उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने डायरिया की चपेट में आने से प्राण गंवाने वाले जानकीपुरम निवासी मृतक राजेश कौशल के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
लखनऊ, 25 अगस्त 2025 : पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में
तीसरे नंबर पर आए लखनऊ की यह स्थिति है कि आज जैसे ही मुख्य मार्ग से थोड़ा
सा अंदर होते हैं गंदगी का अंबार है। बजबजाती नालियाँ सड़क तक फैली हैं और
नाली के पानी और पीने के पानी में कोई फर्क नहीं रह गया है। उक्त बातें
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय , पूर्व मंत्री ने
दिनांक 24 अगस्त 2025 को डायरिया की चपेट में आने से प्राण गंवाने वाले
जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल के आवास पर पत्रकारों के समक्ष कही।
श्री
राय ने आज सांय मृतक राजेश कौशल के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर
संवेदना व्यक्त की एवं वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कांग्रेस पार्टी की ओर
हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
श्री राय ने कहा कि सिर्फ जुमलों,
प्रचारों और दिखावे की है यह योगी सरकार, जबकि धरातल पर सच्चाई बहुत ही
भयावह है। पूरे शहर में गंदगी का साम्राज्य है और पानी इतना दूषित है कि आए
दिन लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धोने को मजबूर हैं। नगर
निगम, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं, कोई काम नहीं हो
रहा है सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है और बिल बन जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ