राजभवन ने ऊर्जा संरक्षण हेतु ‘अर्थ आवर’ मनाया



राजभवन लखनऊ ने रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा गैर जरूरी बिजली का उपयोग न कर ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से वल्र्ड वाइल्ड लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे ‘अर्थ-आॅवर’ अभियान में सहयोग किया। 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि ऊर्जा बचत की दृष्टि से अर्थ-आॅवर का आयोजन सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इससे हमंे जहां गैर जरूरी बिजली का उपयोग न करने का संदेश मिलता तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा भी मिलता है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह यदि सामूहिक तौर पर ऊर्जा की बचत की जाये तो भी कुछ समय की बचत से ऊर्जा की अच्छी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भी एक अच्छा विकल्प है। 

उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ-आॅवर’ जागरूकता अभियान डब्लू0डब्लू0एफ0 द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सिडनी में शुरू किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुनिया के नागरिकों ने अपनी रूचि दिखाई। यह अभियान आज भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। ‘अर्थ-आॅवर’ हर वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को आयोजित किया जाता है।

टिप्पणियाँ