैबिनेट सचिव  प्रभात कुमार की पुत्री एवं अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनन्द कुमार की पत्नी हैं। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल झारखण्ड एवं पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं सूचना  अवनीश अवस्थी व अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। राज्यपाल ने उद्घाटन के उपरान्त अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटोग्राफी संचार का एक सशक्त माध्यम है। अक्सर लोग कहते हैं कि जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि। यह बात छाया चित्रकार के लिए भी उतनी ही प्रासंगिक है। फोटोग्राफी में सही क्षण पकड़ना ही फोटोग्राफर का कमाल है। जो हजार शब्दों में नहीं कहा जा सकता, वह एक फोटो कह सकती है। उन्होंने कहा कि छाया चित्र में शब्दों से ज्यादा शक्ति होती है। श्री नाईक ने कहा कि आज का युग डिजिटल और टेक्नोलाॅजी का युग है। ...

अपनी 58वीं जयन्ती पर याद किए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता

लखनऊ - पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता को  आज 58वीं जयन्ती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठनों, खेल जगत से जुड़े संगठनों द्वारा  याद कर सादगी के साथ उनकी जयन्ती मनायी गयी।  इसी क्रम में पूर्व पार्षद  नवीन बाबा रस्तोगी,  कैलाश पाण्डेय,  खलिस रहमान पप्पू,  रमेश गुप्ता खन्ना जी,  रवि विश्वकर्मा, सहाबउद्दीन आदि के नेतृत्व में बलरामपुर हास्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया।        आ ल इण्डिया बाल्मीकि महासभा लखनऊ द्वारा डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता जी की जयन्ती पर बाल्मीकि आश्रम, के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के पास, मनायी गयी जिसमें प्रमुख रूप से  सुशील दुबे,  सत्येन्द्र कुमार सिंह,  कैलाश पाण्डेय, अचल मेहरोत्रा,  राजीव बाजपेयी पूर्व पार्षद, वन्दना अवस्थी,  शान बख्शी,  प्रिया गुप्ता, उ0प्र0 कंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर कमल बाल्मीकि द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन  कैलाश पाण्डेय ने किया। संगोष्...

यूपी प्रेस क्लब पर चला कोर्ट का चाबुक, सीजेएम ने खुद तफ्तीश करने का दिया आदेश

लखनऊ , 31 मार्च 2019 : चार दशक से हजरतगंज मे बेशकीमती जमीन पर खड़े चाइना गेट पर अवैध कब्जा कर यूपी प्रेस क्लब चला रहे लोगों पर कोर्ट का चाबुक चल गया है. फर्जी गैर पंजीकृत यूपीडब्लूजेयू के अध्यक्ष, महामंत्री बन यूपी प्रेस क्लब के नाम से गोरखधंधा कर रहे चंद सेवानिवृत्त पत्रकारों सहित गैर पंजीकृत क्लब के अध्यक्ष, सचिव भी अवैध कब्जे के मुकदमे की आंच मे झुलसेंगे.   दरअसल दशकों पहले यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नाम की संस्था को आवंटित चाइना गेट बिल्डिंग की लीज 40साल पहले ही खत्म हो गई थी. बिल्डिंग का मालिकाना हक रखने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कई बार यूपीडब्लूजेयू को इस भवन का शुल्क जमा कर फ्रीहोल्ड कराने को कहा पर इस बीच पंजीकृत यूपीडब्लूजेयू की जगह खुद को असली होने का दावा कर गैरपंजीकृत संस्था चलाने वाले इस भवन पर काबिज हो गए. इन अवैध कब्जेदारों ने उक्त भवन में यूपी प्रेस क्लब चलाते हुए मुर्गा मछली के व्यंजनों की अवैध दुकानें खुलवा किराया वसूलना शुरू कर दिया. क्लब के नाम पर भवन की व्यवसायिक बुकिंग कर दो घंटे की 2500 रूपये की वसूली भी जारी है.   लखनऊ विकास प्राधिकरण की अपनी रिपोर...

लोकसभा चुनावों में जनता को बहकाने और भटकाने का खेल भाजपा का एजेण्डा है : अखिलेश यादव

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में जनता को बहकाने और भटकाने का खेल भाजपा का एजेण्डा है। पांच साल केन्द्र में और दो साल राज्य में भाजपा की सरकारों ने प्रशासन और सत्ता का सिर्फ दुरुपयोग करना सीखा और जनहित में कोई कदम नहीं उठाया, अब जब मतदाताओं के सामने जाने का मौका आया है तो वे फरेब के साथ कामों का इंद्रजाल दिखाकर भ्रम फैलाना चाहते हैं।         अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की विकास में कभी कोई रूचि नहीं रही। गरीब, किसान, नौजवान के हितों की भी उसने कभी सुध नहीं ली। मंहगाई बढ़ती गई, किसान आत्महत्या करते रहे, व्यापारी लुटते रहे हैं, व्यापारियों की हत्याएं हो रही है और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा को कभी इनकी चिंता नहीं हुई। गरीब और गरीब होता गया। देश के कुल आधा दर्जन घरानों में देश की पूंजी समाहित हो गई। जनता की गाढ़ी कमाई बैंकों में जमा हुई जिसे लेकर बड़े उद्योगपति विदेश भाग गए।        भाजपा का वादा था कि सत्ता में आने के 14 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का ब...

कानून व्यवस्था के तहत 7,54,014 लाइसेन्सी शस्त्र जमा

लखनऊ दिनांक:  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 31,13,791 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,56,049 पोस्टर्स 12,04,439 बैनर्स 5,11,347 तथा अन्य मामलों में 5,87,181 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 80,618, पोस्टर्स 2,86,379, बैनर्स 1,73,726 अन्य मामलों में 1,14,052 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,132 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 329 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुल...

पांच साल बाद रामपुर पहुंची जया प्रदा ऐसे हुआ स्वागत

रामपुर - भाजपा से रामपुर लोकसभा का टिकट मिलने के बाद जयाप्रदा आज रामपुर पहुंची जहा उनका स्वागत प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने किया। स्वागत से जयाप्रदा गद - गद दिखी रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पूरे पांच साल बाद रामपुर पहुंची थी वो भी भाजपा का टिकट मिलने के बाद। जयाप्रदा रामपुर से 2004 और 2009 में 2 बार सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी है 2014 में  अपनी स्थिति खराब देख कर वह बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ी और बुरी तरह हार गई यहाँ तक की अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाई जयाप्रदा को कुल 24348 वोट मिलेथे।          इस बार जयाप्रदा रामपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। जयाप्रदा के 25 साल के राजनीतिक इतिहास में भाजपा  उनकी पांचवी पार्टी है। इससे पहले वो टी डी पी , सपा , अमर सिंह की लोक मंच फिर राष्ट्रीय लोकदल में रह चुकी है और अब भाजपा में अपनी किस्मत आज़मा रही है। रामपुर पहुंची जयाप्रदा ने कहा की रामपुर की जनता चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान सबने उनको बहुत प्यार दिया है वह घर वापिस आयी है लेकिन उ...

टिकट मिलने के बाद पहली बार रामपुर पहुंची जयाप्रदा हुआ स्वागत

रामपुर - भाजपा से रामपुर लोकसभा सीट का टिकट मिलने के बाद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर पहली बार पहुंची जहा उनका स्वागत यू पी सरकार कब राज्य मंत्री  बलदेव सिंह औलख , स्थानीय  भाजपा के पदाकारियो और कार्यकर्ताओ दुआरा किया गया।  जयाप्रदा ने हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन स्वीकार किया। 

राजभवन ने ऊर्जा संरक्षण हेतु ‘अर्थ आवर’ मनाया

राजभवन लखनऊ ने रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा गैर जरूरी बिजली का उपयोग न कर ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से वल्र्ड वाइल्ड लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे ‘अर्थ-आॅवर’ अभियान में सहयोग किया।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि ऊर्जा बचत की दृष्टि से अर्थ-आॅवर का आयोजन सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इससे हमंे जहां गैर जरूरी बिजली का उपयोग न करने का संदेश मिलता तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा भी मिलता है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह यदि सामूहिक तौर पर ऊर्जा की बचत की जाये तो भी कुछ समय की बचत से ऊर्जा की अच्छी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भी एक अच्छा विकल्प है।  उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ-आॅवर’ जागरूकता अभियान डब्लू0डब्लू0एफ0 द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सिडनी में शुरू किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुनिया के नागरिकों ने अपनी रूचि दिखाई। यह अभियान आज भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। ‘अर्थ-आॅवर’ हर वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जाता है।

अमरोहा क्या दानिश का हाई प्रोफाइल उनके और वोटरों के बीच आड़े आ रहा है ?

अमरोहा - लोकसभा चुनावो में अमरोहा सीट से बसपा ने कुंवर दानिश  अली को बसपा ने अपना प्रत्यासी बनाया है।  दानिश  हापुड़ के कुंवर महबूब अली के पोते है जो  जनता दल के पुराने नेता थे और 1977 में जनता लहर में हापुड़ के सांसद भी बने ।  जिस कारण दानिश पुराने जनता दल और मौजूदा जनता दल सेक्युलर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के करीबी हो गए जिसका फ़ायदा भी उन्हें मिला उनको दिल्ली में जनता दल का प्रवक्ता बना दिया गया और हिंदी भाषी होने के कारण कर्नाटक में कांग्रेस और जे डी सरकार बनने के वक़्त उनकी भूमिका  कांग्रेस के दिल्ली के नेताओ से समन्वय में रही जिसके चलते उनको कांग्रेस और जेडीएस गटबंधन समिति का संचालक भी बनाया गया जिसके बाद से राजनीती में दानिश का बिना चुनाव जीते ही कद बढ़ गया और  वह अपने आप को जनता दाल सेक्युलर का बड़ा नेता समझने लगे और राज्यसभा के सपने देखने लगे लेकिन जेडीएस से राज्यसभा के टिकट का भरोसा न मिलने के कारण दानिश ने पाला बदल डाला और बीसपी ज्वाइन कर ली ऐसा लोगो का कहना है।  हाई प्रोफाइल नेता की छवि होने के कारण बीसपी कोटे का टि...

अमरोहा : कांग्रेस प्रत्याशी सचिन वोटरों में अपनी पैठ बनाने में जुटे

अमरोहा । कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए युवा प्रत्याशी सचिन चौधरी युवा वोटरों में अपनी पैठ बनाने में लग गए है । सचिन को उम्मीद है कि  रालोद का बेस वोट जाट  गठबंधन का साथ छोड़ उनके साथ आ जायेगा  है तो वहीं सचिन  अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने में  भी   कोई कसर नहीं छोड़ रहे  जिसका असर अल्पसंख्यक समुदाय में बढ़ते उनके क्रेज़ से देखा जा सकता है।  अगर ऐसा हुआ तो यह बात विरोधी  ख़ेमे की मुश्किलें बढ़ा सकती है।  दरासल  इस सीट पर दलित, सैनी और जाट वोटर अधिक मात्रा में हैं, जबकि मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 20 फीसदी से ऊपर है।  क्यों की सचिन खुद भी  जाट बिरादरी से आते है इस लिए उनको उम्मीद है की जाट वोटर उनका समर्थन करेगे। साथ ही युवा होने के कारण युवा वोटरों पर भी उनकी नज़र है। अगर सचिन का दाव जो की जाट मुस्लिम और युवा वोटरों को साधने का है चल गया तो सचिन अपने विरोधियों के लिए मुश्किल बन सकते है। दरअसल यह सीट बसपा और सपा के खाते में सिर्फ एक एक बार ही गई है बाकि 1984 तक इस सीट पर कांग्रेस ...

तृतीय चरण में अबतक 14 नामांकन पत्र दाखिल

लखनऊ दिनांक:  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमें आज 7 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी  एल0 वेंकटेश्वर लू आज यहां बताया कि तृतीय चरण में आज नामांकन के तीसरे दिन मुरादाबाद, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा (कासगंज), बदायूं तथा आंवला (बरेली) में 1-1 प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से श्री दिले राम (भारतीय हरित पार्टी), सम्भल से बीजेपी के  परमेश्वर लाल, फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया), मैनपुर से तेज प्रताप (मौलिक अधिकार पार्टी), एटा से बीजेपी के राजवीर सिंह, बदायूं से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के  सलीम इकबाल शेरवानी तथा आंवला से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति कश्यप शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक मुरादाबाद से 3, सम्भल से 1, फिरोजाबाद से 2, मैनपुरी से 1, एटा (कासगंज) से 2, बदायूं से 2 तथा आंवला (बरेली) से 2 तथा पीलीभीत से ...

अब तक कुल 30,20,842 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि के मामले में की गयी कार्यवाही

लखनऊ दिनांक:  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 30,20,842 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।   प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,51,375 पोस्टर्स 11,62,435 बैनर्स 5,00,334 तथा अन्य मामलों में 5,65,488 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 78,729 पोस्टर्स 2,80,691 बैनर्स 1,70,380 अन्य मामलों में 1,11,410 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,103 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 302 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुल...

मतदान के दिन एवं उससे एक दिन पूर्व एम0सी0एम0सी0 से प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही समाचार पत्र प्रकाशित करेंगे

लखनऊ दिनांक:  कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी अथवा कोई संगठन या व्यक्ति किसी भी तरह का राजनैतिक विज्ञापन मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी (डब्डब्द्ध से पहले अनुमोदित/प्रमाणित कराने के बाद ही मतदान के दिन या मतदान से एक दिन पूर्व किसी भी समाचार पत्र में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशित करा सकते हैं।    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक विज्ञापन के सम्बन्ध में प्रिन्ट मीडिया भी उस राजनैतिक विज्ञापन को तब तक प्रकाशित नहीं करेगा, जब तक वह विज्ञापन एम0सी0एम0सी0 से प्रमाणित या अनुमोदित न कराया गया हो। जिला स्तरीय राजनैतिक विज्ञापन के लिए जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी तथा राज्य स्तर पर प्रकाशित कराने के लिए राज्य स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी ही अनुमोदित करेगी। उन्होंने बताया आयोग द्वारा यह निर्णय समाचार पत्रों में पूर्व में निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाले समाचारों के प्रकाशन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मेराज उद्दीन बने यू पी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर

लखनऊ - कांग्रेस संगठन के प्रति निष्ठा एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन  नदीम जावेद पूर्व विधायक की  संस्तुति पर कंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्वी उ0प्र0 के चेयरमैन  रेहान खालिद ने डाॅ0 शहजाद आलम जनपद लखनऊ एवं  मेराज उद्दीन अहमद जनपद प्रतापगढ़ को अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोआर्डिनेटर मनोनीत किया है। 

मुरादाबाद से सपा ने बदला अपना प्रत्याशी

लखनऊ - समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी को बदल कर मुरादाबाद से डॉ  एस टी हसन के नाम की घोषणा कर दी।  मुरादाबाद से सपा ने पहले नासिर कुरैशी को टिकट दिया था। लेकिन नासिर के नाम की घोषणा होते ही पार्टी में विरोध के स्वर उठे लगे और मुरादाबाद की जनता ने भी विरोध जताया जिस कारण पार्टी को अपना निर्णय बदलना पड़ा।       डॉ  एस टी हसन  2014 का चुनाव भी मुरादाबाद से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। वह मुरादाबाद  के मेयर भी रह चुके है।   

भाजपा सत्ता दल के अहंकार में भयादोहन और प्रलोभन के बल पर कई तरह के षडयंत्र कर रही है : अखिलेश यादव

लखनऊ -समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सत्ता दल के अहंकार में भयादोहन और प्रलोभन के बल पर कई तरह के षडयंत्र कर रही है। झूठ, फरेब और साजिश के हथकंडे अपनाकर वह अब कुछ हासिल नहीं कर सकेगी क्योंकि जनता ने उसे हटाने का काम मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी के गठबंधन से भाजपा बौखला कर अलोकतांत्रिक कृत्य करने पर उतारू है। इस सबसे जनता में भाजपा की बात की साख गिर गई है।         केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की कुनीतियों से जनता में रोष व्याप्त है। समाज का प्रत्येक वर्ग बेहाल है। किसानों की समस्या का समाधान करने में भाजपा सरकार की उदासीनता जग जाहिर है। छात्रों-नौजवानों का उत्पीड़न चरम पर है। व्यापारी डरे हुए हैं। महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गयी है। जनता अब भाजपा को सबक सिखाने के इंतजार में हैं।          यादव यादव ने कहा है कि जनता सच जान गयी है। अच्छे दिनों के नाम पर धोखा देने वाली भाजपा की पराजय तय है। भाजपा की नीति और नीयत दोनों में खोट है। भाजपा ने जो वायदें किये थे व...

शिवपाल सिंह यादव के फिरोजाबाद से नामांकन दाखिल करने पर उमड़ी भीड़

  फिरोजाबाद, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने अपनी लोकसभा सीट फ़िरोज़ाबाद से आज नामांकन दाखिल किया! प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज सुबह तकरीबन 11 बजे शिकोहाबाद स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे जहाँ पार्टी नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर कर स्वागत किया। इसके बाद शिवपाल यादव शिकोहाबाद के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर शिवपाल सिंह यादव पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां प्रसपा लोहिया प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को सौंपा।   शिवपाल सिंह यादव के नामांकन में, प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव, महासचिव अशोक यादव, प्रसपा युवजन के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, पुत्रवधू राजलक्ष्मी,प्रसपा के जिला अध्यक्ष अजीम भाई,फ़िरोज़ाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख मीना राजपूत,अभिनेता अनुपम श्याम सहित हजारों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचे।   नामांकन दाखिल करने के बाद, शिवपाल सिंह यादव ने शिक...

राज्यपाल ने शुआ फातिमा पब्लिक गल्र्स इण्टर काॅलेज के वार्षिक उत्सव का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज शुआ फातिमा पब्लिक गल्र्स इण्टर काॅलेज, फैजुल्लाह गंज, लखनऊ के वार्षिक उत्सव के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए0पी0 सिंह और बेसिक शिक्षा निदेशक श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को ‘प्राइड और सोसायटी सम्मान’ से अलंकृत किया। श्री नाईक ने इस अवसर पर काॅलेज के नवनिर्मित सांइस ब्लाक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शुआ एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक प्रो0 शारिब रूदौलवी, डाॅ0 अम्मार रिज़वी, निदेशक श्री कर्रार ज़ैदी, प्रबन्धक श्री वक़ार रिज़वी, ट्रस्टी श्री आसिम रज़ा, काॅलेज की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। काॅलेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। राज्यपाल ने कहा कि उनके प्रयास से उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले सभी राज्यकीय विश्वविद्यालय पटरी पर आ गए हैं। कुलपतियों के सहयोग से समय पर प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा, परीक्षाफल घोषणा और दीक्षान्त समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। 2017-18 व 2018-19 में एक नया चित्र देखने को मिला है। वर्ष 2018-19 में सम्पन्न हुए दीक्षान्त समारोह में कुल 12,7...

अमरोहा : रेप की कोशिश में प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  अमरोहा।दुष्कर्म में नाकाम होने पर महिला को दराती से काटने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पीड़िता के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रधान पर दुष्कर्म की कोशिश तथा जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव की निवासी महिला के साथ शुक्रवार की शाम दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी। घटना के वक्त वह खेत में बरसीम काट रही थी। दुष्कर्म में नाकाम होने पर आरोपी ने महिला को उसी की दराती से बुरी तरह काट दिया था। महिला के चीखने की आवाज सुनकर लोग दौड़े तथा भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़कर पिटाई की थी। वारदात को अंजाम देने का आरोप ग्राम प्रधान पर है। पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर थाने ले गई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रात को थाने में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। महिला के बेटे की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान मदन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश व जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने इस...

अमरोहा : ईवीएम और वीवीपैट से मेडिकल छात्र छात्राओं को कराया रूबरू

अमरोहा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और मेडिकल छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि छात्र छात्राओं को मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को भी बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है। इसी क्रम में शनिवार को खुंगावली स्थित संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मेडिकल छात्र छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही वोट डालने का अभ्यास किया गया। इस मौके पर बताया गया कि लोकतंत्...

अमरोहा : वार्षिक परिणाम घोषित

अमरोहा। परीक्षा परिणाम पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे नगर के सलमान हैदर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया सफिया इकराम, सुभाना फातिमा परवीन, इंजिला जुबेर सुआलेहा,जन्नत निशा,लायबा, मोहम्मद अदनान और ऐमन नकवी ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया परीक्षा परिणाम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक एवं क्रिकेटर इकबाल हैदर नकवी ने कहा कि जो बच्चा पैसे की तंगी के कारण नहीं पढ़ पा रहा है वह उनकी सदैव मदद करने के लिए तत्पर हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही उन्नति संभव है इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ तथा अभिभावक मौजूद रहे।

अमरोहा : मतदाता सूचियों के मिलान में जुटे लेखपाल

अमरोहा।.कलेक्ट्रेट मे लेखपाल और सुपरवाइजरो द्वारा विधानसभावार तहसील स्तर पर मतदाता सूचियों का मिलान दूसरे दिन भी जारी है नाम वापसी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतदाता सूचियों का मिलान किया जा रहा है अमरोहा,नौगांवा,धनौरा और हसनपुर तहसील कर्मचारियों के द्वारा बूथ वार मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है मतदाता सूचियों को 7 प्रतियों में तैयार किया जायेगा जिसे पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व उनको सौंपा जायेगा जिससे कि पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी सुविधा पूर्वक मतदाता की पहचान कर सकें सभी तहसीलदार यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना रह जाए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि चुनाव में किसी प्रकार की भी कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

अमरोहा : पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ने लोक सभा निर्वाचन के लिए नगर में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज एसबीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज आई एम इंटर कॉलेज नगर पालिका दानिशमंदन तथा प्राथमिक विद्यालय लकड़ा में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया तथा कालेजों के प्रधानाचार्य से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर समुचित सफाई व्यवस्था होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार और संबंधित चौकी इंचार्जो को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के आसपास तथा मतदान केंद्र के अंदर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए यदि चूक होती है तो वे संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया जाए और यदि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे जिससे कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के व...

तीन दिवसीय दौरे के तीसरे और अंतिम कहा गई प्रियंका देखिए इस रिपोर्ट में

लखनऊ - अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे और अंतिम  दिन प्रियंका गाँधी अयोध्या पहुंची जहा उनको देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।  अयोध्या पहुंच कर प्रियंका गांधी  ने  हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए। .अयोध्या में आधे दर्जन कार्यक्रमों में प्रियंका गांधी ने नुक्कड़ सभाएं की ,  चौपाल किये और स्कूल में बच्चों से  मिली  जिसमें वो सीधे-सीधे अयोध्या के लोगों से रूबरू हुई और सियासी तौर पर बीजेपी को चुनौती दी।     इस यात्रा में प्रियंका गांधी ने पहले 2 दिन तक अमेठी और रायबरेली में कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की। कांग्रेस के लिए जीत की योजनाएं तय की और अब बजरंगबली के दर पर मत्था टेका।  लोकसभा चुनाव के लिए अयोध्या में कांग्रेस के बड़े नेता निर्मल खत्री चुनाव लड़ रहे हैं।  निर्मल खत्री का इलाके में बड़ा प्रभाव है और पार्टी के बुरे दौर में भी वो वोट पाते रहे हैं।  अयोध्या की लड़ाई को भी कांग्रेस त्रिकोणीय बनाने की तैयारी में है. देखना है कि प्रियंका गांधी के इस दौरे से कांग्रेस को अयोध्या में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कितनी संजी...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को ‘‘मैं भी चैकीदार’’ अभियान के तहत करेंगे सीधा संवाद

लखनऊ 29 मार्च 2019,  भारतीय जनता पार्टी ‘‘मैं भी चैकीदार’’ अभियान के तहत प्रदेश की हर लोकसभा में पहुंचेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विगत दिनों मैं भी चैकीदार अभियान की शुरूआत की और करोड़ो संख्या में जनमानस अभियान से जुड़ता चला गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो भी गरीबी, भ्र्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराईयों से लड़ रहे है वह सभी चैकीदार है। भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर शख्स चैकीदार है। प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान ने आज आंदोलन का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को शाम 5 बजे अब तक के सबसे बड़े टाउनहाॅल कार्यक्रम के जरिये देश के 500 स्थानों से जनता से सीधा संवाद करेंगे। प्रदेश में देश के प्रधानसेवक का संदेश लेकर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चैकीदार के रूप में जनता के बीच रहेगा। गरीब, मजदूर, मेहनतकश जनता मैं भी चैकीदार अभियान से जुड़कर मोदी जी से संवाद करेंगे। नामदारों का काम समाज में घृणा फैलाना और कामदारों का अपमान करना है। कामदार प्रधानमंत्री के साथ देश के सभी कामदार नामदारों को जबाव देने का काम करेंगे। 31 मार्च को सभी लोकसभा क्षेत्...

यू पी में तृणमूल कांग्रेस करेगी गटबंधन का समर्थन

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन करने और उनके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया है।       अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (उ0प्र0) के प्रदेश अध्यक्ष  नीरज राय ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल को सम्बोधित समर्थन पत्र देकर बताया है कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी के निर्देशानुसार प्रदेश पार्टी संगठन आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करेगा।        समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री ममता बनर्जी का समर्थन और सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।

कानून व्यवस्था के तहत 7,25,103 लाइसेन्सी शस्त्र जमा -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ दिनांक:  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 29,24,969 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,46,291 पोस्टर्स 11,19,481 बैनर्स 4,88,993 तथा अन्य मामलों में 5,43,306 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 76,641 पोस्टर्स 2,74,721 बैनर्स 1,66,953 अन्य मामलों में 1,08,583 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,053 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 287 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस...

राज्यपाल से नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने भेंट की

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में बैनयान ट्री स्कूल, लखनऊ के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मुख्य अध्यापिका सुश्री शमा शर्मा सहित भेंट की। बच्चों ने राज्यपाल को पुष्प भेंट किये तथा राज्यपाल ने बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनसे कविताएं भी सुनी। राज्यपाल से भेंट के पश्चात् बच्चों ने राजभवन स्थित फूलों की वाटिका सहित अन्य स्थलों का भी भ्रमण किया।   

राज्यपाल ने किया पद्म पुरस्कार से अलंकृत प्रदेश के महानुभावों का सम्मान

‘एक पत्रकार ने पूछा कि आपको नये-नये विचार एवं परम्पराओं को आगे बढ़ाने के आइडिया कौन देता है। मैंने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं देता बल्कि मैं स्वयं विचार करता हूँ। इस बात को लेकर मैंने यह विचार किया कि अब तक मेरे द्वारा ऐसे कौन-कौन से कार्य किये गये हैं जो लोगों को लगता है कि वे नयी शुरूआत हैं। जब मैंने हिसाब लगाया तो मुझे लगा कि करीब 10 ऐसे नये कार्य हैं जिन्होंने मुझे नई पहचान दी। (1) राजभवन के दरवाजे सबके लिये खुले रखना तथा सम्बोधन में महामहिम के स्थान पर माननीय शब्द का प्रयोग करना, (2) कारगिल दिवस पर बिना बुलाये लखनऊ के मध्य कमान स्थित स्मृतिका जाकर कारगिल शहीदों को आदरांजलि देना तथा परमवीर चक्र से सम्मानित प्रदेश के वीर सैनिकों के भित्ति चित्रों का निर्माण करवाना, (3) विधायक, सांसद, मंत्री एवं राज्यपाल रहते हुये अपना वार्षिक कार्यवृत्त प्रकाशित करना, (4) डाॅ0 आंबेडकर का सही नाम लिखना, (5) लोकमान्य तिलक के अजर-अमर उद्घोष ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ की 101वी जयंती का आयोजन, (6) 68 वर्ष के बाद प्रथम बार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन, (7) कुम्भ के पूर्...