लखनऊ : 15 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। राज्यपाल जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपरा का एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पर्व है, जो श्रद्धा, भक्ति एवं अध्यात्म की अनुपम छटा से अभिभूत करता है। यह दिव्य पर्व जनमानस में धर्म, सत्य, न्याय और करुणा के प्रति आस्था को सुदृढ़ करता है।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन आदर्श आचरण, नीति और कर्म का अनुपम उदाहरण है। उनका गीता में दिया गया उपदेश “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” आज भी उतना ही प्रासंगिक, प्रेरणादायी और मार्गदर्शक है, जितना वह सहस्रों वर्ष पूर्व था।
राज्यपाल जी ने आशा व्यक्त की कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह शुभ अवसर प्रदेशवासियों के जीवन में नवीन ऊर्जा, प्रेम, आपसी सद्भाव एवं सामाजिक समरसता का संचार करेगा तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
टिप्पणियाँ