। अशफाक कायमखानी।
झुंझुनू-राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
यहां हवाई पट्टी पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि
जारी की। इससे पूर्व कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री को बाजरे
की बालियों से बने खास बुके देकर स्वागत किया गया।
झुंझुनूं
से देशभर के किसानों के खातों में भी यह राशि ट्रांसफर की गई, जिससे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी वितरित
किए गए। राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना के अंतर्गत अब तक कुल 148 लाख पात्र पॉलिसीधारक किसानों को
3,912.53 करोड़ रुपए के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है।
इस
कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रभारी मंत्री अविनाश
गहलोत, राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक
राजेंद्र भामु, राजेंद्र राठौड़, हर्षिनी कुल्हरी, प्रेमसिंह बाजोर, सुभाष
महरिया, विक्रम झाखल, संतोष अहलावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ