सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हेट स्पीच रोकने के लिए योगी सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं किये, सुप्रीम कोर्ट को किया गुमराह- शाहनवाज़ आलम

    लखनऊ, 30 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने हेट स्पीच और मॉब लिंचिंग की रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा हर ज़िले में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश पर योगी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि  उत्तर प्रदेश में इस निर्देश का पालन हुआ है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तहसीन पूनावाला मामले में 2018 में ही गाइडलाइन जारी किया गया था कि राज्य हर ज़िले में पुलिस कप्तान की हैसियत के अधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी बनाएगा जो हर महीने एक बार बैठक कर हेट स्पीच और मॉब लिंचिंग की घटनाओं और प्रवित्तियों पर विचार विमर्श कर कार्यवाई करेगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल हलफनामे में भी उत्तर प्रदेश को उन राज्यों की सूची में रखा है जिसने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश को पूरा कर लिया है। शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी ज़ि...

मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर हटाने से पहले योगी सरकार को गुजरात हाई कोर्ट का फैसला पढ़ लेना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

* योगी जी ने पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के बजाए लाउड स्पीकर और हलाल का टैग चेक करने में लगा दिया है * लखनऊ, 29 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले इसलिए बुलंद हो गए हैं कि पुलिस का काम अब अपराधियों को पकड़ने के बजाए जनरल स्टोरों पर बिकने वाले सामानों पर लगा हलाल का लोगो चेक करना और मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर उतारना हो गया है। उन्होंने योगी सरकार से गुजरात हाई कोर्ट के उस फैसले को भी पढ़ने की मांग की जिसमें उसने मस्जिदों पर से लाउड स्पीकर हटाने की मांग को खारिज कर दिया है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति के पास इतना समय नहीं हो सकता कि वो छोटे छोटे मुद्दों को राजनीति का विषय बना दे। सबसे बड़े राज्य में क़ानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। महिलाएं देर शाम को घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। ऐसे में योगी जी को पुलिस पेट्रोलिंग और चुस्त दुरुस्त करने की चिंता करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने पूरी पुपिस फोर्स ही हलाल का मार्क और मस्जिदों से ला...

जिस सिख क़ौम में भगत सिंह पैदा होते हैं वो अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगने वालों के साथ नहीं जा सकती- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 28 नवम्बर 2023। मुख्यमन्त्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इतिहास को तोड़ मरोड़ कर  प्रस्तुत नहीं करना चाहिए। तथ्यों की जानकारी न होने पर अफसरों से पूछने में झिझक नहीं होनी चाहिए। योगी जी को गुरु गोविंद सिंह जी पर बोलने से पहले उनका इतिहास जान लेना चाहिए था इससे उनके पद की गरिमा नहीं गिरती। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मुख्यमन्त्री द्वारा सिख गुरु गोविंद सिंह को मुग़ल विरोधी बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी जी को जानना चाहिए कि गुरु गोविंद सिंह जी ने 1682 से 1707 तक कुल 21 युद्ध लड़े जिनमें से सिर्फ़ तीन मुगलों के खिलाफ़ थे और बाकी 18 हिंदू राजाओं के खिलाफ़ थे। यह सारे युद्ध भी राजनीतिक युद्ध थे जिसमें सभी सेनाओं में सभी धर्मों के सैनिक थे।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी मुगलों के खिलाफ़ सिखों में नफ़रत भरकर राजनीतिक लाभ उठाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। गुरु नानक देव जी के साथ बचपन से मृत्यु तक रहने वाले भाई मर्दाना मुसलमान थे। इसलिए सिखो...

फ़र्ज़ी डिग्री मामले में हाई कोर्ट से नोटिस होने के बाद केशव मौर्या को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

* निष्पक्ष जाँच को प्रभावित कर सकते हैं उप मुख्यमंत्री, इसलिए योगी उन्हें हटाएं * लखनऊ, 27 नवम्बर 2023। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की डिग्री फ़र्ज़ी होने पर दायर याचिका पर उन्हें नोटिस भेजे जाने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने उनसे इस्तीफे की मांग की है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चूंकि आरोपी रसूखदार व्यक्ति है और उप मुख्यमंत्री होने के कारण जाँच को प्रभावित कर सकता है इसलिए उसके पद पर बने रहते सही से विवेचना नहीं हो सकती। इसलिए योगी सरकार को चाहिए कि जाँच पूरी होने तक केशव प्रसाद मौर्या को पद से हटा दें।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग को   अपनी शैक्षिक योग्यता में हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा जारी प्रथम, द्वितीया आदि की डिग्री लगाई है।  जोकि प्रदेश सरकार या किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त नहीं है। इन्हीं डिग्रियों के आधार पर उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन से पेट्रोल पंप भी प्राप्त किया है। इस अपराध में दोषी सिद्ध होने पर उन्हें तीन साल तक की...

सरकार बताए कि सरस्वती शिशु मंदिरों में संविधान दिवस पर संविधान को बचाने का संकल्प क्यों नहीं लिया गया- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 27 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि संविधान दिवस के दिन मदरसों में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ कर संविधान बचाने का संकल्प छात्रों ने लिया लेकिन आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों में संविधान की प्रस्तावना नहीं पढ़ी गयी। जो आरएसएस के संविधान विरोधी चरित्र को उजागर करता है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदीर स्कूलों में संविधान दिवस पर संविधान को बचाने का संकल्प नहीं दिलवाया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 26 नवम्बर 1949 को बाबा साहब द्वारा राष्ट्रपति को संविधान सौंपे जाने के चौथे दिन ही आरएसएस ने अपने मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लेख प्रकाशित कर सबको समानता का अधिकार देने वाले संविधान का विरोध करते हुए इसकी जगह मनु स्मृती लागू करने की बात कही थी। बाजपेयी सरकार में भी आरएसएस ने संविधान को बदलने की कोशिश की थी। लेकिन भारी विरोध के कारण उसे बैकफुट पर आना पड़ गया था। अब मोदी सरकार फिर से संविधान में से समानता, बराबरी, समाजवादी और स...

भाजपा ने जिस तरह का नफ़रती समाज बनाया है उसके परिणाम आने लगे हैं- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 25 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने प्रयागराज के लारैब कांड को भाजपा सरकार द्वारा समाज में फैलाए जा रहे नफ़रती माहौल का परिणाम बताया है। इसकी तुलना उन्होंने 31 जुलाई को चलती ट्रेन में रेलवे कर्मचारी चेतन सिंह द्वारा की गयी 3 मुस्लिम यात्रियों की हत्या से की है जिसमें हत्यारे ने योगी, मोदी और हिंदू राष्ट्र के समर्थन में भाषण भी दिया था।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इंजिनियरिंग के छात्र को 2 दिनों पहले बस में धार्मिक द्वेष वाली टिप्पणियों से अपमानित किया गया था। इसलिए जाँच में यह पहलू ज़रूर शामिल किया जाना चाहिए कि बस और कॉलेज में छात्रों के बीच किस तरह की बहस होती है। उनमें किस पार्टी, नेता, विचारधारा और न्यूज़ चैनल को पसंद करने वाले लोग ज़्यादा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को क़ानून-व्यवस्था की नज़र से देखने के बजाए सामाजिक नज़रिए से देखने की ज़रूरत है क्योंकि भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफ़रत न्यूज़ चैनलों के माध्यम से परिवारों और उनसे उनके बच्चों तक ...

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी ने कोलोसियम 2023 का किया उद्घाटन

  लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एस.पी. सिंह के नेतृत्व में  6वीं इंटर स्कूल स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप कोलोसियम 2023 का शुभारम्भ गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्टेडियम में किया गया । चैंपियनशिप का उदघाटन  उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (आईपीएस), संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और सूर्यपाल गंगवार (आईएएस), जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ द्वारा, कान्ति सिंह (पूर्व एमएलसी), निदेशक नेहा सिंह, उप निदेशक मीना टांगड़ी, प्रधानाचार्या  भारती गोसाईं, अनीता चौधरी, मीना तिवारी, सुनंदा माथुर, ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. रितु सिंह, वी.के. शर्मा (सी आई), योगेश कुमार गुप्ता (परीक्षा नियंत्रक), शिक्षकों और मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में किया गया ।  .   संयुक्त पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी दोनों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें संबोधित करते हुए आत्मविश्वास, टीम वर्क और सामाजिक संज्ञानात्मक विकास को बढ़ाने पर जोर दिया । उद्घाटन समारोह के बाद तीन दिन तक जलती रहने वाली मशाल  को प्रज्वलित किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न स्...

जयन्ती पर याद की गयीं असम की पूर्व कांग्रेसी मुख्यमन्त्री सैयदा अनवरा तैमूर

लखनऊ, 24 नवम्बर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चाय की दुकानों पर 20 से 26 नवम्बर तक चलाया जा रहा संविधान पर चर्चा अभियान आज 5 वें दिन भी जारी रहा। इस अभियान मोदी सरकार द्वारा संविधान को बदलने की मंशा पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि इंदिरा गाँधी की सरकार ने 1976 में संविधान में 42 वां संशोधन करते हुए प्रस्तावना में समाजवादी और सेकुलर शब्द जोड़ दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में कहा है कि प्रस्तावना में संसद भी कोई बदलाव नहीं कर सकती। लेकिन भाजपा सरकार इसे बदलने की साज़िश रच रही है। इसके तहत भाजपा के दो सांसदों ने राज्यसभा में निजी मेंबर बिल भी पेश किया है। अगर यह शब्द हट गये तो अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के सारे अधिकार खत्म हो जायेंगे। वहीं समाजवादी शब्द हटते ही सारी सार्वजनिक संपत्ति अदानी और अम्बानी जी को मोदी जी गिफ्ट कर देंगे।  उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर यानी संविधान दिवस तक चलने वाले इस अ...

25 नवंबर को प्रदेश में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता करेंगे मतदान.

  *जयपुर:* राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवम्बर को मतदान होगा। जिलों में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केन्द्रों पर 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 के युवा मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी।  *6,287 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी* उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 6,287 ...

शेखावाटी मे राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव मे दाव पर।

             ।अशफाक कायमखानी। सीकर।             शेखावाटी के अनेक दिग्गज राजनीतिक घराने के बेटे-बेटियां व रिस्तेदार विधानसभा चुनाव मे किस्मत अजमा रहे है। जिनमे ओला-महरिया-मोदी व चोधरी नारायण सिंह सहित अनेक परिवार की दुसरी पीढी 2023 के विधानसभा चुनावी दंगल मे उतरकर अपने परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा को आगे बढाने की कोशिश करते नजर आ रहे है।                  केन्द्र व राज्य सरकार मे मंत्री व लोकसभा विधानसभा के अनेक दफा सदस्य रहने वाले शीशराम ओला के पूत्र विजेंदर ओला  कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर  झूंझुनू विधानसभा क्षेत्र से व सात दफा विधायक व मंत्री रहे रामदेव सिंह महरिया के भतीजे सुभाष महरिया लक्ष्मनगढ से भाजपा उम्मीदवार है। सात दफा विधायक व मंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष रहे चोधरी नारायण सिंह के पूत्र वीरेंद्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दांतारामगढ़ से चुनावी मैदान मे है। विजेंद्र ओला वर्तमान मे मंत्री व वीरेन्द्र सिंह विधायक है। सुभाष महरिया केंद्र मे मं...

दांतारामगढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह भाजपा उम्मीदवार गजानंद पर भारी पड़ रहे है।

                  ।अशफाक कायमखानी। दांतारामगढ़-सीकर।                  सीकर जिले की दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सात दफा कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चोधरी नारायण सिंह के चुनाव जीतने के साथ साथ उन्होंने अभी तक भाजपा का खाता तक यहां नही खुलने दिया है। जबकि चोधरी नारायण सिंह का क्षेत्र मे एकछत्र दबदबा कायम रहने के चलते 2018 के चुनाव मे उनके पूत्र वीरेंद्र सिंह ने भी यहां से चुनाव जीतकर वर्तमान कांग्रेस सरकार मे क्षेत्र मे रिकॉर्ड तोड़ विकास करवा कर एवं हरदम मतदाताओं को उपलब्ध रहने से मतदाताओं पर खासा प्रभाव जमाया है। क्षेत्र के अनेक गाव व कस्बे मे दौरा करने के बाद वीरेंद्र सिंह भाजपा उम्मीदवार गजानंद पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे है। माकपा उम्मीदवार कामरेड अमरा राम के सिमटते दायरे ने वीरेन्द्र सिंह की जीत का अंतर पहले के सैंकडो के मुकाबले हजारों मे कर सकता है।                            कुल 2 लाख 83 हजार 795 मतदाताओं वाले दा...

एक देश एक चुनाव पर कोविंद जी का बयान भाजपा की मंशा को उजागर करता है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 21 नवम्बर 2023।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बयान कि अगर देश में एक चुनाव होता है तो उस पार्टी को लाभ होगा जो केंद्र में सत्ता में है, मोदी सरकार की असली मंशा को सामने ला दिया है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को मोदी सरकार ने देश में एक चुनाव कराने के लिए बनाई गई कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। रामनाथ कोविंद ने कल रायबरेली में मीडिया से यह बात कही थी। कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पूरे देश में एक ही साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव कराने की योजना पर कांग्रेस ने यही संदेह व्यक्त किया था कि इससे केंद्र और राज्यों के बीच का संघीय संबंध बिखर जाएगा और राज्य केंद्र के अधीन होने लगेंगे। यह स्थिति आगे चल कर केंद्रीय सत्ता के सर्व शक्तिशाली होते जाने में तब्दील हो जाएगी। वहीं यह बहुदलीय ढांचे को भी कमज़ोर करके देश में दो दलीय व्यवस्था के लिए रास्ता खोल देगा जो भारतीय लोकतंत्र के लिए घातक होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने ख़ुद अपने बयान से कांग्रेस के इस संदेह को स...

सीकर जिले की फतेहपुर विधानसभा मे भाजपा व धोद विधानसभा मे कांग्रेस तीसरे नम्बर के लिये संघर्ष कर रही है।

                ।अशफाक कायमखानी। सीकर।           जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र मे से छ पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों मे सीधा मुकाबला हो रहा है। जबकि फतेहपुर मे भाजपा व धोद मे कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे नम्बर के लिये संघर्ष करते नजर आ रहे हैः जबकि वर्तमान मे दोनो जगह कांग्रेस के विधायक है।                  फतेहपुर मे वर्तमान विधायक हाकम खान कांग्रेस  उम्मीदवार है। जबकि उनका पूर्व विधायक व जेजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर महरिया से सीधा मुकाबला है। भाजपा उम्मीदवार श्रवण चोधरी के पिछड़ जाने के चलते उनका निर्दलीय उम्मीदवार मधुसूदन भिण्डा के मध्य तीसरे नम्बर के लिये कड़ा संघर्ष होगा।                इसी तरह धोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोवर्धन वर्मा से माकपा उम्मीदवार पूर्व विधायक कामरेड पेमाराम से सीधा मुकाबला होगा। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश दानोदिया व रालोपा उम्मीदवार महेश मोरदिया के मध्य तीसरे नम्बर के लिये मुकाबला हो रहा...

शेखावाटी मे कांग्रेस का पलड़ा भारी रह सकता है। - राजेन्द्र राठौड़ व गोविंद डोटासरा चुनाव हार सकते है।

              ।अशफाक कायमखानी। सीकर।           ..2018 के विधानसभा चुनाव मे शेखावाटी की कुल इक्कीस सीट मे से तीन भाजपा एक बसपा व एक निर्दलीय उम्मीदवार को छोड़कर बाकी सोलह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारो ने जीत दर्ज की थी। 2018 के मुकाबले 2023 के चुनाव मे कांग्रेस की कम व भाजपा की सीट बढ सकती है।                        उम्मीदवारों की घोषणा के समय कांग्रेस की स्थिति कमजोर मानी जा रही थी। लेकिन धीरे धीरे कांग्रेस ने अपनी स्थिति मे सुधार किया है। जबकि भाजपा के नेता राजेन्द्र राठौड़ तारानगर से व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा लक्ष्मनगढ से चुनाव हार रहे है।                         पीछले विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने रतनगढ़, चूरु व सुरजगढ़ की सीट एवं बसपा ने उदयपुरवाटी सीट जीती थी। खण्डेला से निर्दलीय महादेव सिंह ने चुनाव जीता है। सीकर की आठ सीटो मे से भाजपा ने एक भी सीट नही जीती थी। पर अब समीकरण बदले बदले नजर ...

इंदिरा गाँधी ने प्रस्तावना में सेकुलर और समाजवादी शब्द जोड़कर देश की एकता को मजबूत किया था- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 19 नवम्बर 2023। इंदिरा गाँधी ने 42 वां संविधान संशोधन करके प्रस्तावना में समाजवादी और सेकुलर शब्द जोड़ कर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाया था। भाजपा सरकार इन दोनों शब्दों को संविधान से हटाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इन शब्दों की रक्षा करना आज देश के हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।  ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की 106 छठवीं जयंती पर साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 123 वीं कड़ी में कहीं।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में अब्दुर्रहमान अंतुले, राजस्थान में बरकतुल्लाह खान, बिहार में अब्दुल गफूर, असम में सैयदा अनवरा तैमूर और पॉण्डीचेरी में हसन फ़ारुक को मुख्यमन्त्री बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को सत्ता में उचित हिस्सेदारी दी थी। वहीं भूमिहीन दलितों को ज़मीन के पट्टे देकर उन्होंने समाज को बदल दिया। इस क्रम में उन्होंने 35 लाख भूमिहीन परिवारों को घर बनाकर दिया और 70 लाख बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। जिसमें अधिकतर दलित और पिछड़े समुदाय के लोग थे।...

हलाल पर बहस कराकर योगी जी मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं - शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, 18 नवम्बर 2023। हलाल सर्टिफिकेशन को मुद्दा बनाकर योगी जी मुख्य मंत्री पद से हटाए जाने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं।  उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है जिससे वो अखबारों में छप भी सकें। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कही।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी सूचना है कि योगी जी जिन सीटों पर प्रचार करने गए थे उन सीटों पर भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है। भाजपा का उपरी नेतृत्व भी उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था संभाल पाने में उनकी विफलता से नाराज़ है और उनको बदलने का पूरा मन बना चुका है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए योगी जी हलाल का मुद्दा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हलाल का सर्टीफिकेट देने वाली कंपनियां आतंकवादियों को पैसा देती हैं तब तो इससे योगी जी के शासन पर ही सवाल उठ जाता है क्योंकि उनका दावा था कि उनकी सरकार में आतंकवादियों की कमर टूट गयी है।  उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि राजधानी तक में पुलिस अधिकारियों को अपराधी दिवाली के दिन घर में घुस कर गोली मार दे रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है ...

कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में अल्लामा शिब्ली नोमानी की पुण्यतिथि मनाई गई

  लखनऊ, 17 नवम्बर 2023। कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में अल्लामा शिब्ली नोमानी साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं मौलाना के व्यक्तित्व और विचार पर एक गोष्ठी का आयोजन  अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में किया गया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय जी ने कहा कि आज ऐसे समय में जब तत्कालीन सरकार हमारे पूर्वजों के इतिहास मिटाने पर तुली हुई है, हम एक विद्वान और इतिहासकार को याद करके के संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस देश महानुभावो के दिखाए हुए रास्ते पर चलती रहेगी जिस प्रकार से मालवीय जी ने विश्वविद्यालय का निर्माण किया इस प्रकार अल्लामा शिब्ली ने कई शैक्षिक संस्थान का निर्माण किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर उमैर मंजर ने कहा अल्लामा शिबली का जन्म 1857 में आजमगढ़ में हुआ उन्होंने साहित्य, इतिहास, भाषा, शिक्षा, और समाज के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया है आज उनको याद करना ही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मौलाना जावेद अख्तर ने कहा अल्लामा शिब्ली उर्दू फारसी, ...

सीजेआई चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस ने भेजा उन्हें ज्ञापन

    लखनऊ, 17 नवम्बर 2023। प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के मद्रास हाई कोर्ट में विवादित जज विक्टोरिया गौरी की नियुक्ति पर उसे उचित ठहराते हुए की गयी टिप्पणी को न्यायपालिका की निष्पक्षता पर आम लोगों में बढ़ते संदेह को और पुख्ता करने वाला और सुप्रीम कोर्ट के ही पुराने फैसलों का उल्लंघन बताते हुए उन्हें हर ज़िले से ज्ञापन भेजा है। गौरतलब है कि मद्रास हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने विक्टोरिया गौरी को फरवरी में मद्रास हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने पर रोक लगाने के लिए  वकील के बतौर सोशल मीडिया पर अतीत में दिए गए उनके मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ़ हेट स्पीच के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में प्रतिवेदन दिया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। पिछले दिनों जस्टिस चंद्रचूड़ से हावर्ड लॉ स्कूल में बातचीत के दौरान लोगों ने इस नियुक्ति पर चिंता ज़ाहिर की थी। जिसपर उन्होंने कहा था कि वकील के रूप में रखे गए विचारों के आधार पर जजशिप पर आपत्ति नहीं जताई जा सकती है। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस...

15 नवंबर से शुरू होगी होम वोटिंग:राजस्थान में 64,700 वोटर्स के घर जाएगी पोलिंग पार्टियां; बैलेट पेपर के जरिए वोट डालेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग

*जयपुर* राजस्थान में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए शुरू की होम वोटिंग की सुविधा 15 नवंबर से शुरू होगी। दो चरणों में चलने वाली इस प्रक्रिया को 7 दिन में पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाएगी। हालांकि वोट वही मतदाता डाल सकेंगे, जिसने 20 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच चुनाव आयोग को फार्म 12-डी भरकर दिए थे। दरअसल, केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और बुजुर्ग, दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक घर-घर 12-डी फार्म बांटकर भरवाए गए। इनमें से जिन वोटर्स से 12-डी फार्म भरकर दिए हैं। उनकी संख्या पूरे प्रदेश में करीब 64 हजार 700 है। जयपुर जिले की स्थिति देखें तो 19 विधानसभा क्षेत्रों में 902 दिव्यांग वोटर्स ने 12-डी फॉर्म भरकर होम वोटिंग की सुविधा लेने की इच्छा जताई है। जबकि 6328 बुजुर्ग वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। वोटिंग के लिए ध्यान रखने वाली बात ये है कि टीम निर्धारित...

2024 में कांग्रेस की सरकार बनने पर मौलाना आज़ाद फेलोशिप फिर शुरू किया जाएगा- शाहनवाज़ आलम

  मौलाना आज़ाद जयन्ती पर मदरसा शिक्षकों को अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सम्मानित किया लखनऊ, 11 नवम्बर 2023। महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 135 वीं जयन्ती पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में 25 शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बताया कि मौलाना आज़ाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे इसलिए हर ज़िले में 25 मदरसा शिक्षकों को उनके घर जाकर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसपर मौलाना आज़ाद की तस्वीर के साथ ही राहुल गाँधी, मल्लीकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी की तस्वीर है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के छात्र- छात्राओं के लिए मनमोहन सिंह सरकार द्वारा शुरू किए गए मौलाना आज़ाद फेलोशिप को मोदी सरकार द्वारा बन्द कर दिए जाने को राष्ट्र निर्माण में मौलाना आजाद की भूमिका  को मिटाने की नाकाम कोशिश बताया। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद मौलाना आज़ाद फेलोशिप को दुबारा शुरू किया जाएगा।

राजस्थान में बागी किस पार्टी का कितना गणित बिगाड़ेंगे : कांग्रेस-भाजपा से 45 बागी मैदान में; गहलोत भी अपने करीबी को नहीं मना पाए..!!

जयपुर:- प्रदेश में नाम वापसी के बाद अब उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के तमाम प्रयासों के बावजूद ज्यादातर जगहों पर बागी उम्मीदवारों को मनाने में सफलता नहीं मिली। प्रदेश में नाम वापसी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के 40 से ज्यादा बागी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से ज्यादातर निर्दलीय हैं, कुछ को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी-आजाद समाजवाद पार्टी गठबंधन ने टिकट दिए हैं। ▪25 सीटों पर बीजेपी के बागी तो 20 सीटों पर कांग्रेस के बागी चुनाव लड़ रहे हैं। बागियों के हिसाब से बाड़मेर की शिव सीट सबसे हॉट सीट है जहां कांग्रेस का एक और बीजेपी के दो बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी के बागी जालमसिंह रावलोत शिव सीट से और तरुण राय कागा आरएलपी एससपी गठबंधन के टिकट पर लड़ रहे हैं। ▪जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी कुछ बागियों को टिकट दिए हैं। बागियों ने कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। सीएम के नजदीकी नेता सुनील परिहार भी बागी हो गए हैं। ▪राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस के मौजूदा विधायक जौहरीलाल मीणा टिकट कटने के बाद बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।

  लखनऊ पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने पजामा पार्टी, मिकी-माउस रेस, बैलेंसिंग रेस, बटरफ्लाई रेस, जोकर रेस, फ्लावर रेस मे पूर्ण उल्लास के साथ भाग लिया। श्रेष्ठ, आस्था, युग, आरोही, आदर्श, मृत्युंजय, प्रखर, आरोही आदि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी विंग के बच्चों में ज़िग-जाग रेस, क्राउन रेस, बैलून रेस, म्यूजिक रेस आदि प्रतियोगिताओं मे बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया। आर्यन सिंह, आराध्या वर्मा, हरमन सिंह, श्रीजी मोहन, दृष्टि यादव, प्रज्ञा वर्मा आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीता । जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में लॉन्ग जंप, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस, जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।    जूनियर वर्ग में प्रमुख छात्र निशात, प्रियदर्शी, ख्याति, पार्थ, उत्कर्ष, अनन्या, रितेश तथा सीनियर वर्ग में श्वेता पटेल, अविशाह, कशिश, देवांश, विशेष, आयुष्मान, अनमोलप्रीत आदि ने उत्कर्ष...

योगी जी को रामपुर और सीतापुर के मुस्लिम नवाबों से सीखना चाहिए जिन्होंने इन शहरों का नाम कभी नहीं बदला- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 8 नवम्बर 2023। प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की कोशिश को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने देश के साझे इतिहास और संस्कृति पर हमला बताते हुए इसे देश को भावनात्मक आधार पर खंडित करने का प्रयास बताया है।  कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अंग्रेज़ भी चाहते थे कि हिंदू महासभा और आरएसएस अलीगढ़ समेत मुस्लिम नामों वाले शहरों के नाम बदलने का अभियान चलाएं ताकि देश में सांप्रदायिक विभाजन बढ़े। आज योगी आदित्यनाथ सरकार अलीगढ़ का नाम बदलकर अंग्रेज़ों के उसी सपने को पूरा करना चाहती है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि रामपुर और सीतापुर के नवाब हमेशा से मुस्लिम ही रहे लेकिन उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के नाम पर बसे इन दोनों शहरों के नामों को बदलने की बात कभी सोची भी नहीं। योगी आदित्यनाथ को इन मुस्लिम नवाबों से शासन चलाने की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जैसा विविधताओं से भरा देश आपसी सौहार्द, इतिहास और संस्कृति की साझी विरासत के सम्मान से ही क़ायम रह सकता है और इतने सालों तक उसके बने रहने की बुनियाद भी ...

नदवा के नाजिम मौलाना सैयद बिलाल हसनी नदवी से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने की मुलाकात

  लखनऊ, 7 नवम्बर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय ने आज दारुल उलूम नदवातुल उलमा के चांसलर हजरत मौलाना सैयद बिलाल हसनी नदवी और नायाब नाजिम मौलाना जाफर हसनी नदवी से देश के मौजूदा हालात और सामाजिक व सियासी मुद्दे पर मुलाकात कर लंबी बातचीत की। मौलाना बिलाल हसनी नदवी जी ने गर्मजोशी से स्वागत किया,  राहुल गांधी  के भारत जोड़ो यात्रा और नफरत की सियासत के खिलाफ राहुल गांधी जी की कोशिशों की सराहना की। मौलाना हसनी ने अपनी बातचीत में मुल्क में अमन, आपसी भाईचारा और कौमी यकजहती को बनाए रखने पर जोर दिया मौलाना ने अपनी बातचीत में कहा कि सभी सियासी पार्टियों की जिम्मेदारी है कि वे गरीब कमजोर अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों की हिफाजत करें। उनके मुद्दों पर लोकतान्त्रिक तरीके से लड़ाई लड़ें। पूरे देशभर में फ़ैल रही नफरत के खिलाफ हम सबको मिलकर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने मौलाना से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मुल्क व प्रदेश की साझी विरासत को बचाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से प्...

1857 के नायक बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में आखिरी मुग़ल बादशाह को किया याद लखनऊ, 7 नवम्बर 2023। 1857 के महान विद्रोह के नायक आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।  अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में बताया कि आज अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर 1857 के विद्रोह में उनकी भूमिका को याद किया गया। उन्होंने कहा कि 1857 की उपनिवेशवाद विरोधी संघर्ष में देश के हर तबके और वर्ग के लोग शामिल थे। बहादुर शाह ज़फ़र के बच्चों तक का सर काट कर अंग्रेज़ों ने उनके सामने पेश किया था लेकिन बहादुर शाह ज़फ़र के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी। 1857 के विद्रोह से निकले साझी विरासत के मूल्यों की बुनियाद पर ही आज़ादी की लड़ाई देश के लोगों ने लडी। आज यही मूल्य खतरे में हैं जिन्हें बचाना देश के हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है।...

संविधान और लोकतंत्र सिर्फ़ कांग्रेस ही बचा सकती है- अजय राय

लखनऊ, 6 नवम्बर 2023। पुराने लखनऊ के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सरकार डेंगू से निपटने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। नालियाँ बजबजा रही हैं। फोग्गिंग तक नहीं करवाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है। ये बातें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से स्थानीय लोगों ने छोटे इमामबाड़ा स्थित चाय की दुकान पर 'चाय के साथ कांग्रेस की बात' कार्यक्रम में बतायीं। कांग्रेस अध्यक्ष लोगों की समस्याएं सुनने आज यहाँ आए थे।  वहीं स्थानीय लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष से यह भी बताया कि वो लोग अब कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते हैं क्योंकि जिस छेत्रिय पार्टी को लोग अब तक वोट देते रहे वो उनके साथ सीएए- एनआरसी विरोधी आंदोलन के पुलिसिया दमन के खिलाफ़ कभी खड़ी नहीं हुई। उस समय भी प्रियंका गाँधी ही लखनऊ की सड़कों पर उतरीं।  कांग्रेस अध्यक्ष श्री राय ने लोगों से संविधान और लोकतंत्र बचाने के इस संघर्ष में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने लोगों को आश्वसन दिया कि फोग्गिंग और साफ सफाई के मुद्दे पर पार्टी आवाज़ उठायेगी। इस दौरान पूर्...

चाय की दुकानों पर चर्चा होगी राहुल और प्रियंका गाँधी के संघर्ष की- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 5 नवम्बर 2023। चाय की दुकानों पर कांग्रेस के पक्ष में लोग बात करने लगे हैं। इसे और संगठित करने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस कल 6 नवम्बर से मौलाना आज़ाद जयन्ती 11 नवम्बर तक चाय की दुकानों पर कांग्रेस के संघर्ष पर बात करेगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 121 वीं कड़ी में कहीं।  उन्होंने बताया कि इस अभियान में लोगों को बताया जाएगा कि सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन के पुलिस दमन में मारे गए लोगों के साथ सिर्फ राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ही खड़ी हुईं। दूसरे दलों के नेता उनके साथ खड़े नहीं हुए। यहाँ तक कि दूसरे दलों के मुस्लिम नेताओं के उत्पीड़न पर भी कांग्रेस ही मुखर होकर आवाज़ उठा रही है। उनकी अपनी पार्टियां भी उनसे दूरी बना चुकी हैं। इस अभियान में यह भी बताया जाएगा भाजपा सरकार संविधान की प्रस्तावना में इंदिरा गाँधी जी द्वारा जोड़े गए समाजवादी और सेकुलर शब्द को हटाना चाहती है। इस साज़िश को सिर्फ़ कांग्रेस ही नाकाम कर सकती है। इसमें छेत्रिय दलों की कोई भी भूमिका नहीं हो सकती। इसलिए संविधान बचाने के लिए ...

संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया जिले के संवेदनशील मतदान केदो का निरीक्षण

        ।अशफाक कायमखानी। सीकर, 2 नवम्बर।   संभागीय आयुक्त सीकर डॉ मोहनलाल यादव व जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी, आईजी सत्येन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने संयुक्त रूप से  गुरूवार को खंडेला और श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 संवेदनशील मतदान केद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मौजूद व आसपास रहने वाले नागरिकों से बातचीत भी की। मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की जानकारी ली। इन संवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला  निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को खंडेला एवं श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्र कांवट,  पटवारी का बास, सोंथलिया, जालपाली, मऊ, अजीतगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओं को जांचा, जिसमे आधारभूत सुविधाएं, होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाता, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी से शत—प्रतिशत मत...

आई0 आई0 एल0 एम0 एकेडमी आॅॅफ हायर लर्निग में डांडिया नाइट का आयोजन

  गोमती नगर स्थित आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, लखनऊ में दिनांक 04 नवम्बर 2023 को समाज सेवा गतिविधियों के लिये फंड रेज करने के उद्देश्य से ‘‘डांडिया नाइट’’ का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। कार्यक्रम के प्रति छात्रों में विशेष उत्साह था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की डीन - एकेडेमिक्स, डा0 शीतल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत के साथ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को त्योहारों के मौसम का आनंद लेने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रमों का शुरू से अंत तक आयोजन करना सिखाना एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक तथा प्रेरित कराना है।  इसमें आईआईएलएम संकाय, स्टाफ सदस्यों, पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों सहित 300 से अधिक प्रतिभागी थे।  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये छात्र विभिन्न पारंपरिक परिधानों मे संस्थान परिसर मे जमा हुए थे। जैसे-जैसे शाम रात्रि में बदल रही थी, वैसे-वैसे छात्रों का उत्साह आसमान छू रहा था। छात्रों ने डांडिया की हर धुन पर जम कर डांस किया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य संयोजक प...