बीबीएयू में कैंटीन खुलवाने के लिए एनएसयूआई बीबीएयू की इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।

 

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वितीय वर्ष से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कैंटीन अभी भी बंद है, जिसके कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर भोजन पर निर्भर रहना पड़ रहा है। एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चौधरी ने बताया कि प्रशासन की तरफ़ से अब तक कैंटीन खोलने का कोई संकेत या तिथि निश्चित नहीं करी गयी है। श्री आदित्य चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई ने इस मामले को संज्ञान में लिया और बीबीएयू की एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष अमय सोनकर व इकाई के अन्य पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द कैंटीन खोलने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।


 

टिप्पणियाँ