लखनऊ - समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी को बदल कर मुरादाबाद से डॉ एस टी हसन के नाम की घोषणा कर दी। मुरादाबाद से सपा ने पहले नासिर कुरैशी को टिकट दिया था। लेकिन नासिर के नाम की घोषणा होते ही पार्टी में विरोध के स्वर उठे लगे और मुरादाबाद की जनता ने भी विरोध जताया जिस कारण पार्टी को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
डॉ एस टी हसन 2014 का चुनाव भी मुरादाबाद से लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। वह मुरादाबाद के मेयर भी रह चुके है।
टिप्पणियाँ