हाजी मोहम्मदयुसूफ - सैयद मेमोरियल लाइब्रेरी हॉल का शिलान्यास


बिसाऊ निवासी और जैसलसर नोखा स्कूल प्रिंसिपल अख्तर हुसैन सैयद ने 36 वर्षों की राजकीय सेवा के उपरान्त सेवानिवृत होने पर एक शैक्षणिक नवाचार काम की संग ए बुनियाद रखी ।

 मदरसा अंजुमन अल शबाब नयी मस्जिद बिसाऊ में उन्होंने अपने वालिद साहब मरहूम हाजी मोहम्मद युसूफ सैयद की याद में #हाजीमोहम्मदयुसूफसैयदमेमोरियललाइब्रेरीहॉल की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया ।
संग ए बुनियाद कार्यक्रम में बिसाऊ थानाधिकारी श्रीमान कमलेश कुमार, रामगढ़ शेखावाटी के पूर्व चैयरमेन जनाब मुजम्मिल भाटी, जनाब सदीक खान चैयरमेन, पत्रकार कुंजबिहारी बिरमीवाला , इमाम साहब नई मस्जिद, और प्रिंसिपल अख्तर हुसैन मंचस्थ रहे ।

इमाम साहब ने तिलावते कुरआन पाक से कार्यक्रम का आगाज किया और इस्लाम में एजुकेशन का क्या महत्व है ये बताया ।
पार्षद सदीक खान ने कहा प्रिंसिपल अख्तर हुसैन उनके सहपाठी रहे और पूरी जिंदगी उन्होंने सादगी से बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य संवारने का काम किया है ।
बिसाऊ थानाधिकारी श्री कमलेश कुमार ने कहा कि रिटायरमेंट के अवसर पर लाइब्रेरी का निर्माण बहुत शानदार कदम है और इसके लिए वो बिसाऊ के भामाशाहों का आभार प्रकट करते हैं ।
पत्रकार कुंजबिहारी बिरमीवाला ने वर्तमान दौर में शिक्षा का महत्व और लाइब्रेरी की उपयोगिता के बारे में बताया ।
प्रिंसिपल अख्तर हुसैन ने कहा कि उनके वालिद साहब ने हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई और आज जहां हम लाइब्रेरी हॉल की बुनियाद रख रहे हैं इस परिसर को विकसित करने का पूरा श्रेय दो लोगों को जाता है
जो अब इस दुनिया से रूखसत हो चुके हैं एक उनके वालिद साहब और दूसरे इल्मूदीन सोलंकी जिन्हें लाला जाड़िया के नाम से जानते हैं
और उन्हीं के कामो को आगे बढ़ाने की दिशा में ये छोटे से काम की आज शुरूआत कर रहे हैं ।

इस मौके पर मंचस्थ अतिथियों सहित बड़े बुजुर्गो ने लाइब्रेरी हॉल की नींव रखी और खुशहाली की दुआ की ।

सामाजिक कार्यकर्ता इस्माईल तंवर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
 सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य  मोहम्मद फारूक , प्रधानाचार्य पवन कुमार,  मुश्ताक गौरी, जावेद सैयद, पार्षद इलियास, पार्षद अब्दुल गफूर, सदीक सोलंकी, सज्जन चौहान, दीनदयाल स्वामी, विश्वनाथ पुजारी, इस्माईल सोलंकी, शौकत अली सोलंकी ने मंचस्थ अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।
इस मौके पर मुजम्मिल खत्री, इश्तियाक बेहलीम, राहिल सैयद, इम्तियाज भाटी, इरशाद भाटी, डॉ अब्दुल कादिर, जमील सैयद, अब्दुल सत्तार खत्री, असलम खत्री सहित, लेक्चरर मोहम्मद युसूफ, सीनियर टीचर रणवीर सिंह कालेर, व्याख्याता मोहनलाल भार्गव,
गवर्मेंट स्कूल टांई, जटिया गवर्मेंट स्कूल बिसाऊ स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
संचालन वसीम अहमद सैयद ने किया ।





 

टिप्पणियाँ