बिसाऊ के कांग्रेस और भाजपा व अन्य दलों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने की इफ्तार पार्टी में शिरकत कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल । हिंदू मुस्लिम एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां दोनों धर्म के मानने वाले एक साथ इफ्तार करते नजर आए । सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर की टीम की जानिब से रमजान माह के आखिरी जुमे के दिन रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल 5जी में रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई । इस मौके पर बिसाऊ चैयरमेन मुस्ताक खां, रामगढ़ पूर्व चैयरमेन मुजम्मिल भाटी, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अविनाश महला, नगरपालिका ईओ द्वारका प्रसाद, थानाधिकारी कमलेश कुमार,अन्तरशाह दुर्वेश निसार खां पीर साहब, सीएचसी बिसाऊ प्रभारी डॉ राजेश चौधरी, सीएचसी महनसर प्रभारी डॉ उमर खोखर, बिसाऊ वाईस चैयरमेन रामगोपाल सैनी, पार्षद इलियास, पार्षद अब्दुल गफूर, पार्षद नेमीचंद, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद युसुफ खां,पार्षद श्रवण मीणा, पार्षद साबिर, पार्षद प्रतिनिधि इरफान खां, गुलाम हुसैन पार्षद प्रतिनिधि, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब, मनोनीत...