एलपीएस डायरेक्टर हर्षित सिंह लंदन में सम्मानित



लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के डायरेक्टर हर्षित सिंह को शिक्षा में नवाचार एवं तकनीकी को बढ़ावा देने  हेतु, ग्रासवेनर लंदन में 12 अप्रैल 2022 को ‘एशियावन मोस्ट इन्फ्ल्युएन्शल यंग लीडर्स अवार्ड  2021-22’ से नाइजीरिया के यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत हाईकमिश्नर सरफ टंजी इसोला और हैती के राजदूत ईवरार्ड सेंन्ट अमंद द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई सांसद जैसे लॉर्ड करन बिलमोरिया, माइक वुड, बेल रिबेरो एडी, मार्क लोगन, स्टीव बेकर, सिंगर रागेश्वरी लूम्बा स्वरूप, ट्यूनेशिया के राजदूत नबील बेन खेधेर, मालडोवा की राजदूत एंजेला पोनोमेरिओव,  साउथ अफ्रीका की राजदूत नोमेटेम्बा टैम्बो एवं एलपीएस डायरेक्टर नेहा सिंह उपस्थित थीं।



 

टिप्पणियाँ