अमरोहा। कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए युवा प्रत्याशी सचिन चौधरी युवा वोटरों में अपनी पैठ बनाने में लग गए है । सचिन को उम्मीद है कि रालोद का बेस वोट जाट गठबंधन का साथ छोड़ उनके साथ आ जायेगा है तो वहीं सचिन अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे जिसका असर अल्पसंख्यक समुदाय में बढ़ते उनके क्रेज़ से देखा जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह बात विरोधी ख़ेमे की मुश्किलें बढ़ा सकती है। दरासल इस सीट पर दलित, सैनी और जाट वोटर अधिक मात्रा में हैं, जबकि मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 20 फीसदी से ऊपर है। क्यों की सचिन खुद भी जाट बिरादरी से आते है इस लिए उनको उम्मीद है की जाट वोटर उनका समर्थन करेगे। साथ ही युवा होने के कारण युवा वोटरों पर भी उनकी नज़र है। अगर सचिन का दाव जो की जाट मुस्लिम और युवा वोटरों को साधने का है चल गया तो सचिन अपने विरोधियों के लिए मुश्किल बन सकते है। दरअसल यह सीट बसपा और सपा के खाते में सिर्फ एक एक बार ही गई है बाकि 1984 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है इस कारण सचिन को उम्मीद है की इस बार वह बाज़ी मार सकते है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ