सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

79 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।


 

 लखनऊ, 15 अगस्त 2025 : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं ध्वज गीत गाया गया तथा समापन राष्ट्रगान एवं दो नारे के साथ आजाद हिन्द जिंदाबाद एवं कौमी नारा वंदे मातरम के नारों के साथ किया गया। ध्वजवाहक की भूमिका में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय जी की उपस्थिति रही। इसके पूर्व कार्यालय प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता चाचा अमीर हैदर, डॉ0 लालती देवी, श्री सुरेन्द्र शुक्ला, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री शिव नारायण पाल जी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री श्री के0पी0 सिंह, श्री अनिल शर्मा, श्री अनंत राम उपाध्याय, श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, श्री कृष्ण कुमार शुक्ला एवं श्री रमेश चन्द्र बाजपेई जी को भी सम्मानित किया गया।

झंडारोहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के उपरांत अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय जी ने देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों को देश सेवा का संकल्प लेने का अहवाहन किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 वह ऐतिहासिक दिन था जब हमारे देश ने वर्षों की गुलामी से आजादी प्राप्त की थी, जिसके लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह चन्द्रशेख आजाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद सहित सैकड़ों ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें यह आजादी दिलाई थी।

आज देश एक बार फिर उसी दौर से गुजर रहा है जहां देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का कुचक्र रचा जा रहा है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हमें हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमें जननायक श्री राहुल गांधी जी जैसे योद्धा का नेतृत्व मिला है जो लगातार इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करना है और एक सशक्त, समृद्ध और समरस राष्ट्र बनाने के लिए कार्य करना होगा। युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। मैं आज युवाओं से अहवाहन करता हूँ कि वह आगे आएं अपने कर्तव्यों को समझें और देश के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

श्री अजय राय ने कहा कि आइए, आज इस स्वंतत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। हम जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर भारत को आगे बढ़ाएंगे और देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। जय हिंद! जय भारत!

आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायकगण सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, केशवचंद्र यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, नितिन शर्मा, डॉ0 जियाराम वर्मा, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, कै0 वंशीधर मिश्रा, सुशील तिवारी सोनू पंडित, सतीश बिन्द, लक्ष्मीकांत यादव, दीपक शिवहरे, डॉ0 हिलाल अहमद नकवी, डॉ0 उमाशंकर पाण्डेय, पुष्पेन्द्र सिंह, अंशू अवस्थी, सचिन रावत, संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, डॉ0 सुधा मिश्रा, शुचि विश्वास, अनुसुइया शर्मा, डॉ0 रिचा शर्मा, मेहताब जायसी, आर.पी. सिंह, शहाना सिद्दीकी, विभा त्रिपाठी, डॉ0 आजाद बेग, डॉ0 अमित कुमार राय, प्रमोद सिंह, आसिफ रिज़वी रिंकू, संजय शर्मा, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, संजय दीक्षित, अरशद आज़मी, हनीफ खान, अनीस अंसारी, नितांत सिंह, शीला मिश्रा, आर.एस. तिवारी, संजीव सिंह, आलेख कुमार, अनिल शुक्ला, कनिष्का रफेल, बबीता आर्या, शमसुल हसन उमरा, चौधरी सलमान कादिर, कुलदीप चौधरी, रजनीश यादव आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...