पांच साल बाद रामपुर पहुंची जया प्रदा ऐसे हुआ स्वागत



रामपुर - भाजपा से रामपुर लोकसभा का टिकट मिलने के बाद जयाप्रदा आज रामपुर पहुंची जहा उनका स्वागत प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने किया। स्वागत से जयाप्रदा गद - गद दिखी रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पूरे पांच साल बाद रामपुर पहुंची थी वो भी भाजपा का टिकट मिलने के बाद। जयाप्रदा रामपुर से 2004 और 2009 में 2 बार सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी है 2014 में  अपनी स्थिति खराब देख कर वह बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ी और बुरी तरह हार गई यहाँ तक की अपनी ज़मानत भी नहीं बचा पाई जयाप्रदा को कुल 24348 वोट मिलेथे। 



       इस बार जयाप्रदा रामपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। जयाप्रदा के 25 साल के राजनीतिक इतिहास में भाजपा  उनकी पांचवी पार्टी है। इससे पहले वो टी डी पी , सपा , अमर सिंह की लोक मंच फिर राष्ट्रीय लोकदल में रह चुकी है और अब भाजपा में अपनी किस्मत आज़मा रही है। रामपुर पहुंची जयाप्रदा ने कहा की रामपुर की जनता चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान सबने उनको बहुत प्यार दिया है वह घर वापिस आयी है लेकिन उनके पास इस बात का जवाब नहीं था कि पिछले 5 सालो तक उन्होंने अपने घर वालो की सुध क्यों नहीं ली। 


 


 


 


टिप्पणियाँ