सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीम इस्माईल तंवर की जानिब से जुमा तुल विदा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन

बिसाऊ के कांग्रेस और भाजपा व अन्य दलों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने की इफ्तार पार्टी में शिरकत कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल । हिंदू मुस्लिम एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां दोनों धर्म के मानने वाले एक साथ इफ्तार करते नजर आए । सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर की टीम की जानिब से रमजान माह के आखिरी जुमे के दिन‌ रेल्वे स्टेशन के पास स्थित  होटल 5जी में रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई । इस मौके पर बिसाऊ चैयरमेन मुस्ताक खां, रामगढ़ पूर्व चैयरमेन मुजम्मिल भाटी, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अविनाश महला, नगरपालिका ईओ द्वारका प्रसाद, थानाधिकारी कमलेश कुमार,अन्तरशाह दुर्वेश‌ निसार खां पीर साहब, सीएचसी बिसाऊ प्रभारी डॉ राजेश चौधरी,  सीएचसी महनसर प्रभारी डॉ उमर खोखर, बिसाऊ वाईस चैयरमेन रामगोपाल सैनी, पार्षद इलियास, पार्षद अब्दुल गफूर, पार्षद नेमीचंद, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद युसुफ खां,पार्षद श्रवण मीणा, पार्षद साबिर, पार्षद प्रतिनिधि इरफान खां, गुलाम हुसैन पार्षद प्रतिनिधि, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब, मनोनीत...

राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी हाफिज सैयद मुकर्रम अली शाह अपने अधिकारी के कर्तव्यों को पूरा करते हुये रमजान माह मे तरावीह भी पढा रहे है।

               ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                मूलतः राजस्थान के टोंक से तालूक रखने वाले वर्तमान मे जयपुर मे स्थाई निवास करने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद मुकर्रम अली शाह ने नावा-कुचामन के उपखण्ड अधिकारी रहते हुये सरकारी सेवा का दायित्व पूरा करने के बाद दिन मे मिलने वाले अतिरिक्त समय का सदुपयोग करके पवित्र किताब कुरान-ए-पाक को कंठस्थ याद किया। उसके बाद से पीछले पांच साल से माह-ए-रमजान मे कुरान ए पाक को सुनाकर तारावीह की विशेष नमाज भी पढा रहे है।        ईरादे नेक व अज्म पक्का हो तो हर काम आसान होते चले जाते है। सैयद मुकर्रम शाह ने भी यह सब कर दिखाया। ये जब मेरे शहर सीकर मे डीआईजी स्टाम्प के पद पर पदस्थापित थे। तब चिलचिलाती धूप व चालीस-पेंतालिस पार जाते तापमान के बावजूद माह रमजान के पूरे रोजे रखना। सुबह जयपुर मे अपने घर शहरी करके सीकर आना एवं दिनभर दफ्तर मे बैठकर सरकारी काम करके शाम को कभी रास्ते मे या फ...

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सिनीयर अधिकारी सैयद मुकर्रम शाह RAS मदरसा बोर्ड राजस्थान के सचिव पद पर कार्य ग्रहण किया।

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।            हाफिज-ए-कुरान सैयद मुकर्रम अली शाह राजस्थान मे अनेक जगह उपखण्ड अधिकारी , उप महानिरीक्षक स्टाम्प, कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड , जयपुर डवलपमेंट अथोरिटी JDA मे विभिन्न पदो पर पदस्थापित रहते हुये आज मदरसा बोर्ड राजस्थान मे सचिव पद का पदभार ग्रहण किया।               दीनी व जदीद तालीम से सरोबार होने के अलावा प्रशासनिक सेवा का लम्बा अनुभव रखने वाले सैयद मुकर्रम शाह RAS के सचिव पद पर आज पदस्थापित होने से राज्य भर मे एक नई उम्मीद जगी है। सैयद मुकर्रम शाह ने उपखण्ड अधिकारी रहते हुये समय निकालकर लगन के साथ पवित्र किताब कुरान ए पाक को कंठस्थ याद किया।

अंकित सिंह बने एनएसयूआई बीबीएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के इकाई प्रभारी।

लखनऊ - एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन, एनएसयूआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया के चेयरमैन श्री आदित्य भगत व राष्ट्रीय प्रभारी श्री हर्ष बिसारिया, श्री आयुष शर्मा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई बीबीएयू के नए इकाई प्रभारी का चयन किया जिसमे ग्रामीण प्रबंध विभाग बी.बी.ए के छात्र श्री अंकित सिंह को इकाई प्रभारी नियुक्त किया। एनएसयूआई बीबीएयू केंद्रीय विश्वविद्यालय में नई इकाई के प्रभारी की नियुक्ति होने पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता व विधानपरिषद विनियम समीक्षा समिति के सभापति श्री दीपक सिंह, (एम.एल.सी) एनएसयूआई सो.मी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री आदित्य भगत, राष्ट्रीय प्रभारी श्री हर्ष बिसारिया व श्री आयुष शर्मा, NSUI के राष्ट्रीय संयोजक श्री आदित्य चौधरी ने श्री अंकित सिंह को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

शिफा क्लिनिक की ओर से रोजा इफ्तार की दावत आयोजित

हसनपुरा स्थित शिफा होम्योपैथी क्लिनिक में रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया जिसमें वक्फ बोर्ड चैयरमेन राज्यमंत्री डॉ खानू खां बुधवाली  मुख्य अतिथि रहे । स्वास्थ निदेशालय जयपुर में स्टेट कंसल्टेंट डॉ इरफान सैयद की जानिब से इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब खानूं बुधवाली, डॉ जावेद कुरेशी, एसोसिएट प्रोफ़ेसर एस.एम.एस.मेडिकल कॉलेज, डॉ शरीन प्रवीन सीनियर फिज़ियोंथेरेपिस्ट एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रिटायर्ड प्रिंसिपल अख्तर हुसैन, डॉ नईम, एडवोकेट रफीक खान,  डॉ जावेद आगीवान, इन्जीनियर शाह फैसल, इशाक किलानिया, वसीम  किलानिया, इरशाद, जमाल, अजहर, रमीज सहित काफी संख्या  में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों और स्थानीय रोजेदारों ने  शिरकत कर मुल्क में अमन और चैन की दुआ माँगी।  डॉ इरफान सैयद ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।  

ACB की बड़ी कार्रवाई, IAS (पूर्व जिला कलक्टर), RAS व उसका दलाल 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

      ।अशफाक कायमखानी। 23 April 2022 आरोपियों द्वारा की गई थी 16 लाख रुपये रिश्वत की मांग, आरोपियों की आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी जयपुर : ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अलवर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये नन्नूमल पहाड़िया आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर तथा अशोक सांखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी (आर.ए.एस.) को उनके दलाल नितिन शर्मा ( प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 5 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध रूप चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में नन्नूमल आई.ए.एस. पूर्व जिला कलक्टर, अलवर तथा अशोक सांखला सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी (आर.ए.एस.) द्वारा 16 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के सुपरवीजन में एसीबी अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सि...

पायलट का विवाह समारोह के बहाने सीकर आगमन पर भारी भीड़ व नेताओं के जमावड़े से राजनीति मे नई चर्चा को जन्म दिया।

     सीकर के सभी आठ विधायक कांग्रेस सरकार के साथ व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सीकर से।    इस अवसर पर सुभाष महरिया की उपस्थिती नये गठजोड की तरफ इशारा करती।                    ।अशफाक कायमखानी। सीकर।                 राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर राज्य की कांग्रेस गुटो मे विभक्त नजर आने से कार्यकर्ताओं के उदासीन होने के साथ पार्टी की हालत निरंतर कमजोर होती नजर आने के बावजूद सचिन पायलट के राज्य भर मे दौरे के समय नेताओं व विधायकों की संख्या चाहे कम नजर आये पर आम लोगो मे उनके प्रति आकर्षण बरकरार होना भीड़ के रूप मे देखा जाता है। जिले के सोंथालिया गावं मे खण्डेला के कांग्रेस उम्मीदवार रहे सुभाष मील के पारिवार मे आयोजित एक विवाह समारोह मे सचिन पायलट के शामिल होने के समय विधायकों के अतिरिक्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री व दिग्गज कांसेस नेता सुभाष महरिया के उपस्थित रहने की राजनीत...

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर के सामने खड़ी हुई वृंदा करात, देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात -कामरेड अमराराम

       ।अशफाक कायमखान। जयपुर।,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव अमराराम ने कहा है कि देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात बनाए जा रहे हैं तथाकथित हिंदुत्ववादियों को कानून का कोई डर नहीं है और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।शहर दर शहर दंगे कराने की कोशिशें हो रही हैं जिसकी आंच आज राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है।अमराराम ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थाई निषेधाज्ञा का आदेश दिए जाने के बावजूद गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस का भारी लवाजमा एमसीडी अधिकारियों के साथ आकर समुदाय विशेष के घरों पर बुलडोजर चलाने लगा।सूचना मिलने पर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद वृंदा करात,प्रोफ़ेसर राजीव कुंवर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंची उन्होंने न केवल अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश ही दिखाया बल्कि इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही को रुकवाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए बुलडोजर के सामने सीना तान कर खड़ी हो गई। नतीजतन अधिकारियों को कार्यवाही रोकनी पड़ी। माकपा प्रवक्ता बृजसुंदर जां...

एलपीएस डायरेक्टर हर्षित सिंह लंदन में सम्मानित

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के डायरेक्टर हर्षित सिंह को शिक्षा में नवाचार एवं तकनीकी को बढ़ावा देने  हेतु, ग्रासवेनर लंदन में 12 अप्रैल 2022 को ‘एशियावन मोस्ट इन्फ्ल्युएन्शल यंग लीडर्स अवार्ड  2021-22’ से नाइजीरिया के यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत हाईकमिश्नर सरफ टंजी इसोला और हैती के राजदूत ईवरार्ड सेंन्ट अमंद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई सांसद जैसे लॉर्ड करन बिलमोरिया, माइक वुड, बेल रिबेरो एडी, मार्क लोगन, स्टीव बेकर, सिंगर रागेश्वरी लूम्बा स्वरूप, ट्यूनेशिया के राजदूत नबील बेन खेधेर, मालडोवा की राजदूत एंजेला पोनोमेरिओव,  साउथ अफ्रीका की राजदूत नोमेटेम्बा टैम्बो एवं एलपीएस डायरेक्टर नेहा सिंह उपस्थित थीं।  

यूपी व दिल्ली के कुछ क्षेत्रो के बाद राजस्थान के टोंक मे नोनवेज (मीट) दुकान बंद रखने के आदेश। एक आदेश का विरोध तो दुसरे आदेश पर चुप्पी।

            ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             भाजपा शाशित उत्तर प्रदेश व भाजपा शाशित दिल्ली की एक नगर निगम द्वारा नवरात्रा मे मीट-मछली-मुर्गी सहित नोनवेज की दुकान-होटल बंद रखने के जारी आदेश के बाद मीडिया व  समाज के एक हिस्से द्वारा उक्त आदेशो पर एतराज जताते हुये कड़ा विरोध किया गया था। निजी जिंदगी मे दखल देने का हवाला बताते हुये यह कहा गया था कि कौन क्या खाये यह किसी सरकार या संस्थान को आदेश जारी करने का अधिकार नही है। इसके उलट कांसेस शाशित राजस्थान के टोंक शहर की नगरपरिषद द्वारा एक आदेश जारी करके कहा गया कि महावीर जयंती के अवसर पर 14-अप्रैल को मीट मछली मुर्गा यानि नोनवेज की सभी दुकाने बंद रखी जायेगी।            किसी सरकार या संस्थान को इस तरह के आदेश जारी करने का अधिकार है या नही। यह अलग मसला है। लेकिन नगरपरिषद द्वारा उक्त आदेश के बाद पुलिस ने उक्त तरह की दुकानो को बंद रखने के लिये लोगो को पाबंद किया ओर आज वो दुकाने व होटल बंद ...

विधानसभा चुनाव-23 मे सीकर जिले के नेता पुत्रों के आगे आने की उम्मीद जगी। बालेंदु-गिरीराज-महेश व अंशु 2023 के विधानसभा चुनाव मे अपने पिता की जगह चुनाव लड़ सकते है।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।             हालांकि राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव होने मे अभी पोने दो साल के करीब समय बाकी है। लेकिन नेताओं की ढलती उम्र व कमजोर होती सेहत के चलते नेता पुत्रो के मैदान मे आने की उम्मीद पहले की तरह अब आगे भी 2023 के चुनावों मे जगने लगी है।               जिले मे पूर्व मंत्री गोपाल सिंह खण्डेला के पूत्र बंशीधर बाजिया,  पूर्व मंत्री हरलाल सिंह खर्रा के पूत्र झाबरसिंह खर्रा, पूर्व मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष रहे चोधरी नारायण सिंह के पूत्र वीरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक मोहन मोदी के पूत्र सुरेश मोदी ने राजनीति मे कदम बढाकर विधायक बन चुके है। जबकि विधायक भंवरु खां के भाई हाकम अली खां विधायक बन चुके है। इसी तरह मंत्री रहे रामदेव सिंह महरिया के भतीजे सुभाष महरिया सांसद व केन्द्रीय मंत्री एव दुसरे भतीजे नंदकिशोर महरिया विधायक रह चुके है।        ...

आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील 2022 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

गोमतीनगर स्थित आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव झील 2022 के द्वितीय चरण के अंतिम दिन दिनांक 12 अप्रैल 2022 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया‌। इसके साथ ही चार दिवसीय जील 2022 का समापन हो गया। जील 2022 में शहर के 45 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबंध संस्थानों के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।   जील 2022 के अंतिम दिन आईआईएलएम परिसर में चारों ओर उत्साह, उल्लास एवं जश्न का माहौल था। छात्रों के जोश एवं उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल से ही  आईआईएलएम परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते-देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवं शोर से गूंजने लगा। जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाते थे। यह नजारा देर रात तक चलता रहा।   चार दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2022 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है। जील 2022 में भाग ले रहे विभिन्न संस्थानों के छात्रों का उत्साह देखते ह...

आई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील 2022 के द्वितीय चरण का रंगारंग आरंभ

गोमती नगर स्थित आई.आई.एल.एम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के 14 वें वार्षिकोत्सव जील 2022 का द्वितीय चरण का आरंभ दिनांक 11 अप्रैल 2022 को सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ I जील 2022 में शहर के 43 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रबंधन संस्थानों के छात्र पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं ई संस्थान के निदेशक डॉ नायला रुश्दी एवं डॉ शीतल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर जील 2022 के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया I  जील 2022 के द्वितीय चरण के प्रथम दिन आई.आई.एल.एम परिसर में चारों ओर उत्साह उल्लास एवं जश्न का माहौल था, छात्रों के जोश एवं उत्साह का हाल यह था कि प्रातः काल से ही आई.आई.एल.एम परिसर में छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था और देखते ही देखते पूरा संस्थान परिसर छात्रों के उत्साह एवं शोर से गूंजने लगा जब-जब कोई प्रतिभागी धमाकेदार प्रस्तुति देता तो दर्शकों में बैठे छात्र अपने कदमों को धड़कने से ना रोक पातेI 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव जील 2022 का प्रथम चरण खेलकूद प्रतियोगिताओं पर आधारित था तथा द्वितीय चरण शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं पर आधारित है I जील 2022 मैं भाग ले रहे...

बीबीएयू में कैंटीन खुलवाने के लिए एनएसयूआई बीबीएयू की इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

  बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वितीय वर्ष से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कैंटीन अभी भी बंद है, जिसके कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर भोजन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने बताया कि प्रशासन की तरफ़ से अब तक कैंटीन खोलने का कोई संकेत या तिथि निश्चित नहीं करी गयी है। श्री आदित्य चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई ने इस मामले को संज्ञान में लिया और बीबीएयू की एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष अमय सोनकर व इकाई के अन्य पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द कैंटीन खोलने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।  
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अच्छा बजट देने व सरकार बचाये रखने के बावजूद उनकी सरकार की छवि उजली नही हो पा रही है।                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।             राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ठीक ठाक बजट पैश करने के अलावा अनेक जनहित कारी योजनाओं को लागू करने के बावजूद उनकी व उनके दल की कार्यशैली के अतिरिक्त सत्तारूढ़ दल के अधीकांश विधायको की मनमर्जी व हठधर्मिता के कारण राज्य मे कांग्रेस पहले के मुकाबले ओर अधिक तेजी से गर्त मे जाती नजर आ रही है। जनता मे इन सब जनहितकारी योजनाओं का प्रचार करके राजनीतिक लाभ उठाने की बजाय आम कांग्रेस मेन सत्ता मे हिस्सेदारी नही मिलने व विधायकों के सामने एक तरह से मुख्यमंत्री द्वारा समर्पण करने की व्यथा गाता जरूर घूमता नजर आता है।                  मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जारही किसी भी अच्छी योजना व बजट घोषणाओं का असर धरातल प...

मुस्लिम समुदाय को जकात-फितरा-खैरात व इमदाद का गावं-शहर स्तर पर एक मुनज्जम तरीका अख्तियार करना चाहिये।

  जकात-फितरा-खैरात व इमदाद को लूटेरो से बचाना होगा।                   ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।                हालांकि माल की तादाद की शर्त अनुसार उसके एक साल उपयोग पर जकात देना जरुरी होने के बावजूद करीब करीब मुसलमान रमजान माह मे एक साल मानकर मोजूद धन पर धार्मिक निर्देश के अनुसार चालीसवां हिस्सा जकात निकालते है। वही फितरा ईद की नमाज के पहले पहले देने के आदेश की पालना करनी होती है। इमदाद अपनी हैसियत के अनुसार की व दी जाती है। इन सबका एक मुनज्जम तौर पर प्रबंधन होकर इनका जरुरतमंद लोगो तक पंहुचना आवश्यक होता है। जबकि देखने व सूनने मे आया है कि खासतौर पर रमजान माह मे लूटरे अलग अलग भेष मे आकर जकात-फितरा-खैरात व इमदाद लूटकर ले जाते है। जबकि यह उसके हकदार तक पहुंचना व पहुंचाना आवश्यक होती है। आज देखने मे आ रहा कि इससे हकदार ही इससे महरुम होते जा रहे है।                इस माम...

हाजी मोहम्मदयुसूफ - सैयद मेमोरियल लाइब्रेरी हॉल का शिलान्यास

बिसाऊ निवासी और जैसलसर नोखा स्कूल प्रिंसिपल अख्तर हुसैन सैयद ने 36 वर्षों की राजकीय सेवा के उपरान्त सेवानिवृत होने पर एक शैक्षणिक नवाचार काम की संग ए बुनियाद रखी ।  मदरसा अंजुमन अल शबाब नयी मस्जिद बिसाऊ में उन्होंने अपने वालिद साहब मरहूम हाजी मोहम्मद युसूफ सैयद की याद में #हाजीमोहम्मदयुसूफसैयदमेमोरियललाइब्रेरीहॉल की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया । संग ए बुनियाद कार्यक्रम में बिसाऊ थानाधिकारी श्रीमान कमलेश कुमार, रामगढ़ शेखावाटी के पूर्व चैयरमेन जनाब मुजम्मिल भाटी, जनाब सदीक खान चैयरमेन, पत्रकार कुंजबिहारी बिरमीवाला , इमाम साहब नई मस्जिद, और प्रिंसिपल अख्तर हुसैन मंचस्थ रहे । इमाम साहब ने तिलावते कुरआन पाक से कार्यक्रम का आगाज किया और इस्लाम में एजुकेशन का क्या महत्व है ये बताया । पार्षद सदीक खान ने कहा प्रिंसिपल अख्तर हुसैन उनके सहपाठी रहे और पूरी जिंदगी उन्होंने सादगी से बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य संवारने का काम किया है । बिसाऊ थानाधिकारी श्री कमलेश कुमार ने कहा कि रिटायरमेंट के अवसर पर लाइब्रेरी का निर्माण बहुत शानदार कदम है और इसके लिए वो बिसाऊ के भामाशाहों का आभार प्र...