यूपी व दिल्ली के कुछ क्षेत्रो के बाद राजस्थान के टोंक मे नोनवेज (मीट) दुकान बंद रखने के आदेश। एक आदेश का विरोध तो दुसरे आदेश पर चुप्पी।


           ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।

            भाजपा शाशित उत्तर प्रदेश व भाजपा शाशित दिल्ली की एक नगर निगम द्वारा नवरात्रा मे मीट-मछली-मुर्गी सहित नोनवेज की दुकान-होटल बंद रखने के जारी आदेश के बाद मीडिया व  समाज के एक हिस्से द्वारा उक्त आदेशो पर एतराज जताते हुये कड़ा विरोध किया गया था। निजी जिंदगी मे दखल देने का हवाला बताते हुये यह कहा गया था कि कौन क्या खाये यह किसी सरकार या संस्थान को आदेश जारी करने का अधिकार नही है। इसके उलट कांसेस शाशित राजस्थान के टोंक शहर की नगरपरिषद द्वारा एक आदेश जारी करके कहा गया कि महावीर जयंती के अवसर पर 14-अप्रैल को मीट मछली मुर्गा यानि नोनवेज की सभी दुकाने बंद रखी जायेगी।
           किसी सरकार या संस्थान को इस तरह के आदेश जारी करने का अधिकार है या नही। यह अलग मसला है। लेकिन नगरपरिषद द्वारा उक्त आदेश के बाद पुलिस ने उक्त तरह की दुकानो को बंद रखने के लिये लोगो को पाबंद किया ओर आज वो दुकाने व होटल बंद भी रही बताते है।
          टोंक विधानसभा से प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांसेस की टिकट पर जीते हुये विधायक है। नगरपरिषद पर भी कांसेस बोर्ड का कब्जा है। जिसके सभापति अली अहमद है।
              कुल मिलाकर यह है कि गाजियाबाद व कुछ अन्य जगह जारी उक्त तरह के आदेश उचित नही थे तो फिर टोंक नगरपरिषद द्वारा जारी आदेश को उचित कैसे कहा जा सकता है। यानि कांग्रेस शाशित सरकार व नगर निगम/नगरपरिषद द्वारा उक्त तरह के आदेश जारी हो तो चुप्पी व गैर कांग्रेस सरकार शाशित सरकार व संस्थान आदेश जारी करे तो हाहाकार?


 

टिप्पणियाँ