सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव/शिशिक्षु मेला, 117 अभ्यर्थी चयनित

 लखनऊ: 30 अगस्त, 2025 : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में टाटा मोटर्स, लखनऊ का कैम्पस ड्राइव/शिशिक्षु मेला आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य श्री राज कुमार यादव ने कम्पनी प्रतिनिधि से अधिक से अधिक युवाओं को चयनित करने की अपील की तथा चयनित अभ्यर्थियों को समय पर ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री एम० ए० खाँ ने बताया कि कैम्पस ड्राइव/शिशिक्षु मेले में कुल 255 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। कम्पनी की अर्हता के अनुसार जाँच के उपरान्त 146 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के उपरान्त 117 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कम्पनी द्वारा चयनित शिक्षु को 13,480 रूपए प्रतिमाह स्टाईपेण्ड तथा अस्थायी कामगार को 14,827 रूपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। रोजगार मेले के सफल आयोजन में श्री मकबूल कादिर, अनुदेशक, श्री ज़ेड रहमान, अनुदेशक एवं ग्रे सिम लर्निंग्स फाउंडेशन के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

  लखनऊ: 30 अगस्त, 2025  : राष्ट्रीय खेल दिवस के तत्वाधान में 30 अगस्त 2025 को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एक शानदार पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा जी रहे। उन्होंने बैडमिंटन, कैरम, बेंच प्रेस, शॉट पुट थ्रो, और टेबल टेनिस जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में एक दिवसीय योग शिविर, निबंध प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, प्रो. अजय तनेजा जी ने विद्यार्थियों को खेल और शारीरिक फिटनेस के महत्व के बारे में प्रेरित किया। निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन में जिया जाफरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. बुशरा अलवेरा, डॉ. रामदास, डॉ. हैदर मेहंदी और डॉ. आराधना अस्थाना ने कार्य किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मोहम्मद शारिक, शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना और डॉ. हसन...

जस्टिस नागरत्ना की असहमति पर सीजेआई गवई को अपना पक्ष रखना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 31 अगस्त 2025. कॉलेजियम की सदस्य जस्टिस नागरत्ना का सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति पर सवाल उठाना न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला है. इसपर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की चुप्पी भी संदेहास्पद है. इससे जनता में न्यायपालिका की छवि सरकार के दबाव में काम करने वाली संस्था की बनी गयी है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 210 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि हाईकोर्ट जजों की वरिष्ठता क्रम में 57 वें पायदान पर होने वाले पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को आखिर किस उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया इसका जवाब मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को देना चाहिए. उन्हें सिर्फ़ इस बहाने से चुप रहने का अधिकार नहीं दिया जा सकता कि कॉलेजियम का फैसला गोपनीय होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की नियक्तियों से कॉलेजियम के सरकार के दबाव में काम करने की धारणा मजबूत होती है जिससे लोगों का न्यायपालिका पर से भरोसा ख़त्म होता है.  उन्होंने कह...

सम्भल हिंसा पर इलाहबाद हाईकोर्ट को अपने अधीन न्यायिक जांच आयोग गठित करना चाहिए

  लखनऊ, 30 अगस्त 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सम्भल हिंसा पर योगी सरकार द्वारा गठित जांच रिपोर्ट में सम्भल में पिछले साल हुई हिंसा के बजाये अतीत में हुए 1947, 1953, 1958, 1962, 1976 और 1984 के दंगों का ज़िक्र होना साबित करता है कि योगी सरकार ने जांच के नाम पर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास किया है. इसलिए इलाहबाद हाईकोर्ट को पूरे घटना की अपने देखरेख में न्यायिक जांच करानी चाहिए. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मानवाधिकार संगठन एपीसीआर ने संभल दंगे के समय इलाहाबाद हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर न्यायिक जांच की माँग की थी. जिसके बाद आनन-फ़ानन में उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में एक आयोग बना दिया. जिसे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपनी थी. क्योंकि सरकार को डर था कि कहीं हाईकोर्ट न्यायिक आयोग बनवाकर सीधे अपने पास न रिपोर्ट मंगवा ले. उसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा था कि एक जांच कमेटी बन गई है तो हम दूसरी कमेटी नहीं बना सकते.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योग...

दिलकुशा महल की पहचान मिटाने के बजाये योगी जी को शुजाउदौला से सभी धर्मों का सम्मान करना सीखना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 28 अगस्त 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने फैज़ाबाद को बसाने वाले नवाब शुजा-उद-दौला की दिलकुशा कोठी की जगह 'साकेत सदन' बनाने की योगी सरकार की कोशिश को साम्प्रदायिक कुंठा से भरा फैसला बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की है. उन्होंने इसे अल्पसंख्यक वर्ग को संविधान प्रदत्त अपनी संस्कृति, इतिहास और संस्थानों के संरक्षण के अधिकार पर भी हमला बताया है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि योगी सरकार ने दिलकुशा कोठी को जर्जर बताकर उसके मरम्मत की बात की लेकिन चुपके से उसके आतंरिक संरचना को ही बदल दिया और  अब इस कोठी की जगह 'साकेत सदन' नाम से संग्रहालय बना रही है. जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और धार्मिक चीजें रखी जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार को धार्मिक संग्राहलय बनाना है तो किसी अन्य जगह भी बना सकती है. अवध के गौरवशाली इतिहास के इस प्रतीक को सिर्फ़ इसलिए मिटाकर उसकी जगह हिन्दू धार्मिक संग्रहालय बनाना कि वह मुसलमानों के इतिहास से जुड़ी है निम्न स्तर की सोच है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को यह नहीं भूलना चाहिए कि...

भाषा विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय में इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का समापन समारोह आयोजित

  लखनऊ: 25 अगस्त, 2025 : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा इंडक्शन प्रोग्राम 2025 का समापन समारोह आज विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिक्की उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री नीरज सिंह जी रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि उन्हें पेड इंटर्नशिप, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा देकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. अजय तनेजा ने अपने संबोधन में बताया कि यह तीन सप्ताह का इंडक्शन प्रोग्राम एआईसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया। उन्होंने छात्रों को खरगोश और कछुए की कहानी को नए दृष्टिकोण से सुनाते हुए यह संदेश दिया कि अपनी मूल क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करना और टीमवर्क की शक्ति को अपनाना सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मरण कराया कि आने वाले चार वर्ष केवल शैक्षणिक उन्नति के ही नहीं, ...

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने डायरिया की चपेट में आने से प्राण गंवाने वाले जानकीपुरम निवासी मृतक राजेश कौशल के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की

    लखनऊ, 25 अगस्त 2025  : पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे नंबर पर आए लखनऊ की यह स्थिति है कि आज जैसे ही मुख्य मार्ग से थोड़ा सा अंदर होते हैं गंदगी का अंबार है। बजबजाती नालियाँ सड़क तक फैली हैं और नाली के पानी और पीने के पानी में कोई फर्क नहीं रह गया है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय राय , पूर्व मंत्री ने दिनांक 24 अगस्त 2025 को डायरिया की चपेट में आने से प्राण गंवाने वाले जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल के आवास पर पत्रकारों के समक्ष कही। श्री राय ने आज सांय मृतक राजेश कौशल के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कांग्रेस पार्टी की ओर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। श्री राय ने कहा कि सिर्फ जुमलों, प्रचारों और दिखावे की है यह योगी सरकार, जबकि धरातल पर सच्चाई बहुत ही भयावह है। पूरे शहर में गंदगी का साम्राज्य है और पानी इतना दूषित है कि आए दिन लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धोने को मजबूर हैं। नगर निगम, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं, कोई का...

डीयू मोदी जी की डिग्री छुपाने के बजाये एकेडमिक उपलब्धि हासिल करता तो अच्छा रहता- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 25 अगस्त 2025 . केंद्रीय सूचना आयोग का दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की डिग्री सार्वाजनिक करने के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दिए जाने को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से हाईकोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि मोदी जी वास्तव में नॉन बायोलॉजिकल व्यक्ति हैं. जिनका जन्म से लेकर शादी और डिग्री तक सबकुछ रहस्यमयी है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी का डिग्री इतना रहस्यमयी है कि 2016 में केंद्रीय सूचना आयोग ने 1978 में बीए का एग्जाम पास करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड की जांच की अनुमति देते ही दिल्ली विश्वविद्यालय अपने इस कथित नॉन बायोलॉजिकल छात्र की डिग्री छुपाने के लिए सीधे हाई कोर्ट चला गया था. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी पिछले एक दशक से किसी एकेडमिक उपलब्धि के बजाये पीएम मोदी जी की डिग्री छुपाने के प्रयासों के लिए ही चर्चा में रहा है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि विश्वविद्यालय और न्यायालय का मोदी जी की डिग्री छुपाने में किया गया अथक...

केचुआ को एफिडेविट देकर बताना चाहिए कि 2014 और 2019 में भी उसने भाजपा को मदद की थी या नहीं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 24 अगस्त 2025. संविधान का प्रस्तावित 130 वां संशोधन संविधान के मूलभूत सिद्धांत के खिलाफ़ है जो कहता है कि अपराध साबित होने तक किसी को सज़ा नहीं दी जा सकती. ये उन विपक्षी नेताओं को डराने के लिए है जो लालच और दबाव में भाजपा में शामिल होने से इनकार करते रहे हैं. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने स्पीक अप कार्यक्रम की 209 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पिछले 11 सालों में ईडी ने 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों पर मुक़दमे किए. जिनमें से 90 प्रतिशत से भी ज़्यादा विपक्षी दलों के नेताओं और समर्थको पर किए गए. इसमें से सिर्फ़ 15-20 मामलों में ही सज़ा हुई. जबकि अधिकतर मामलों में आरोपी बनाए गए लोगों के भाजपा में शामिल होते ही मुक़दमे ठंडे बस्ते में चले गए. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को पता है कि वो कोई भी चुनाव बिना चुनाव आयोग की मदद के नहीं जीत सकते इसीलिए भाजपा ने विपक्षी सांसदों को निलंबित करके संसद में चुनाव आयुक्तों के खिलाफ़ किसी भी क़ानूनी कार्यवाई से छूट देने वाला क़ानून बना दिया था. अब इसी चुनाव आयोग के सहयोग से सत्ता में पहुंच कर वो विपक्ष के स...

आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ, ने 23 अगस्त, 2025 को अपना 20वां दीक्षांत समारोह मनाया।

  लखनऊ, :  प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान, आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, गोमती नगर, लखनऊ, ने 23 अगस्त, 2025 को अपना 20वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस अवसर पर पीजीडीएम और पीजीडीएम (वित्तीय प्रबंधन) बैच 2023-25 के स्नातक बैचों को डिप्लोमा और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह की शुरुआत मंगलाचरण और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसने कार्यक्रम को एक गरिमामयी माहौल प्रदान किया। आईआईएलएम, लखनऊ की डीन-अकादमिक डॉ0 सुचिता विश्वकर्मा ने दीक्षांत समारोह की आधिकारिक घोषणा की।   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, लखनऊ के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय निदेशक श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में पारले के क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक श्री वरुण भल्ला और आईआईएलएम विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। अपने स्वागत भाषण में, आई0आई0एल0एम0, लखनऊ के निदेशक, डॉ0 वी0 वी0 गोपाल ने सम्मानित अतिथियों, पुरस्कार विजेताओं, अभिभावकों, मीडिया प्रतिनिधियों और छात्रों का हार्दिक स्वागत किया। उन्ह...

आईटीआई लखनऊ में सैमसंग का कैम्पस ड्राइव, 22 अभ्यर्थियों का चयन

 लखनऊ: 23 अगस्त, 2025 : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्रा० लि० का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने कम्पनी के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का चयन करने की अपील की तथा चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर एम० ए० खाँ ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 29 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 22 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयन हुआ। कम्पनी द्वारा चयनित युवाओं को 13,000 रुपये प्रतिमाह स्टाईपेण्ड प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रोजगार से वंचित अभ्यर्थी आगामी 30 अगस्त 2025 को आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले को सफल बनाने में अनुदेशक मकबूल कादिर, अनुदेशक जेड रहमान तथा ग्रे सिम फाउंडेशन के स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

22 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित सम्मेलन में जुटे पर्यटन उद्योग के दिग्गज - जयवीर सिंह

 लखनऊ: 23 अगस्त, 2025 : इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आयटो) का 40वां वार्षिक सम्मेल ओडिशा के पुरी में 22 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित हो रहा है। अधिवेशन का शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। रिजुवेनेट इनबाउंड /2030 थीम पर आधारित इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के स्टॉल का उद्घाटन ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने किया। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 40वें आयटो वार्षिक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अपने विविध पर्यटन आकर्षणों को प्रदर्शित किया। यूपी पर्यटन के स्टॉल पर श्भारत की इत्र नगरीश् कन्नौज, स्पिरिचुअल ट्रायंगल (अयोध्या-काशी-प्रयागराज) और दीपोत्सव से लेकर रंगोत्सव तक के भव्य वार्षिक आयोजनों की झलक प्रस्तुत की गई। आयोजन में देशभर से 1,000 प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी और ट्रैवल मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन को इस मंच से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ...

वोटर अधिकार यात्रा की आंधी में एनडीए सरकार का उड़ना तय- शाहनवाज़ आलम

  सासाराम, 17 अगस्त 2025. राहुल गांधी के नेतृत्व में आज से शुरू हो रही इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार में सत्ता परिवर्तन का माहौल बनना तय है. राहुल गांधी को सुनने उमड़ी लाखों की भीड़ ने साबित कर दिया कि बिहार वोट चोरी करने वाली भाजपा नीत एनडीए सरकार को उखाड़ फेकने के लिए तैयार है. इस यात्रा का असर देश व्यापी होगा. इसकी आंधी में भाजपा, आरएसएस, नितीश कुमार और चुनाव आयोग के गठबंधन का उड़ना तय है.  ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 208 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आरएसएस शुरू से ही सिर्फ़ अमीर लोगों, सवर्णों और सामतों को वोट का अधिकार देने की समर्थक और दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और आदिवासियों को वोट का अधिकार दिए जाने की विरोधी रही है. वहीं हेडगेवार और सावरकर ने मुसलमानों के मताधिकार का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग इन्हीं तबकों से मताधिकार छीनने के लिए मतदाता सूची से उनके नामों को गायब कर रहा है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि बिहार का एसआईआर ...

79 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

    लखनऊ, 15 अगस्त 2025 : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं ध्वज गीत गाया गया तथा समापन राष्ट्रगान एवं दो नारे के साथ आजाद हिन्द जिंदाबाद एवं कौमी नारा वंदे मातरम के नारों के साथ किया गया। ध्वजवाहक की भूमिका में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय जी की उपस्थिति रही। इसके पूर्व कार्यालय प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।   स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता चाचा अमीर हैदर, डॉ0 लालती देवी...

स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया ध्वजारोहण

  स्वतंत्रता दिवस- 2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया ध्वजारोहण  राजीव कृष्णा , पुलिस महानिदेशक , उ 0 प्र 0 द्वारा आज दिनांक 15.08.2025 को तिलक मार्ग , स्थित कैम्प कार्यालय , लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी गयीं।               तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक , उ 0 प्र 0 महोदय द्वारा पुलिस मुख्यालय गोमती नगर विस्तार के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  पुलिस महानिदेशक , उ 0 प्र 0 द्वारा उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा गया कि:-    मेरे प्यारे साथियों , भारत हमारी मातृभूमि , भावभूमि और आत्मा है।इसके हर अंश में बलिदान की आभा है और भविष्य की आकांक्षा है और पुलिस उसकी अडिग प्रहरी है।   आज , स्वतंत्रता दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर मैं भारत और भारतीयता को अपना सर्वस्व मानने वाले हर नागरिक को , लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को जीवन का धर्म मानने वाले हर भारत-भक्त को , और उत्तर प्...

राज्यपाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

  लखनऊ : 15 अगस्त 2025 :       उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।           राज्यपाल जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपरा का एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पर्व है, जो श्रद्धा, भक्ति एवं अध्यात्म की अनुपम छटा से अभिभूत करता है। यह दिव्य पर्व जनमानस में धर्म, सत्य, न्याय और करुणा के प्रति आस्था को सुदृढ़ करता है।           उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन आदर्श आचरण, नीति और कर्म का अनुपम उदाहरण है। उनका गीता में दिया गया उपदेश “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” आज भी उतना ही प्रासंगिक, प्रेरणादायी और मार्गदर्शक है, जितना वह सहस्रों वर्ष पूर्व था।          राज्यपाल जी ने आशा व्यक्त की कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह शुभ अवसर प्रदेशवासियों के जीवन में नवीन ऊर्जा, प्रेम, आपसी सद्भाव एवं सामाजिक समरसता का संचार करेगा ...

इज़राइली राजदूत भारत और प्रियंका गांधी से माफ़ी मांगे, सरकार उन्हें वापस भेजे- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 15 अगस्त 2025.   फिलिस्तीन में किए जा रहे जनसंहार की निंदा करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ़ इज़रायली राजदूत रेवेन आजर द्वारा की गयी टिप्पणी को भारतीय भावनाओं पर हमला बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने सरकार से इज़राइली राजदूत को वापस भेज देने की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी इज़राइली राज्य द्वारा फिलिस्तीनी अवाम के जनसंहार का सडक से लेकर संसद तक लगातार विरोध करने वाली पूरे दक्षिण एशिया की सबसे सशक्त आवाज़ हैं. उनके इस विरोध की जड़े भारतीय संस्कृति और स्वतंत्रता आंदोलन की उस महान विरासत में हैं जो हमेशा अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ़ न्याय और शांति के पक्ष में खड़ा रहता है. इसलिए इज़राइली राजदूत ने प्रियंका गांधी पर नहीं हमारे भारतीय मूल्यों पर नकारात्मक टिप्पणी की है जिसके बाद मोदी सरकार को उन्हें वापस भेज देना चाहिए. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इज़राइली राजदूत शायद यह भूल गए कि प्रियंका गांधी के रगों में उस आयरन लेडी इंदिरा गांधी का खून बहता है जिन्होंने इज़राइल के आक...

स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

   लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  राष्ट्रीय तिरंगे का ध्वजारोहण लखनऊ पब्लिक स्कूल के जनरल मैनेजर श्री हर्षित सिंह द्वारा किया गया।  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत 'यह जो देश है तेरा ..., झुकना पाऊं भले मिट जाऊंगा मैं..., आजादी के लिए नस-नस में बहे तू वतन....'  आदि की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने सभी को रोमांचित कर दिया।  इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के जनरल मैनेजर श्री हर्षित सिंह ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो और कर्तव्यों को उत्कृष्टता के साथ निर्वाहन करने का आवाहन किया।    प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।  समारोह के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।

12वीं बार शुक्रवार को मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

  वह ऐतिहासिक दिन जब भारत देश अंग्रेजी हुकुमत से आजाद हुआ था, वह शुक्रवार का दिन था। आज से ठीक 78 वर्षों बाद आज जब हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। इस बार भी शुक्रवार का ही दिन पड़ा रहा है। आजादी के बाद यह अवसर पहली बार ही नहीं आया है l इस वर्ष 2025 में भी हम सभी भारतवासी इस आजादी के राष्ट्रीय महापर्व को शुक्रवार के ही दिन 12वीं बार मना रहे हैं। इस सदी में यह अवसर चौथी बार आया है। इससे पूर्व इसी सदी में यह दिन 2003, 2008 और 2014 में भी आया था। अगली बार यही शुक्रवार का दिन आजादी के महापर्व पर 2031 में 6 वर्षों बाद पुनः आएगा। इन वर्षों के अतिरिक्त आगामी 2036, 2042, 2053, 2059, 2064, 2070, 2081, 2087, 2092 और 2098 वर्षों में भी यही शुक्रवार का दिन आजादी के इस महापर्व पर पुनः आयेगा। इस सदी में कुल 15 बार ऐसा अवसर बनेगा। विगत सदी में यह अवसर क्रमशः 1952, 1958, 1969, 1975, 1980, 1986 तथा 1997 वर्षों में कुल आठ बार आया था।  कैलेंडर संबंधी ऐसी ही रोचक जानकारियो को हमेशा की तरह साझा करने वाले लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर-खीरी के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने अपनी स्...

झुंझुनूं में बोले शिवराज सिंह- ‘किसान भाइयों… शिकायत हो तो मामा के घर आ जाना’

       । अशफाक कायमखानी। झुंझुनू-राजस्थान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां हवाई पट्टी पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। इससे पूर्व कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री को बाजरे की बालियों से बने खास बुके देकर स्वागत किया गया। झुंझुनूं से देशभर के किसानों के खातों में भी यह राशि ट्रांसफर की गई, जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिल सकेगी। समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी वितरित किए गए। राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक कुल 148 लाख पात्र पॉलिसीधारक किसानों को 3,912.53 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है।  इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक राजेंद्र भामु, राजेंद्र राठौड़, ह...

मोदी जी अवैध पीएम, राष्ट्रपति मांगें इस्तीफ़ा- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 10 अगस्त 2025. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की चोरी पकड़ लिए जाने के बाद यह तय हो गया है कि भाजपा 2024 का चुनाव बुरी तरह हारी थी. नरेंद्र मोदी वोटों की चोरी कर के पीएम बने हैं. इसलिए वे एक अवैध पीएम हैं. जिनका पद पर बने रहना लोकतंत्र में यकीन करने वाले प्रत्येक भारतीय को अपमानित करने जैसा है. राष्ट्रपति उनसे इस्तीफ़ा न मांग कर हर भारतीय का अपमान कर रहे हैं.  ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार के सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 207 वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अमित शाह और मोदी जिस धांधली और वोटों की चोरी से 50 साल तक शासन करने का दावा करते थे उसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पकड़ लिया है. अब यह साबित हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा डेढ़ सौ के अंदर सिमट गयी थी और उसे चुनाव आयोग ने वोटों की चोरी से किसी तरह 240 के पास पहुँचाया था. जबकि कांग्रेस 160 से ज़्यादा सीटें जीत चुकी थी और इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बना रहा था. इसलिए नरेन्द्र मोदी अवैध प्रधानमंत्री हैं.  ...