बिसाऊ के कांग्रेस और भाजपा व अन्य दलों के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी सहित निकटवर्ती क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने की इफ्तार पार्टी में शिरकत कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल ।
हिंदू मुस्लिम एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां दोनों धर्म के मानने वाले एक साथ इफ्तार करते नजर आए ।
सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर की टीम की जानिब से रमजान माह के आखिरी जुमे के दिन रेल्वे स्टेशन के पास स्थित होटल 5जी में रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई ।
इस मौके पर बिसाऊ चैयरमेन मुस्ताक खां, रामगढ़ पूर्व चैयरमेन मुजम्मिल भाटी, यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अविनाश महला, नगरपालिका ईओ द्वारका प्रसाद, थानाधिकारी कमलेश कुमार,अन्तरशाह दुर्वेश निसार खां पीर साहब, सीएचसी बिसाऊ प्रभारी डॉ राजेश चौधरी, सीएचसी महनसर प्रभारी डॉ उमर खोखर, बिसाऊ वाईस चैयरमेन रामगोपाल सैनी,
पार्षद इलियास, पार्षद अब्दुल गफूर, पार्षद नेमीचंद, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद युसुफ खां,पार्षद श्रवण मीणा, पार्षद साबिर, पार्षद प्रतिनिधि इरफान खां, गुलाम हुसैन पार्षद प्रतिनिधि,
नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अय्यूब, मनोनीत पार्षद मकसूद खां , मनोनीत पार्षद राशिद, पूर्व पार्षद कपिलेश शर्मा, सुभाष खटीक भाजपा पूर्व नगर महासचिव, एडवोकेट पवन , युवा नेता खानू खां महनसर , शफी मोहम्मद टीटी, मोहम्मद युसूफ सेक्रेटरी अंजुमन जमीअत उल कुरैश, असलम चौहान कैशियर , डॉ मुबारिक खां, डॉ नदीम मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल, पत्रकार मनोज मिश्रा, जर्नलिस्ट हनीफ, आरजे इमरान, इस्माईल डायर,याकूब मणियार, वसीम अहमद, मुंशी चौपदार आकाश झाझडिया रामगढ़ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की ।
इफ्तार पार्टी की सारी व्यवस्था टीम इस्माईल तंवर के मेम्बर्स नईम अख्तर, अब्दुल्ला कुरैशी, फरहान कुरैशी, आसिफ तंवर,नईम तंवर, इमरान तंवर, अब्दुल्ला तंवर, शोएब अख्तर,जुबैर बेहलीम, आरिफ तंवर और हारिस कुरैशी ने संभाली ।
जैसे ही मगरिब की आजान हुई सभी ने एक साथ रोजा खोला और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी ।
इस्माईल तंवर ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया ।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ