दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर के सामने खड़ी हुई वृंदा करात, देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात -कामरेड अमराराम
।अशफाक कायमखान।
जयपुर।,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य सचिव अमराराम ने कहा है कि देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात बनाए जा रहे हैं तथाकथित हिंदुत्ववादियों को कानून का कोई डर नहीं है और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।शहर दर शहर दंगे कराने की कोशिशें हो रही हैं जिसकी आंच आज राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है।अमराराम ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थाई निषेधाज्ञा का आदेश दिए जाने के बावजूद गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस का भारी लवाजमा एमसीडी अधिकारियों के साथ आकर समुदाय विशेष के घरों पर बुलडोजर चलाने लगा।सूचना मिलने पर माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद वृंदा करात,प्रोफ़ेसर राजीव कुंवर सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंची उन्होंने न केवल अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश ही दिखाया बल्कि इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही को रुकवाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए बुलडोजर के सामने सीना तान कर खड़ी हो गई। नतीजतन अधिकारियों को कार्यवाही रोकनी पड़ी।
माकपा प्रवक्ता बृजसुंदर जांगिड़ ने बताया कि हाल ही में केरल में संपन्न पार्टी के 23 वें महाअधिवेशन में देश में भाईचारा कायम करने के लिए तमाम अमन पसंद संगठनों,पार्टियों और आम लोगों की व्यापक एकता बनाने का निर्णय लिया गया है।
टिप्पणियाँ