अमरोहा क्या दानिश का हाई प्रोफाइल उनके और वोटरों के बीच आड़े आ रहा है ?


अमरोहा - लोकसभा चुनावो में अमरोहा सीट से बसपा ने कुंवर दानिश  अली को बसपा ने अपना प्रत्यासी बनाया है।  दानिश  हापुड़ के कुंवर महबूब अली के पोते है जो  जनता दल के पुराने नेता थे और 1977 में जनता लहर में हापुड़ के सांसद भी बने ।  जिस कारण दानिश पुराने जनता दल और मौजूदा जनता दल सेक्युलर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के करीबी हो गए जिसका फ़ायदा भी उन्हें मिला उनको दिल्ली में जनता दल का प्रवक्ता बना दिया गया और हिंदी भाषी होने के कारण कर्नाटक में कांग्रेस और जे डी सरकार बनने के वक़्त उनकी भूमिका  कांग्रेस के दिल्ली के नेताओ से समन्वय में रही जिसके चलते उनको कांग्रेस और जेडीएस गटबंधन समिति का संचालक भी बनाया गया जिसके बाद से राजनीती में दानिश का बिना चुनाव जीते ही कद बढ़ गया और  वह अपने आप को जनता दाल सेक्युलर का बड़ा नेता समझने लगे और राज्यसभा के सपने देखने लगे लेकिन जेडीएस से राज्यसभा के टिकट का भरोसा न मिलने के कारण दानिश ने पाला बदल डाला और बीसपी ज्वाइन कर ली ऐसा लोगो का कहना है।  हाई प्रोफाइल नेता की छवि होने के कारण बीसपी कोटे का टिकट  हासिल करने में इनको ज़्यादा परेशानी नहीं आई  । लेकिन अब यही हाई प्रोफाइल छवि उनके और वोटरों के बीच आड़े आ रही है मुक़ामी  लोगो के मुताबिक दानिश  जनता से संवाद स्थापित नहीं कर रहे।  लोगो का कहना है कि वह सपा बसपा और लोकदल के गठबंधन होने से अपनी जीत पक्की मान रहे है जबकि विपक्षी उन पर बाहरी और पैराशूट उमीदवार होने का आरोप लगा रहे है। जिसकी काट उनके पास अभी नहीं दिख रही है अब देखना ये है कि दानिश अली का ये हाई प्रोफाइल बैकग्राउंड उनको अमरोहा सीट के चुनाव में फ़ायदा पहुँचाता है या नुक्सान इसका पता तो 23 मई के आने वाले नतीजों में ही पता चलेगा। 


टिप्पणियाँ